UPPSC परीक्षा पास कराने के लिए,कर्मचारी ने लिए डेढ़ लाख रुपए, सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया केस
प्रयागराज/इलाहाबाद । उप्र लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड परीक्षा में एक अभ्यर्थी को पास कराने के लिए रुपये लेने में एक कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आयोग के अनुभाग अधिकारी की ओर से इस मामले में सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी गई थी जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज किया।
आयोग के अनुभाग अधिकारी दिनेश प्रताप पांडेय की ओर से सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी गई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अजीत प्रताप सिंह आयोग कार्यालय में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात है। वर्ष 2018 में 2018 में हुई एलटी ग्रेड परीक्षा में सिविल लाइंस के टीबी सप्रू मार्ग निवासी अभ्यर्थी भी शामिल हुई थी। जिसके ससुर ने आयोग अफसरों से शिकायत की थी कि परीक्षा से पहले उसकी मुलाकात आयोग कर्मचारी अजीत से हुई जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन का अध्यक्ष भी था।
उसने उसकी बहू को एलटी ग्रेड परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया जो जीव विज्ञान विषय की अभ्यर्थी थी। साथ ही इसके एवज में उससे डेढ़ लाख रुपये भी लिए। हालांकि अभ्यर्थी परीक्षा में पास नहीं हो सकी। आरोप है कि इसके बाद रुपये वापस मांगे गए तो आरोपी ने उसे ब्लैंक चेक दिया। लेकिन बैंक में लगाने पर यह बाउंस हो गया।
इसके बाद भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत आयोग अध्यक्ष से की। जिसमें यह भी आरोप लगाया कि वापस मांगने पर रुपये लौटाने से इंकार करते हुए उसने जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपों के बाबत उसने लेनदेन से संबंधित कागजात, ऑडियो, वीडियो सीडी भी उपलब्ध कराए। आंतरिक जांच के बाद आयोग के अनुभाग अधिकारी की ओर से थाने में शिकायत की गई।
सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत व धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Sabhar amarujala
Comments
Post a Comment