यूपी के बस्ती में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत,क्षेत्र में मचा हड़कंप
बस्ती/गोरखपुर । गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह जानकारी होते ही शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस रिपोर्ट को केजीएमयू दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा। मृतक बस्ती जिले का रहने वाला था, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उसके निवास स्थान को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है।
बता दें कि सोमवार देर रात ही डॉक्टरों की टीम ने आनन-फानन में मरीज के लार का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरसी सेंटर में भेजा था। जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को आई है। जानकारी के अनुसार, बस्ती के तुरकहिया निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आए थे।
बताया जाता है कि उसको सांस लेने में तकलीफ थी। इसकी वजह से ट्रॉमा सेंटर से उसे मेडिसिन के वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था।
जानकारी के अनुसार, बस्ती के दरगहिया निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को
परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आए थे। बताया जाता है कि उसको सांस लेने में तकलीफ थी। इसकी वजह से ट्रॉमा सेंटर से उसे मेडिसिन के वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था।
साभार aajkaatank
Comments
Post a Comment