टैंकर चालकों को डरा धमका कर "04 लाख वसूली करने वाले कथित पत्रकार" सहित 05 अभियुक्त नकदी के साथ गिरफ्तार
जनपद में भ्रष्टाचार एवं अवैध वसूली के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी टीम तथा थाना बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा टैंकर चालक को डरा- धमकाकर वसूली करने वाले 05 अभियुक्तों को वसूली किए हुए 1लाख 40हजार रुपये, 02कार, 03मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी सुभाष खन्ना द्वारा उच्चाधिकारियों को अपने टैंकर चालक अनिल कुमार के साथ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा आगरा- कानपुर हाइवे स्थित श्री कृष्णा ढाबा के पास टैंकर में फर्जी तरीके से माल परिवहन करने की धमकी देकर डरा धमाकर वसूली करने के संबंध में तहरीर दी गयी थी जिसके आधार पर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 110/2020 धारा 386 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसओजी टीम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर को घटना के अनावरण एव़ अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।
जिसके संबंध में एसओजी टीम एवं थाना बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरतंर प्रयास किये जा रहे थे जिसके क्रम में दोनो टीमों द्वारा एनएच-2 भरथना- बकेवर ओवरब्रिज के नीचे संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि मु0अ0सं0 110/20 से संबंधित अभियुक्त एक कार नं0 यूपी 79 पी 1666 से इटावा से लुधियानी होकर निवाडी कला की ओर जायेंगे । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी इटावा की तरफ से सर्विस रोड कट पर एक सफेद रंग की ऐक्सैंट गाडी आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर सर्विस रोड को ब्लाक कर घेराबंदी करते हुए गाडी को रोक लिया ।
पुलिस टीम द्वारा गाडी में बैठे लोगों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 28.01.2020 को हाइवे स्थित श्रीकृष्ण ढाबा के पास एक टैंकर चालक को डरा धमकाकर 04 लाख रूपये की बसूली की थी पकडे गये व्यक्तियो मे कथित पत्रकार कृष्ण प्रताप सिंह चौहान (दैनिक आज) ने टैकंर चालक को फर्जी तरीके से माल परिवहन के सबंधं में थाना पर सूचना देने एवं अखबार में खबर प्रकाशित करने की धमकी देते हुए अपने अन्य चार साथियों सहित टैंकर चालक को डरा- धमकाकर रूपयों की बसूली की थी इस पूरे घटनाक्रम में हमारे साथ सिपाही पुष्पेन्द्र कुमार यादव भी सम्मलित था । पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगो ने टैंकर चालक से वसूली गई रकम से आपराधिक गतिविधियां करने हेतु एक स्विफ्ट कार खरीद ली थी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. कृष्ण प्रताप सिंह चौहान पुत्र विनोद सिंह चौहान नि0 निवाडी कला थाना बकेवर ( कथित पत्रकार)
2. दीपू सिहं चौहान पुत्र विनोद सिंह चौहान नि0 उपरोक्त
3. आकाशू उर्फ जितेन्द्र चौहान पुत्र विनोद सिंह चौहान नि0 उपरोक्त
4. अंकित बाबू दिवाकर पुत्र सर्वेश कुमार नि0 उपरोक्त
5. पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 हरीश चन्द्र नि0 ग्राम ढकवन थाना रसूलाबाद कानपुर देहात ।
*बरामदगी-*
1. 01 लाख 40 हजार रूपये नगद
2. 03 मोबाइल फोन
3. 01 कार हुंडई ऐक्सैंट नं0 यूपी 79 पी 1666
4. 01 कार स्विफ्ट डिजायर नं0 यूपी 75 एडी 7767
5. 01 आईकार्ड पत्रकार दैनिक आज |
*पुलिस टीम*- सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी इटावा, वीके सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम ।
*सोशल मीडिया सेल*
Comments
Post a Comment