पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर देख जिला अस्पताल ने लखनऊ किया रेफर
बस्ती । जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, बुद्धवार की देर रात को किसान महाविद्यालय के पुर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष को घर के सामने हमलावरों ने गोली मार दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के महरी खावा निवासी सूरज चतुर्वेदी पुत्र राजेश चतुर्वेदी काे घर के पास ही मनबढ युवकों ने उन्हें गोली मार दी बताया जाता है यह अपने घर के दरवाजे के सामने खड़े थे कि बाइक सवार बदमाश आए और बात करने में उलझा कर गोली मार कर मौके से फरार हो गए गोली जाकर सीधे कंधे में लगी जिन्हें की परिजन लेकर सीधे जिला चिकित्सालय आए यहां चिकित्सकों में इस स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है पुलिस की माने तो सूरज सन्तकबीरनगर ने घनघटा के मरपौना गाव के रहने वाले हैं यहां घर बना कर रहते हैं।पुलिस घटना को लेकर जाँच में जुटी है।
Comments
Post a Comment