रेलवे कर्मचारी बताकर किराए पर रह रहे तीन संदिग्धों को अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती । उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बस्ती आई पुलिस टीम द्वारा आमा टिनिच में किराये के मकान में रह रहे तीन लोगों को उठा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है । बताया जा रहा है कि पकड़े गये लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र के आमा टिनिच कस्बे में किराए के मकान में रह रहे 03 लोगों को गिरफ्तार किया है । हालाकि बस्ती पुलिस ने इस मामले में कोई पुष्टि सूचना नहीं दी है ।
बताया जा रहा है कि आमा टिनिच में महीनों से ये लोग रेलवे कर्मचारी बताकर किराये के मकान में रह रहे थे । गिरफ्तार लोग असलहा तस्कर भी बताए जा रहे हैं, पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में अपने चाभी के गुच्छे भी बरामद किए हैं ।
अयोध्या पुलिस ने बस्ती जनपद की स्थानीय पुलिस को बताए बिना ही तीनों को हिरासत में लेकर रवाना हो गई , बाद में पहुंचे टिनिच चौकी प्रभारी ने उस कमरे की तलाशी ली जहां से एक पन्नी में बाइक की चाबी का गुच्छा भी बरामद हुआ।
बताते चलें कि इनकी गिरफ्तारी से ओर कस्बे मे चर्चा का बाजार गर्म रहा। लोगों में चर्चा रही कि लखनऊ की एसटीएफ टीम सबको उठाकर ले गई है और कुछ लोगों को कहना था कि दूसरे प्रदेश की पुलिस ले गई है। हालांकि देर शाम मामले से पर्दा हटा और यह पता चला कि अयोध्या पुलिस ही छापेमारी कर इन तीनों को अपने साथ ले गई है। गिरफ्तार किये गये लोग राम किशुन के मकान के किरायेदार बताए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment