प्रशिक्षण देकर लाखों कार्यकर्ताओं को निषाद पार्टी का लीडर बनाएगें डा. संजय निषाद
गोरखपुर । निषाद पार्टी के पंजीकृत कार्यालय पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई परिस्थितियों के आकलन पर विचार किया गया 20 मार्च से लेकर 27 मार्च 2020 तक के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं यह सभी कार्यक्रम 29 मार्च निषाद राज पंचमी के कार्यक्रम के बाद होंगे
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को लीडरशिप देने की योजना बनाई है निषाद पार्टी के संविधान बाइलॉज के मुताबिक इसका रास्ता ब्लॉक विधानसभा और जिला मंडल से प्रदेश होकर जाएगा 18 मंडल 75 जिले 915 शहरी क्षेत्र 8115 न्याय पंचायतों 13 महानगरों 226 नगर पंचायतों 5163 ग्राम सभा 824 लाखों 97941 गांव शामिल है निषाद जी ने कहा कि अब निषाद पार्टी का केंद्र और कार्य प्रदेश क्षेत्र और जिला नहीं बल्कि ब्लॉक ई का ही होगा इसकी सारी जिम्मेदारी ब्लॉक प्रभारियों की ब्लॉक संयोजक व ब्लॉक कार्य समिति के सदस्यों की होगी डॉ निशा जी ने निषादराज के समय के संगठनात्मक व्यवस्था संकल्प राजनीति ही सेवा है याद दिलाया ब्लॉक के प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के कार्य विस्तार और योजना को समझाते हुए कहा कि कार्यक्रमों का क्रियान्वयन नियमित प्रशिक्षण कार्य विभाजन कार्यकर्ताओं का सर्वांगीण विकास बैठक व प्रवास है ब्लॉक के द्वारा हम सब जनता के भविष्य निर्माण की निषाद पार्टी खड़ा करने जा रहे हैं निषाद पार्टी का संबंध हर वोटर सामाजिक जीवन के हर वर्ग हर क्षेत्र हर गांव मोहल्ला हर घर से होगा उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ मतदाताओं तक निषाद पार्टी का संदेश पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ।
प्रदेश प्रभारी ई सरवन निषाद, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद प्रांतीय अध्यक्ष व्यास मुनि निषाद, बाबूराम निषाद, मिठाई लाल निषाद,रामभारत निषाद, ई हरिओम निषाद ने कहा कि पदाधिकारी समाज के जरूरतमंदों के लिए राजनैतिक और सामाजिक कार्यों में सेतु का काम करें ब्लॉक स्तर पर समन्वय और सर्व स्पर्शी संगठन खड़ा करने की बड़ी जिम्मेदारी ब्लॉक के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की होगी आगे सभी ने कहा कि सभी जिलों की कार्यसमिति जल्द पूरी कर ली जाएगी सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बूते ब्लॉक इकाइयों के अंदर निषाद पार्टी खड़ा करने के लिए प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनुशासित जिम्मेदार प्रभारिय/पूर्णकालिक प्रचारकों दिलीप निषाद, दीपू निषाद, देवमणि निषाद,झगरू राम निषाद, चंद्रेश निषाद, सरवन निषाद, बनारसी लाल निषाद,शिवलोचन निषाद, अनिल निषाद, देवेंद्र निषाद, दिवाकर निषाद, महेंद्र निषाद, मनोज जलछत्री, कैलाश निषाद, राजू निषाद,बाबा बालकदास निषाद, कमलेश निषाद, भारत सिंह निषाद, त्रिलोकीनाथ निषाद , राजेश निषाद ,रामराज निषाद, अटल निषाद, मंजूलता निषाद, गोविंदा, विद्या, क्षेत्रीय संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार निषाद, अटल निषाद, धर्मात्मा निषाद, रामबचन निषाद, इंजीनियर अमेरिकन निषाद, रामटहल निषाद, कोमल सिंह निषाद, प्रदीप कश्यप, जयपाल कश्यप, ईश्वर दयाल कश्यप, नफे सिंह, रामचंद्र कश्यप, राहुल निषाद, ऋतु खरे, राधेश्याम निषाद, शेषनाथ निषाद, बबलू निषाद, वीरेंद्र निषाद, राकेश निषाद, अच्छेलाल निषाद , मुरलीधर निषाद , ओमप्रकाश निषाद , फूलचंद निषाद, संतोष निषाद, दरोग़ा निषाद , दिलीप निषाद , पंचम निषाद , राकेश निषाद , संजीत निषाद , सूरज बली निषाद , नंदलाल निषाद , बब्लू निषाद , शिवनरायन निषाद , आलोक निषाद , नितेश निषाद , विजय निषाद ,मंजित निषाद , मुनिब निषाद , मनीष निषाद , सुनिल निषाद , शेखर निषाद , सिंहासन , मल्खा निषाद ,रामाचद्र , मुलचंद ,गौरव निषाद , आल्हा निषाद , बाँके निषाद , मुरलीधर गुरूदेव , विनोद निषाद , शेखर भदोही , रामनाथ , बंजरग निषाद , आदि का आभार प्रकट किया जाता है जल्द ही इस सूची में कुछ और नाम जोड़े जाएंगे उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए।
सभी क्षेत्रीय संयोजक एवं प्रभारियों से उम्मीद है कि निषादराज जयंती के अवसर पर संगठन का पुनर्गठन कर 2022 के सभी निषाद बाहुल्य सीटों को जीतने का लक्ष्य हासिल करेंगे निषाद पार्टी सभी निषाद बाहुल्य सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।
Comments
Post a Comment