योगी के राज में सुरक्षित नहीं रहे "पुलिस के जवान",पुलिस वालों को दबंगों ने पीटा
बस्ती = जिले में नहीं सुरक्षित रह गई है वर्दी जिन पुलिसवालों के कंधे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है उन्हीं पुलिस वालों को दबंगों ने पीटा जब बस्ती जनपद में पुलिस वाले नहीं हैं सुरक्षित तब आम जनता गुंडे मवालीलियों से कैसे रहेगी सुरक्षित 24 घंटा ड्यूटी करने वाले पुलिस विभाग के जवान जान हथेली पर रखकर अपनी ड्यूटी निभाते हैं वही नहीं है सुरक्षित रात तकरीबन 12:00 बजे प्लास्टिक कांप्लेक्स के पुलिस चौकी के अंतर्गत एक दर्जन दबंगों ने चिता 9 पुलिस के दो सिपाहियों को पीट डाला दोनों सिपाही बुरी तरह हुए घायल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दोनों को भेजा गया जिला अस्पताल एक की हालत ठीक-ठाक है तो वहीं दूसरे को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ऐसे दबंग गुंडे मबालियों के ऊपर पुलिस विभाग को करना चाहिए जबरदस्त कार्रवाई ताकि आम जनता भी महफूज रहे उत्तर प्रदेश में सूबे की बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है किसी के अंदर कानून नाम का कोई खौफ नजर नहीं आता रात्रि 12:00 बजे दर्जनभर लोगों को इकट्ठा देखकर इन दोनों पुलिसवालों ने पूछा इतनी रात को यहां क्या कर रहे हैं आप लोग। कसूर बस इतना सा था की क्यों पूछा और इन दबंगों ने दोनों सिपाहियों को पीटना शुरू कर दिया । मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों पुलिस जवान रात्रि गश्त के लिए दोनों जवान मुस्तैदी से अपना ड्यूटी निभा रहे थे । हमलावरों ने पीछे बैठे हुए पुलिस के ही गन की बट से बाइक चला रहे हेलमेट पहने हुए सिपाही संत कुमार प्रजापति के सिर पर मारा जिससे वह बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर पड़े वहीं जब साथी सिपाही अपने साथी को जमीन पर गिरता देख पीछे बैठे हुए कमलेश मिश्रा नामक जवान ने हमलावरों से भिड़ गए । इस दौरान हमलावरों ने कमलेश मिश्रा को बहुत बुरी तरीके से मारे पीटी जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं सूचना पर पहुंचे थाना पुरानी बस्ती पुलिस चौकी प्लास्टिक कांप्लेक्स चौकी इंचार्ज बांकेलाल विभागीय जवान को लह लुहान देख फौरन जिला अस्पताल भिजवाए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिए हालात स्थिर बनी हुई मामला पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है देखना यह है क्या कार्रवाई हो सकती है इन दबंगों के खिलाफ
Comments
Post a Comment