Posts

Showing posts from April, 2020

कांग्रेस अध्यक्ष के सवालों का जवाब देने से मना कर बीजेपी ने लोकतंत्र का अपमान किया है:-प्रेम शंकर द्विवेदी प्रवक्ता कांग्रेस

Image
बस्ती से अनिल शुक्ल्ला् की रिपोर्ट । भारतीय रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के 50 करीबियों को बैंक चोरों की लिस्ट में डाल दिया है। राहुल गांधी ने ऐसे 50 लोगों के नाम संसद में उजागर करने की मांग किया है। वित्तमंत्री ने ये सच उजागर करने से मना कर दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा देश की सवा सौ करोड़ जनता इस सच को जानना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष के सवालों का जवाब देने से मना करना लोकतंत्र का अपमान है। इससे यह जाहिर हुआ है कि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार सच पर परदा डालने का प्रयास कर रही है। दरअसल देश के बैंकों ने 50 बड़े विलफुल डिफाल्टर्स का 68,607 करोड़ रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया है। मतलब अब बैंक यह मान चुके हैं कि ये कर्ज वापस नहीं मिलने वाले हैं। इनमें भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भी शामिल है। कांग्रेस नेता ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार भगोड़ों के साथ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग वैश्विक महामारी से परेशान हैं। वायरस पूरे देश में कहर बरपा रहा है। सामाजिंक संगठन गरीब और मध्यमवर्गीय तबके...

ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार महिला के पैसे को बस्ती पुलिस ने कराया वापस

Image
बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट । साइबर सेल बस्ती द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित महिला के 53 हजार 4 सौ रुपया बैंक खाता में वापस कराया गया। जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र के महुआ कला गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के सम्मुख बैंक खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रुपये निकालने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी क्राइम/ हरैया शिव प्रताप  सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल बस्ती के प्रभारी उप निरीक्षक कमला कान्त शुक्ला, का0 धीरेंद्र कुमार यादव, का0 मोहन यादव, का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी साइबर सेल बस्ती को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके अथक प्रयास से ऑनलाइन धोखाधड़ी से निकाली गयी धनराशि 53 हजार 4 सौ रुपया राजेन्द्र प्रसाद के बैंक खाते में वापस कराया गया। रुपया वापस आने से राजेन्द्र प्रसाद द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल, बस्ती को धन्यवाद दिया है।

योगी राज में सच लिखने की सजा,, मुकदमा झेल रहे हैं पत्रकार 

Image
रिपोर्ट अनिल शुक्ला बस्ती। गो आश्रय स्थलों की व्यवस्था उजागर करने वाले दो पत्रकारों के खिलाफ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अश्वनी कुमार तिवारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिन दो पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वे गोरखपुर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में भानपुर व रूधौली प्रतिनिधि हैं। मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार हेमन्त पाण्डेय और धर्मेन्द्र पाण्डेय विगत दिनों परसा लंगड़ा, कमदा (सल्टौवा), मैलानी उर्फ हिंदूनगर, लोढ़वा (रामनगर) स्थित गो आश्रय स्थल पहुंचे।  यहां उन्होने जो देखा उसे सीडीओ के वर्जन के साथ अक्षरशः प्रकाशित किया। महकमे में गो आश्रय स्थलों की लचर व्यवस्था और शासन से मिल रहे बंजट के दुरूपयोग की खबरें इससे पहने भी कई बार छपी हैं। बेजुबानों के हक पर डाका डालने की बात न तो नई है और न ही चौकाने वाली। जनपद में बेजुआनों के इलाज की व्यवस्थायें लचर हैं। कहीं अस्पताल के लिये भवन नही है तो कहीं डाक्टर नही हैं। जहां दोनो हैं वहां डाक्टर पशुओं के इलाज के लिये जाते ही नहीं। नतीजा ये है कि पशुपालकों को निजी चिकित्सकों से इलाज करना पड़ता है, इसके लिये वे मोटी रकम भी चु...

शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय- प्रमुख सचिव

Image
कंट्रोल रूम सक्रियता से काम कर रहा है- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन रिपोर्ट अनिल शुक्ला बस्ती । कोरोना वायरस के लाकडाउन की अवधि में शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र का प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा तथा आईजी विजय भूषण ने निरीक्षण किया। उन्होने यहाॅ पर शिकायतों के प्राप्त करने तथा उसके निस्तारण की प्रक्रिया को समझा। उन्होने निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कंट्रोल रूम सक्रियता से काम कर रहा है। इसमें विगत एक माह में कुल 1495 शिकायते प्राप्त हुयी है, जिसमें 1480 का निस्तारण कर लोगों को राहत पहुॅचायी गयी है। उन्होने बताया कि डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार प्रथम तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी इसके नोडल अधिकारी नामित है। यह कंट्रोल रूम दिन-रात 24 घण्टे सक्रिय रहता है। इसमें आईजीआरएस का 1070, आपदा का 1076 तथा 1077 नम्बर पर काल करके शिकायते दर्ज करायी जा सकती है। इसके अलावा 05542-245725 पर फोन करके शिकायत/समस्या दर्ज करायी जा सकती है। इसके अलावा 941...

थाना नगर पुलिस द्वारा पाँच हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

Image
रिपोर्ट-अनिल शुक्ला बस्ती । बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह  के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक नगर श् संजयनाथ तिवारी के कुशल निर्देशन में नगर पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  5000 रु0 के पुरस्कार घोषित मु0अ0सं0 9/20 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम,11 पशु क्रूरता अधिनियम, 279,427 IPC थाना नगर जनपद बस्ती के फरार चल रहे अभियुक्त उदय भान वर्मा पुत्र शिवप्यारे वर्मा निवासी पुरे नक्छेद थाना नगर कोतवाली जनपद सुल्तानपुर को दि0 30.04.2020 दिन में गोटवा पुल के पास  से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम:-*.उ0नि0 दुर्गेश कुमार .का0 अभिषेक यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।

बनकटी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने जरूरतमंदों में बांटे राशन व जरूरी सामग्री

Image
सपा के बनकटी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह जरूरतमंदों का राशन व रोजमर्रा के जरूरतों की अन्य वस्तुयें वितरित की रिपोर्ट-अनिल शुक्ला बस्ती।लॉकडाउन  के पहले दिन से ही युवा समाजसेवी एवं बनकटी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह जरूरतमंदों का राशन व रोजमर्रा के जरूरतों की अन्य वस्तुयें बांट रहे हैं।  आज उन्होने वाल्टरगंज के भिरिया में करीब 200 परिवारों को राहत किट प्रदान किया। उन्होने जरूरतमंद परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। और कहा किसी कीमत पर भूखा नही सोने देंगे। उन्होने बताया यह सिलसिला जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक जारी रहेगा। यह उनकी दृढ इच्छा शक्ति ही है कि अब तक हजारों परिवारों की मुश्किलें आसान कर चुके हैं। अमित सिंह ने मीडिया को बताया कि वे अनेकों परिवारों के निकट जाकर उनकी परेशानियां देख चुके हैं, सरकारी व निजी स्तर से ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन यह पर्याप्त नही है। ऐसे में सक्षम लोगों को आगे आकर अपने हिस्से की जिम्मेदारी संभालने की जरूरत है। दीपक सिंह, अंकित सिंह राना, अंशुल यादव, विकास त्रिपाठी, आशु यादव, अभिषेक सिंह, अनिल यादव, चंदन सि...

गन्ना बेचने के बाद भी भुगतान नहीं,किसानों ने आत्म दाह की धमकी दी

Image
रिपोर्ट -अनिल शुक्ला बस्ती। मुण्डेरवा की शुगर कारपोरेशन मिल अभी तक नवंबर दिसंबर में खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों को नहीं किया है ।यहां के क्षेत्रीय किसान ऊंचे गांव निवासी विशंभर पांडे ,गौरी शंकर पांडे ,हरिशंकर पांडे, रेनू ,दिलीप कुमार ,सरोजा ,नीतू ,सोनी ,चंद्रभान पांडे ,दुर्गा प्रसाद चौधरी ,मझाउवा निवासी धर्मात्मा शुक्ला पड़री निवासी संतोष राय ,अष्टभुजा पांडे ,दिनेश राय, हरकेश आदि पीड़ित किसानों ने बताया है।कि उन्होंने अपना गन्ना शुगर मिल मुण्डेरवा को नवंबर और दिसंबर में ही बेच दिया है ।लेकिन अभी तक मिल गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं की है। गन्ना किसानों ने मिल के जनरल मैनेजर पर आरोप लगाया है ।कि जांच के नाम पर किसानों का पैसा जी एम हड़पना चाह रहे हैं।किसानों ने कहा कि गन्ना आपूर्ति के पहले सट्टा बनाते समय जांच किये होते, तो हम लोगों को कोई आपत्ति नही होती।हम लोग दूसरी फसलें उगा कर अन्यान्य ब्यवस्था कर लेते।अब जब बटाई, हुण्डी आदि से फसल तैयार कर नगद भुगतान के लिए मिल को दे दिया ।तो भुगतान के नाम पर जीएम जांच करवा रहे हैं। पीड़ित किसानों ने दिया आत्मदाह की नोटिस:-- अपने भुगतान के लिए जी...

फसल बीमा कंपनी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज़, प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान की भरपाई न करने का लगा आरोप

Image
बस्ती  । जनपद में प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान हुई गेहूं की फसल का सर्वे कर किसानों को फसल बीमा का लाभ न दिये जाने के मामले में बीमा कम्पनी के खिलाफ कोतवाली बस्ती में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है ।     जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अति वृष्टि , ओला वृष्टि और तेज हवाओं आदि के कारण गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत शासनादेश के अनुसार बीमा कम्पनी के सर्वेयर द्वारा दस कैलेंडर दिवस में क्षति का आंकलन कर फसल का लाभ दिया जाना था । इसमें बीमित कृषक के खेत स्तर फसल के उत्पादन लागत में हुए व्यय के अनुरूप क्षति का आंकलन करते हुए किसानों को उसकी भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति दिया जाना था । इसके बाद पन्द्रह कैलेण्डर दिवस के भीतर आपदा की स्थिति तक फसल के उत्पादन लागत में हुए व्यय के अनुरूप बीमित कृषको को क्षतिपूर्ति दी जानी चाहिए थी । इस सम्बन्ध में बीमा कम्पनी ने प्रशासन को कोई सूचना और विवरण उपलब्ध नहीं कराया है । यहां तक कि कम्पनी ने भुगतान के सम्बन्ध में भी प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी है । कृषकों को फसल बीमा योजना का लाभ दिये...

बॉलिवुड अभिनेता ऋषि कपूर मुम्बई के एक अस्पताल में निधन,अमिताभ ने कहा मैं टूट गया

Image
मुम्बई । भारतीय फ़िल्म इन्डस्ट्रीज के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का बीती रात निधन हो गया है. बताया जाता है कि खराब स्वास्थ्य के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं. कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि के निधन की खबर को कंफर्म किया है. बता दें, ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था. उनके भाई रणधीर ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी.

यूपी सहित कई राज्यों के एजेंसी मालिकों ने खुद ही खरीद लिए हजारों Bs4 वाहन !

Image
गोरखपुर.।  कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) घोषित है. ऐसे में किराना और मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद हैं. इसका असर व्यवसाय पर भी पड़ा है. बहुत सारी कंपनियां और दुकानदार घाटे में चल रहे हैं, क्योंकि दुकानें बंद होने के चलते माल की बिक्री नहीं हो रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एजेंसी के मालिकों ने  शोरूम में खड़े हजारों बीएस- 4 वाहन (BS-4 vehicle) अपने फर्म, कर्मचारी और करीबीयों के नाम पर ही खरीद डाले. इन वाहनों में बीएस-4 बाइक की संख्या सबसे ज्यादा है. कहा जा रहा है कि एक-एक नाम पर 10 से 15 बीएस- 4 वाहन खरीदे गए हैं. दैनिक हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, गोरखपुर में 20 एजेंसी मालिकों ने 2000 हजार से ज्यादा वाहन खुद ही खरीदे हैं. बिहार में डिलरों ने करीब 400 वाहनों का अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन कराया है जानकारी के मुताबिक, ऐसा सिर्फ गोरखपुर में ही एजेंसी मालिकों ने नहीं किया है. बल्कि कानपुर और वाराणसी सहित अन्य जिलों में भी ऐसे मामले सामने आए हैं. खबर है कि गोरख...

राष्ट्रपति और पीएम को अनफॉलो का अमेरिका ने दिया ये जवाब

Image
पीएम मोदी को अनफॉलो करने पर व्हाइट हाउस का जवाब राष्ट्रपति के दौरे पर फॉलो किए जाते हैं अकाउंट, ये रूटीन: व्हाइट हाउस जिस वक्त दुनिया की महाशक्ति अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है और संकट के बीच भारत ने उसकी मदद की, उस बीच दोनों देशों के बीच ट्विटर एक मुद्दा बन गया. व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य भारतीय ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया गया, जिसपर भारत में सवाल उठने लगे. अब व्हाइट हाउस ने इस पूरे विवाद पर जवाब दिया है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति किसी देश की यात्रा पर जाते हैं, उस वक्त व्हाइट हाउस की ओर से उन देशों के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया जाता है. फरवरी के आखिरी वक्त में जब डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे, तभी व्हाइट हाउस ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था. चंद दिनों में बदला अमेरिका का रुख? ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने मोदी को किया अनफॉलो व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, व्हाइट हाउस सिर्फ अमेरिकी सरकार से जुड़े ट्विटर हैंडल को फॉलो करता है. लेकिन राष्ट्...

यूपी के बुलंदशहर में 2 साधुओं की हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

Image
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीते सोमवार की देर रात दो साधुओं की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेडइंजरी के चलते साधुओं की मौत होना बताया गया है। एक साधु के सिर में पांच घाव तो दूसरे के सिर में डंडे के प्रहार से दो चोटें आना बताया गया है। बुलंदशहर के अनूपशहर के गांव पगौना स्थित शिव मंदिर पर पूजा-अर्चना करने वाले दो साधुओं की सोमवार रात हत्या कर दी गई थी। शुरूआत में दोनों साधुओं की तलवार से हत्या किए जाने की आशंका थी, किंतु पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर डंडा बरामद किया। आरोपी ने डंडे से प्रहार कर दोनों साधुओं की हत्या करने का दावा किया। बाद में इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हो गई। एसपी देहात हरेंद्र कुमार ने बताया कि साधुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेडइंजरी से उनकी मौत होना बताया गया है। साधु जगनदास के सिर में पांच घाव मिले हैं, जबकि साधु शेरसिंह के सिर में दो घाव मिले हैं। डंडे के प्रहार से उनके सिर की हड्डी भी टूट गई है। समझा जाता है कि सिर में चोट के बाद अधिक खून बहने से दोनों साधुओं की मौत हो गई। एसपी देहात हरेंद्...

सहारनपुर में दिखी हिमालय की बर्फ़ीली पहाड़ियां,कैमरे में कैद

Image
सहारनपुर । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 24 मार्च के बाद से ही पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। भारत की पूरी आबादी इस वक्त अपने घरों में कैद है और कल-कारखानों पर भी ताला लगा है। इस लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी भारी कमी आई है और प्रकृति अपने पूराने स्वरूप में लौट आई है। लॉकडाउन में लोगों ने पहली बार प्रकृति को इतनी नजदीक से देखा व उससे जुड़ाव महसूस किया है। वाहन-फैक्ट्री सब बंद होने से हवा साफ व धूल-धुंए से मुक्त हो गईं है और प्रकृति के नजारे आम हो गए हैं। जी हां, नीले आसमान में दृश्यता का आलम यह है कि सहारनपुर से अपर हिमालयन रेंज की बर्फीली पहाड़ियां तक आसानी से देखी जा रही हैं। ऐसे ही कुछ खुशनुमा पल इनकम टैक्स अधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह ने अपने कैमरे में कैद किए है। दुष्यंत सिंह के अनुसार, रविवार शाम बारिश के बाद नजारा देखकर वह भी एक बारी चौक गए थे। चकराता से ऊपर की ओर गंगोत्री यमुनोत्री पर्वत श्रंखला की बंदरपूंछ आदि की पहाड़ियां साफ दिखाई दे रही थी जिन्हें उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया हैं। सिंह की अध्यापक पत्नी निधि बताती हैं कि यह पहाड़ियां करीब 200 किलोमीटर द...

इंडिया फाइट कोविड’ वेबसाइट लांच,,अब इस वेबसाइट पर ले सकते हैं कोरोना संबंधित सटीक और सही जानकारी

Image
इंडिया फाइटस कोविड’ देगा कोरोना पर सटीक एवं संपूर्ण जानकारी   • सरकार ने कोरोना जागरूकता के लिए किया वेबसाइट लांच( www.indiafightscovid.com ) • सामाजिक दूरी, कोरोना पर  फ़ैल रही अफवाह सहित संक्रमण रोकथाम आदि की मिलेगी जानकारी • जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑडियो एवं विडियो संदेशों को भी किया गया शामिल • संस्थागत प्रसव जैसी अन्य जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं की भी मिलेगी जानकारी संतकबीरनगर, 28 अप्रैल 2020 । कोरोना संक्रमण प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा नियमित तौर पर दिशानिर्देश भी जारी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार ने लोगों को कोरोना पर सटीक एवं प्रमाणिक जानकारी देने के उद्देश्य से ‘इंडिया फाइट कोविड’ नाम से वेबसाइट ( www.indiafightscovid.com ) भी लांच किया है. जिसमें लोगों को कोरोना संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाई जा रही अफवाहों के कारण लोगों में संशय की स्थिति भी बन रही है. इसे ध्यान में रखते हुए इस वेबसाइट पर अफवाहों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी ...

हृदय रोगी खाते रहें नियमित दवा, खान-पान पर रखें ध्यान,जरूरत पड़े तो अपने डॉक्टर से फोन पर करें संपर्क-:डॉ ओ पी चतुर्वेदी

Image
 विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार दवा खाते रहने से काफी हद तक अपने को सुरक्षित रख सकते हैं ह्दय रोगी खान पान पर रखें कण्ट्रोल , परेशानी होने पर अपने चिकित्‍सक से फोन पर लें सलाह, वीपी को रखें कण्‍ट्रोल में संतकबीरनगर । लाकडाउन के दौरान घर में रहते-रहते तनाव हो जाना स्वाभाविक है। दिल के मरीजों के लिए यह दौर बहुत चुनौतीपूर्ण है। वह महीने भर से न अपने डाक्टर को दिखा पाए हैं न अपना ब्लड प्रेशर (बीपी) नपवा पाए हैं। विशेषज्ञों की यही राय है कि दिल के मरीज नियमित दवा खाते रहें और अपनी पुरानी दिनचर्या पर कायम रहें। इससे उन्हें नई परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। जिला अस्‍पताल के वरिष्‍ठ परामर्शदाता व फिजीशियन डॉ ओपी चतुर्वेदी के मुताबिक, दिल के मरीज अपनी दवाएं लगातार खाते रहें। आसपास अगर बीपी की डिजिटल मशीन मिल जाए तो अपना बीपी नपवा लें। बीपी घटा या बढ़ा होने पर तनाव न लें। परेशानी होने पर अपने डॉक्टर से फोन पर संपर्क करें। लाकडाउन-2 लागू होने पर लोग अलग-अलग वजहों से तनाव में हैं। दिल के 90 प्रतिशत मरीज भी तनाव के कारण परेशान हैं। वह नियमित दवा खाकर और अपने खानपान पर ध्यान रखकर बीपी को काफ...

इटावा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया खुलासा, तमंचा सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
इटावा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोंमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे में युवक की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए 04 अभियुक्तों को 01 तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया । *घटना का संक्षिप्त विवरण –*   दिनांक 27.04.2020 को थाना इकदिल पर इकदिल क्षेत्र के ग्राम रितौर में एक युवक के गोली लगने की सूचना प्राप्त हुयी   सूचना प्राप्त होने तत्काल उच्चाधिकारियों एवं थाना इकदिल पुलिस  द्वारा घटना स्थल पर पहुच कर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहॉ पर उसकी मृत्यु हो गयी । जिसके संबंध में मृतक भानू प्रताप उर्फ बबलू के भाई की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर मु0अ0स0 153/2020 धारा 34,302 भादवि  04 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रकरण के शीघ्र सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल से 02 टीम का गठन  किया गया । *गिरफ्त...

गुजरात से यूपी पूरे परिवार से पैदल यात्रा करने वाली,, प्रसूता ने रास्ते में बच्चे को दिया जन्म,परिवार सहित हुई क्वॉरेंटाइन

Image
                     सांकेतिक फ़ोटो पैदल यात्री सूरत से उप्र जा रहा था मजदूर परिवार, रास्ते में प्रसूता ने दिया पुत्र को जन्म; जच्चा-बच्चा स्वस्थ मनावर (धार), जेएनएन। गुजरात के सूरत से उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले की भोगनीपुर तहसील के ग्राम ट्योंगा के लिए निकली महिला ने मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में पुत्र को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। महिला के साथ पति, तीन वर्षीय पुत्र और चार वर्षीय पुत्री भी है। महिला को यहां से गुजरने के दौरान परिवार सहित क्वारंटाइन किया गया था।  लॉकडाउन से एक माह पूर्व सूरत गया था मजदूर परिवार  बिन्नू देवी केवट ने बताया कि लॉकडाउन के एक माह पूर्व ही रोजी-रोटी की तलाश में पति प्रमोद व दो छोटे बच्चों के साथ सूरत गए थे। यहां पति-पत्नी धागा फैक्ट्री में काम करते थे। लॉकडाउन के बाद फैक्ट्री में काम बंद हो गया। मकान किराये के साथ बच्चों के लालन-पालन का संकट खड़ा हो गया। 25 मार्च को सूरत में परीक्षण कराया तो डॉक्टर ने बताया कि प्रसव के लिए एक माह का समय है। कोई व्यवस्था नहीं होने पर सोचा ...

लॉकडाउन में बीमार होने/स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए,, अपने क्षेत्र के इन डॉक्टरों के नम्बरों पर करें संपर्क

Image
संतकबीरनगर। जनपद के डीएम रवीश गुप्ता ने बताया है कि जनपद मे कोरोना संक्रमण/कोविड-19 से बचाने एवं आम जनमानस को सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी एवं आवश्यक  परामर्श के लिए एक फोन पर सेवाएं उपलब्ध होंगी । इस सेवा को उपलब्ध  कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों के चिकित्सकों को अधिकृत/नियुक्त किया गया है। अगर किसी को स्वास्थ्य /इलाज संबंधित कोई परेशानी हो रही हो तो घर बैठे अपने क्षेत्र के अनुसार नीचे दिए गए नम्बरो पर सम्पर्क किया जा सकता है । जो इस प्रकार है ।  जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 महेश प्रसाद (मो0-9838031464), डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी (मो0-9415258999), डा0 सुनील कुमार (मो0-9415041197), सी0एच0सी0 खलीलाबाद के चिकित्सक डा0 वी0पी0 पाण्डेय (मो0-9415183434), सी0एच0सी0 हैंसर के चिकित्सक डा0-वी0के0 सिंह (मो0-7084696139), सी0एच0सी0 नाथनगर के चिकित्सक डा0 विमल द्विवेदी (मो0-9621323883), सी0एच0सी0 सेमरियावां के चिकित्सक डा0 जगदीश पटेल (मो0-9919704717), सी0एच0सी0 सांथा के चिकित्सक डा0 एस0के सिंह (मो0-7081335513), सी0एच0सी0 मेहदावल के चिकित्सक डा0 अनिल कुमार चैधरी (...

भीषण गर्मी में 6 वर्षीय मोहम्मद सादान ने रखा जीवन का पहला रोज़ा"

Image
सेमरियावां संतकबीरनगर । विकास खण्ड सेमरियावाँ के अन्तर्गत ग्राम सेमरियावाँ निवासी अब्दुल काफी के 6 वर्षीय नन्हे पुत्र मोहम्मद सादान ने पहला रोज़ा रख कर दिन भर ख़ूब इबादत की। मौसम सख्त था, धूप तेज थी, भूख प्यास लगी, पर इस बच्चे की हिम्मत सराहनीय रही। बच्चे ने रोज़ा पूरा कर सब के साथ रोजा इफ्तार किया। और सब से इनाम भी हासिल किया। मोहम्मद सादान के इस जज़्बे से परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। सभी ने इस होनहार नन्हे रोज़ेदार को मुबारकबाद दी है। और उज्जवल भविष्य की दुआ की है।   दादी राशिदा खातून, नाना रईस अहमद, नानी ख़दीजा खातून, मामू सईद अहमद, सुहैल अहमद, चचा हाजी गुफरान, वसीम अहमद,भाई मोहम्मद शारिक, मोहम्मद हमज़ा, मुहम्मद सलमान आरिफ नदवी आदि ने इस होनहार नन्हे रोज़ेदार को बधाई और दुआएँ दी हैं।

बेज़ुबानों का सहारा बन रहे डॉ अरशद मंसूरी

Image
कानपुर । लाक डाउन के दौरान निराश्रित एवं बेजुबान वानरों एवं गोवंशों के भरण पोषण हेतु मंसूरी सोसायटी आफ मेडिकल सोशल वर्कर्स ने सराहनीय पहल की। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत सामाजिक संगठन मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कर्स ने आज मंगलवार को वानर एवं गौ सेवा कर पुण्य कमाया। मंसूरी सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरशद मंसूरी अपनी टीम के साथ एक कुंतल केला एवं एक बोरा खीरा लेकर गल्ला मंडी चौराहे पर पहुंचे। जहां पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अचरा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ मंसूरी , जिला महासचिव शिल्पी गंगवार, अंशुल गंगवार, दर्शन सैनी, विनोद गंगवार, योगेश कुमार कश्यप ,पूर्व पोस्ट मास्टर अल्लादीन आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से स्वयं केला व खीरा खिलाकर पुण्य कमाया। तत्पश्चात श्री भगवती गौशाला पहुंचकर मंसूरी सोसाइटी के कर्मचारियों ने गौ सेवा की। यही नहीं मंसूरी सोसायटी आफ मेडिकल सोशल वर्कर्स के पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धा के रूप में कस्बा प्रभारी तथा कोतवाली प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। तथा मुक्त कंठ से प्रशंसा कर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ...

लॉकडाउन में चप्पे- चप्पे पर पुलिस एवं प्रसाशन के लोग तैनात है फिर भी अपराधियों का हौसला इतना बुलन्द ! -:सुमित सचान

Image
एटा में ब्राह्मण समाज एवं प्रतापगढ़ में शालिनी पाल की हत्या दुःखद- सुमित सचान कानपुर ।  समाजवादी पार्टी सयुस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान ने एटा जनपद में एक ही परिवार के पांच ब्राह्मणों को जघन्य- दुर्दान्त हत्या पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस सामूहिक हत्याकांड ने सूबे की सरकार की पोल खोल कर रख दी है। की सरकार संवेदनशील नही है। मृतकों वालों में क्रमशः 9 वर्ष और 11 वर्ष के बच्चे भी शामिल है। ऐसे समय मे जबकि लॉकडाउन लागू है।और चप्पे- चप्पे पर पुलिस एवं प्रसाशन के लोग तैनात है फिर भी अपराधियो का हौसला इतना बुलन्द है। की इतना बड़ा कृत्य कर डाला श्री सचान ने कहा कि कल ब्राह्मण समाज के इष्ट भगवान श्री परशुराम की जयंती थी और आज ब्राह्मण समाज के परिबार की सामूहिक हत्या हो गई उक्त हत्यकाण्ड की सीबीआई जांच हो सूबे की सरकार में ब्राह्मण समाज पीड़ित एवम असुरक्षित है। वही आज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पट्टी में शालिनी पाल की हत्या हम सब को स्तब्ध करने वाली है। सपा नेता पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आत्माओं की शांति व न्याय ...

लॉकडाउन के बीच घर में ही रहकर आनलाइन शिक्षा ले रहे हैं सुमित सचान के नन्हें भतीजे

Image
लॉकडाउन के बीच आनलाइन क्लास अटेंड करते हुए आक्षांश सचान कानपुर देहात/ पुखरायां- कोविड19 इंडिया को लेकर देश जनपद में जंहा सारे विद्यालय बन्द है। वही सरकार ने सभी स्कूलों को आनलाइन कक्षाएं शुरू कराने के निर्देश दिए है।ज्यादातर स्कूलों ने इसे शुरू भी कर दिया है। टीचर आनलाइन माध्यम से  बच्चो की क्लास ले रहे है। ऐसे में बच्चे घरों में ही रहकर ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर कर रहे है। ऐसी स्तिथि पर शिक्षा के प्रति दूरगामी सोच, और छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर इस समय लॉक डाउन में जंहा कोरोना वायरस को लेकर आम आदमी घरों में कैद है। जिससे छात्रों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ता देख विगत एक सप्ताह पूर्व  से ऑनलाइन  शिक्षण कार्य चालू कराया गया है। जिससे छात्रों को डिजिटल मोबाईल, एवं लैपटॉप के माध्यम से स्कूल के शिक्षको द्वारा होम वर्क दिया जा रहा है। वही सपा नेता पूर्व मंत्री प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सरकार सुमित सचान अपने भतीजे आक्षांश सचान  (स्मार्ट एजुकेशन कालेज) को लैपटॉप के माध्यम से होम वर्क कराते नजर आए श्री सचान ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं शिक्षा की गुणवत्ता क...

लॉकडाउन - 3300 गरीब,जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री राशन, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण

Image
प्रमोद कुमार की रिपोर्ट कल्याण :- कल्याण डोंबिवली के राष्टवादी कॉग्रेस युवा जिला अध्यक्ष सुधीर वंडारशेठ पाटिल के नेतृत्व में राशन वितरण के चौथे चरण में गोलवली परिवार के गरीब जरूरतमंद करीब 3300 परिवारों घर-घर जाकर खाद्य सामग्री, राशन, मास्क एवं सैनिटाइजर का युवा राष्टवादी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण किया गया । युवा राकांपा पदाधिकारी सुमित सोनके ने जानकारी देते हुए बताया कि जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल के साथ हुई चर्चा के अनुसार व संसद सुप्रियाताई सुले, मेहबूब शेख, सूरज चव्हाण, रविकांत वर्षे, वंडारशेठ पाटिल के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के कल्याण डोंबिवली जिला अध्यक्ष सुधीर वंडारशेठ पाटिल ने कल्याण ग्रामीण के गोलवली परिसर के 3300 गरीब,जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री राशन, मास्क, सैनिटाइजर का पांडुरंग वाडी, मराठी स्कूल परिसर, पानी की टंकी परिसर, समर्थ नगर, हनुमान मंदिर आदि में वितरण किया ।

Xiaomi ने पेश किया नए फीचर्स वाला MIUI 12 ओएस,,जल्दी ही Mi और Xiaomi के पुराने मोबाइल को कर सकेंगे अपडेट

Image
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपना नए वर्जन का मोबाइल ओएस MIUI 12 पेश कर दिया है. ये Android बेस्ड है और कंपनी ने इसे चीन में अपने एक इवेंट के दौरान पेश किया है. इसके साथ कंपनी ने Mi 10 Youth Edition भी लॉन्च किया है. MIUI 12 कंपनी के पुराने कस्टम मोबाइल ओएस MIUI 11 को रिप्लेस करेगा. नए स्किन में कंपनी ने कुछ विजुअल बदलाव भी किए हैं और साथ ही सिस्टम चेंज भी हैं. कई नए फीचर्स जुड़े हैं और प्राइवेसी से जुड़े ऑप्शन्स भी ऐड किए गए हैं. MIUI 12 में कंपनी ने अपडेटेड डार्क मोड का ऑप्शन दिया है और कुछ सिक्योरिटी टूल्स भी हैं. इस नए वर्जन के कस्टम ओएस के साथ नए वॉलपेपर्स, एनिमेशन्स और ट्रांजिशन्स दिए गए हैं. MIUI 12 में Dark Mode 2.0 दिया गया है और इसके तहत स्मार्टफोन की लाइट खुद से एडजस्ट होगी. डेलाइट होने पर वॉलपेपर एडजस्ट होगा, जबकि नाइट में भी ये खुद से एडजस्ट होगा. इसके अलावा सुपर वॉलपेपर्स और सेंसरी विजुअल डिजाइन दिया गया है. डेटा और स्टोरेज की पूरी रिपोर्ट ग्राफ के जरिए बताई जएगी. MIUI 12 के साथ Xiaomi ने सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर भी बड़े दावे किए हैं. कंपनी ने कहा है कि इस ऑपरेट...

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओं को बांटा मास्क और सेनेटाइजर                  

Image
सुकरौली,कुशीनगर । कोरोना महामारी की लड़ाई में दिन रात परिवार से दूर रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर  ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कुशीनगर इकाई की ओर से मास्क व  सैनेटाइजर  देकर सम्मान किया गया। इस दौरान संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।पुलिस ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन टीम को  धन्यवाद दिया। देश इस समय महामारी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में लॉक डाउन को सफल बनाने में  पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है।पुलिस के पास आवश्यक बचाव किट का भी अभाव है।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की पहल पर संगठन के सदस्यों ने पुलिस कर्मियों को मास्क एंव सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया।इस दौरान संगठन के पदाधिकारी गंगासागर शुक्ल ने कहा कि इस महामारी की लड़ाई में इन सभी कर्मियों का योगदान अधिक है।मनोज तिवारी ने सभी आमजन को स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस की मदद करने का अपील किया।उन्होंने सभी नगर वासियों की लॉक डाउन का पालन करने और मास्क सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा।इस दौरान चौकी इंचार्ज अखिलेश राय ने कहा कि सभी लोगों के लिए जरूरी सामानों को ...

दिल्ली-अंबेडकर हॉस्टिपल के 32 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए . इनमें डॉक्टर और नर्स भी शामिल

Image
नई दिल्ली । अंबेडकर हॉस्टिपल के 32 स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिवदिल्ली में कोरोना के 2600 से ज्यादा मामले दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्टिपल के 32 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें डॉक्टर और नर्स भी शामिल हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला आई थी. उसने अपनी बीमारी को छुपाया था. बाद में अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई थी. कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला से ही 32 स्वास्थ्यकर्मियों में वायरस फैला. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 65 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. रविवार को अस्पताल से 21 नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा 65 हो गया. इनमें डॉक्टर्स और तमाम स्टाफ शामिल हैं. इससे पहले अस्पताल के डॉक्टर्स समेत 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के स्टाफ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 2600 से ज्यादा हो गई है. इसमें कोराना वॉरियर्स यानी स्वास्थ्यकर्मियों में भी संक्रमण तेजी से फैला है.   किस...

दिल्ली में कोरोना रिकवरी में इज़ाफ़ा,संक्रमित मरीजों में हर तीसरा हो रहा है स्वस्थ

Image
नई दिल्ली । भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को हराने के लिए फाइटर्स की संख्या (Recovery of Corona) में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब दिल्ली में हर तीसरा मरीज ठीक होकर घर पहुंच रहा है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Delhi) से पीड़ित मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 33 तक पहुंच चुका है और इसमें लगातार बढ़ोतरी जारी है। खास बात यह कि रिकवरी (Corona Recovery Rate) के मामले में देश का आंकड़ा अभी 29% ही है। हालांकि 15 दिन पहले तक दिल्ली में ठीक होने की दर 4-5% ही थी। लेकिन 18 अप्रैल से इसमें तेजी आई है। डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली में निजामुद्दीन के मामले के बाद (Delhi Corona Positive Cases) पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ था। एक साथ सैकड़ों लोग एडमिट होने आए तो रिकवरी का औसत कम हो गया। शनिवार के आंकड़ें देखें तो दिल्ली में कुल 2,625 पॉजिटिव मरीज थे। वहीं, 869 ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। बीते आठ दिनों में ही 796 मरीज ठीक हुए हैं, जो बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री ने भी संतोष जताया कि पिछला हफ्ता उसके पहले के हफ्ते से बेहतर रहा है। आंकड़ों के हवाले...

प्रवासी मज़दूरों को गोरखपुर लेकर पहुँची रोडवेज की 10 बसें,क्वॉरेंटाइन के लिए किया जा रहा है स्वाथ्य परीक्षण

Image
गोरखपुर । उत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मज़दूरों को वापस यूपी लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है,लॉक डाउन में तकलीफों से गुजर रहे हरियाणा के 2000 मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री ने पहल की और उसी का परिणाम निकला कि आज उत्तर प्रदेश रोडवेज की 10 बसें गोरखपुर पहुंच चुकी हैं । गोरखपुर मंडल के मजदूरों को लेकर पहुँची बसों के यात्रियों को पहले सहजनवा के मुरारी इंटर कॉलेज में रोका जाएगा उसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा इसके बाद तहसीलवार उनके ग्रुप तैयार किये जाएंगें फिर गाड़ियों से उन्हेँ उनके गाँव या उसके आस पास बने क़्वारन्टीन सेंटर में रखा जाएगा

हरियाणा से यूपी वापस आया 2224 मज़दूरों का पहला जत्था ,जानिए किस शहर के कौन लोग यूपी आ पाएंगे वापस

Image
लखनऊ । देश के दूसरे प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को वापस लाने का काम शनिवार से शुरू हो गया। हरियाणा राज्य से 2224 मजदूरों को 82 बसों से वापस प्रदेश लाया गया,ये मजदूर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के हैं। रविवार यहां रह रहे 11 हजार मजदूर वापस आ जायेंगे। हरियाणा में शेष बचे चिह्नित श्रमिकों को रविवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की 330 बसें  प्रदेश लेकर आएंगी। ये बसें शामली, बागपत, मथुरा, नोएडा, अलीगढ़ और सहारनपुर की सीमा तक आएंगी। हरियाणा की सीमा से लगे प्रदेश के इन ज़िलों में डॉक्टरों की टीम पहले से ही मौजूद होगी। वहाँ उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। पूरी जाँच के बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा। इन श्रमिकों की स्क्रीनिंग करने की ज़िम्मेदारी सम्बंधित 16 ज़िलों के जिला प्रशासन की थी । अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों में 14 दिन का पृथकवास पूरा कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि इसी को अमल में लाते हुए शनिवार को हर...

यूपी - एक ही घर में पांच लाशें मिलने से क्षेत्र में सनसनी,मृतकों में दो मासूम भी

Image
आगरा, जेएनएन। लॉकडाउन में एक साथ पांच लोगों की हत्‍या की खबर ने सनसनी फैला दी है। शनिवार सुबह एटा में रहने वाले परिवार के लोग घर के अंदर मृत पाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच दरवाजे तोड़े और अंदर प्रवेश किया तो हाल दिल दहला देने वाला था। सभी के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। मृतकों में बच्‍चे भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि हत्‍या हुई हैं या सामूहिक खुदकशी का मामला है। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई और चर्चाओं के दौर चल रहे हैं।   शनिवार सुबह करीब नौ बजे खबर आई कि एटा के मुहल्ला श्रंगार नगर में एक ही परिवार के पांच लोगोंं की हत्या हुई है। पड़ोसियों ने जब देर सुबह तक घर से किसी को बाहर आते नहीं देखा तो उन्‍हें शक हुआ। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। राजेश्वर प्रसाद पचौरी (75), पुत्र वधू दिव्या (35) नाती आयुष (8) और लालू (1) व दिव्या की बहन बुलबुल (20) के शव घर में अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए थे। बुजुर्ग राजेश्वर के सिर में गहरी चोट थी, जबकि दिव्या के हाथ की नस कटी हुई थी। मौके पर ब्लेड का टुकड़ा और सल्फास...

इटावा पुलिस ने वाहनों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 01 सदस्य को किया गिरफ्तार

Image
इटावा ।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर  इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जसवतंनगर के नेतृत्व में द्वारा थाना बढपुरा पुलिस द्वारा वाहनों से वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 01 सदस्य को किया गिरफ्तार । *गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*  थाना बढ़पुरा पुलिस को पिछले 02-03 दिनों से वाहनों से बॉर्डर पार कराने हेतु अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी,  इसी क्रम में दिनांक 24/25.04.2020 की रात्रि को थाना बढपुरा पुलिस द्वारा चौकी उदी क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान चौकी के पास सिंघल होटल के सामने 03 व्यक्तियों को खडा देखा जिन्हे देखकर पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों से खडे होने का कारण पूछा गया तो तीनों व्यक्तियों द्वारा अपना नाम पता बताते हुए , यह बताया कि हम लोग गाडी चालक है एवं भूसा आदि ढोने का काम करते है। हमें तीन व्यक्ति चम्बल नदी पुल पर मिले एवं बार्डर पार कराने के लिए 200-200 रुपये की मांग करने लगे । हम लोगो द्वारा पैसे न दिये जाने पर उन लोगो द्...

सोशल मीडिया पर अराजकता एवं अभद्रता फैलाने वाले 01अभियुक्त को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
इटावा । जनपद में सोशल मीडिया साइट्स पर अभद्रता फैलाने वालों के विरूध्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन  एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अराजकता एवं भडकाऊ पोस्ट कर समाज में अराजकता फैलाने वाले 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार । गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण- कोरोनावायरस महामारी के चलते शासन के आदेशानुसार सोशल मीडिया साइट्स पर अभद्र टिप्पणी एवं भडकाऊ पोस्ट करने वालो के विरुद्ध साइबर सेल इटावा व सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी इसी क्रम में दिनांक 24.04.2020 को विपिन जाटव द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से समाज में जातिय हिंसा भडकाने एवं राष्ट्रीय अखण्डता पर प्रतिकूल व विशेष धर्म जाति के विरुद्ध भडकाऊ पोस्ट की गयी । जिस पर साइबर सेल इटावा व सोशल मीडिया सेल इटावा द्वारा उसके फेसबुक अकाउंट की जानकारी कर थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस को अवगत कराया गया । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त को दबिश देकर मनोरंजन सद...

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मो.शाहिद सस्पेंड,,जमातियों को शरण दिलाने के आरोप में जेल गए हैं  प्रोफेसर शाहिद,,

Image
तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम से लौटे प्रफेसर शाहिद के खिलाफ पुलिस ने महामारी ऐक्ट (Epidemic act) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी केे प्रोफेसर सस्पेंड जानकारी छिपाने और जमातियों को शरण दिलाने के आरोप में जेल गए हैं  प्रोफेसर शाहिद प्रफेसर शाहिद जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे लेकिन लौटने के बाद जानकारी नहीं दी यूनिवर्सिटी में कई दिन तक छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ से भी की थी मुलाकात   प्रयागराज । लगातार चेतावनी के बाद भी जानकारी छिपाने और विदेशियों को शरण देने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) के प्रफेसर मोहम्मद शाहिद (Professor Shahid) को सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे प्रफेसर के खिलाफ प्रयागराज की शिवकुटी पुलिस ने महामारी ऐक्ट (Epidemic Act) समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें जेल भी भेज दिया गया है। प्रफेसर शाहिद के खिलाफ 9 अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई थी और 21 अप्रैल को गिरफ्तार करने के बाद अगले दि...

विश्व मलेरिया दिवस- मलेरिया से जा सकती है जान,जानिए इससे बचने के उपाय

Image
साफ-सफाई का रखे ध्यान, मलेरिया से ऐसे करें बचाव मलेरिया से हो बचना, तो लार्वा का करें खात्मा कोरोना महामारी में लगातार चल रही है फागिंग संतकबीरनगर । गर्मी बढ़ते ही मच्छरों की तादाद अचानक से बढ्ने लगती है जो कई प्रकार की संक्रामक बीमारियाँ घर पर लाती है। इन संक्रामक बीमारियों में से एक है मलेरिया जिसका समय रहते इलाज नहीं किया गया तो यह जानलेवा भी हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुये लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने कहा कि लोग अपने घरों व आस-पास पानी को इकट्ठा न होने दें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि सभी मच्छर रुके हुये पानी में अंडे देते है। इसलिए रुके हुये पानी के स्थान को भर दें या कुछ बूंद मिट्टी के तेल की डाल दें जिससे मच्छरों के लार्वा नालियों और ठहरे पानी में पनपने ही न पाएँ। इस अवसर पर जनपद में प्रत्येक वर्ष कार्यशाला जागरूकता अभियान के साथ-साथ हर रविवार मच्छर पर वार का क्रियान्वयन अत्यंत प्रभावी ढंग से किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से हम लोग कोई भी जागरूकता कार्...

टीबी मरीजों का सेम्पल लैब तक पहुंचाएंगें डाकिये,राज्य क्षय रोग और डाक विभाग में करार

Image
पहली मई से सभी जिलों में डाकिये पहुंचाएंगे टीबी मरीजों के सैम्पल राज्य क्षय रोग और डाक विभाग में करार, 48 घण्‍टे में पहुंचेगा सैम्‍पल नई व्यवस्था से टीबी रोगियों की पहचान और इलाज में आएगी तेजी संतकबीरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन 2025 तक देश से क्षय रोग यानि टीबी के खात्मे के संकल्प को तय समय सीमा से पहले पूरा करने को लेकर कई नई योजनायें और कार्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं । इसी क्रम में वृहस्पतिवार को स्वास्थ्य भवन में राज्य क्षय रोग विभाग और भारतीय डाक विभाग में विधिवत एक करार हुआ, जिसके तहत पहली मई से प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीबी मरीजों का सैम्पल लैब तक पहुँचाने का काम अब डाकिये करेंगे । इससे पहले यह सैम्पल कोरियर से भेजे जाते थे, जिससे रोगियों की पहचान और इलाज शूरू होने में विलम्ब होता था । इस करार के साथ ही उत्तर प्रदेश इस नई व्यवस्था को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रुकुम केस की उपस्थिति में इस करार पर राज्य क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता और डाक विभाग के सहायक ...

रमजान माह में भी लाकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन :-अब्दुस्सलाम

Image
सेमरियावां, संतकबीरनगर।    भारत में वैश्विक महामारी के रूप में स्थापित हो चुके नोवल कोरोना वायरस से आम जनमानस अस्त-व्यस्त है और लोगो में घबराहट का माहौल व्याप्त है जिसे लेकर डरने की जरूरत नहीं हैं आप जागरूकता और संयम बनाकर इससे बचाव कर सकते हैं  उक्त बातें विकास खण्ड सेमरियावां के गांव मदारपुर धुसुरा के युवा समाजसेवी अब्दुस्सलाम ने कहीं।      उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं हैं, अपितु सावधानियां रखने की जरूरत हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से रमज़ान माह में भी लाकडाउन की इस स्थिति में धैर्य और संयम बनाकर घर बैठकर इसका पालन करने और अपने आस-पास साफ सफाई रखने भीड़-भाड़ से बचने और कुछ दिनों तक दूसरे से मिलने से गुरेज़ करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए।

"उजाला फाउंडेशन" करमा द्वारा जरूरतमंद लोगों में बांटी गई खाद्य सामग्री

Image
धनघटा संतकबीर नगर । उजाला फाउंडेशन करमा के अध्यक्ष अब्दुस्समद खान की अगुवाई में कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लाक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब मजदूरों और असहाय लोगों को लगातार दसवें दिन ,,उजाला फाउंडेशन,, की तरफ से राशन वितरण किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 23/4/2020 को 40 जरूरतमंद  परिवारों को खाद्य सामग्री  वितरित कर अपना मानवीय कर्तव्य निभा रहे हैं इसी क्रम में आज धनघटा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नावन खुर्द, नावन कला, दौलतपुर, व बकौली कला में ,,उजाला फाउंडेशन,, की तरफ से जरूरतमंदों एवं असहाय परिवारों में राशन किट मुहैया कराया गया जिसको पाकर गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर खुशियों की झलक दिखाई दी इस अवसर पर ,,उजाला फाउंडेशन,, के उपाध्यक्ष परवेज खान, मोहम्मद अंजर दीपचंद मौर्य उपस्थित रहे

70 वर्षों से आरक्षण का लाभ उठाकर धनाढ्य की श्रेणी में आ चुके लोगों नहीं मिलना चाहिए आरक्षण-सुप्रीम कोर्ट

Image
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण का लाभ उन 'महानुभावों' के वारिसों को नहीं मिलना चाहिए जो 70 वर्षों से आरक्षण का लाभ उठाकर धनाढ्य की श्रेणी में आ चुके हैं। वर्षों से आरक्षण का लाभ सही मायने में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाने पर कोर्ट ने कहा, सरकार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों की सूची फिर से बनानी चाहिए। जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस विनीत शरण, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा, ऐसा नहीं है आरक्षण पाने वाले वर्ग की जो सूची बनी है वह पवित्र है और उसे छेड़ा नहीं जा सकता। आरक्षण का सिद्धांत ही जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना है। संविधान पीठ ने अपने एक आदेश में कहा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के भीतर ही आपस में संघर्ष है कि पात्रता के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए। पीठ ने कहा, सरकार का दायित्व है कि सूची में बदलाव करे जैसा कि इंद्रा साहनी मामले में नौ सदस्यीय पीठ ने कहा था। नहीं मिल पा रहा आरक्षण का लाभ संविधान पीठ ने कहा, आरक्षित वर्ग के भीतर ही ...

अब दिल्ली से नोएडा,और नोएडा से दिल्ली आना जाना आसान नहीं, गौतम बुद्ध नगर हॉट स्पॉट

Image
गौतम बुद्ध नगर । नोएडा में कोरोना (coronavirus in noida) के मामले रुकते नहीं दिख रहे। इसपर अब डीएम सुहास एलवाई (noida dm) ने सख्त आदेश देते हुए बॉर्डर को सील (noida border seal) कर दिया। गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या मंगलवार तक 102 पहुंच गई थी। इसमें से 43 ठीक हो चुके हैं। डीएम ने बताया था कि नए केसों में से कुछ का दिल्ली लिंक मिला, इसलिए दिल्ली से आवाजाही बंद रहेगी। बुधवार सुबह नोएडा बॉर्डर पर ऐसी ही सख्ती देखने को मिली। पुलिस बिना चेकिंग के किसी वाहन को वहां से निकलने नहीं दे रही थी। ​सुबह से ही दिखी पुलिस की सख्ती नोएडा पुलिस सुबह से ही दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सख्त दिखी। पुलिस इस बात का पूरा ख्याल रख रही थी कि बिना आईडी चेकिंग एक भी वाहन बॉर्डर पार न जाए। ​किसे-किसे इजाजत दिल्ली से नोएडा की तरफ अब सिर्फ वही लोग जा सकते हैं जिनके पास पास होगा। इसके अलावा मीडिया कर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, फल-फ्रूट ले जा रहे वाहनों को छूट। मेडिकल सेवाओं को छूट नोएडा में सख्त लॉकडाउन के दौरान मेडिकल सेवाओं को छूट है। जैसे ऐंबुलेंस आ सकती है। इमर्जेंसी की स्थिति में नहीं रोका जाएगा। ...