तहसील परिसर के साइकिल स्टैंड और कैंटीन कक्ष की नीलामी 28 मार्च को


संत कबीर नगर । उप जिलाधिकारी मेंहदावल ने सर्व साधारण के सूचनार्थ बताया है तहसील परिसर अन्तर्गत साइकिल स्टैण्ड व कैंटीन कक्ष की अलग-अलग नीलामी हेतु 28 मार्च 2020 की तिथि नियत की गयी है। उक्त नीलामी नायब तहसीलदार मेंहदावल के न्यायालय में प्रातः 11 बजे होना निश्चित है। इच्छुक व्यक्ति नियत व समय पर उपस्थित हो कर उपकरोक्त से सम्बंधित निलामी में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी एवं निलामी के शर्ते आदि की जानकारी हेतु उप जिलाधिकारी मेंहदावल/तहसीलदार मेंहदावल कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !