नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार


बस्ती  । जनपद में वैसे तो ठगी के मामले सामने आते ही रहते है लेकिन अब ऐसा लगता है कि अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का डर तो दूर की बात है वह खुद को ही क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर अवैध रूप से वसूली एवं ठगी का कारोबार कर रहे हैं।


बस्ती जिले के रूधौली से एक अवैध वसूली ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में प्रधानों व कोटेदारों साथ ही मेडिकल स्टोर्स के मालिकों से खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पैसे की ठगी की मांग की। बस्ती पुलिस ने इन दोनों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार(arrested for cheating case) कर लिया है।



                                    विज्ञापन


थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव के अनुसार पुलिस ने गिरोह के सरगना इश्तियाक अहमद और उसके एक साथी शब्बीर अंसारी को दबोचा है। पीड़ित इंद्रजीत यादव अखिलेश को खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कागजात दिखाने को कहा। कागजात नहीं दिखाने पर उन्होंने दस हजार रूपये की मांग करते हुए बर्बाद करने की धमकी दी। शक होने इंद्रजीत यादव उर्फ़ अखिलेश ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।


क्या है पूरा मामला


रूधौली में पुलिस (Police) ने ऐसे शातिर बदमाशों को पकड़ा जो खुद को क्राइम ब्रांच (crime branch) का अफसर बताकर व्यापारियों को ठग रहे थे. ये दोनों बस्ती के ही रहने वाले हैं. आरोपी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर पूरे देश में घूमते थे और व्यापारियों को अपना निशाना बनाकर अवैध वसूली करते थे. पुलिस को आरोपियों के बारे में ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रूधौली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर वसूली


थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर अवैध वसूली करते थे. इनके पास से उत्तर-प्रदेश के क्राइम ब्रांच के दो आईकार्ड बरामद हुए हैं. ये  क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर पूरे देश में घूमते थे और अवैध वसूली के लिए व्यापारियों को निशाना बनाते थे. पुलिस के मुताबिक, हाल ही में आरोपियों ने बस्ती के एक व्यापारी को अपना शिकार बनाया था.


बस्ती पुलिस ने नकली क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गिरोह के मुख्य सरगना इश्तियाक अहमद द्वारा फर्जी अधिकारी की आड़ में अवैध वसूली का कारोबार किया जाता था। 


फिलहाल पकड़े गए दोनों सदस्यों में से कुछ पर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं। वहीं पुलिस अब इनके द्वारा किए गए और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ कर रही है जल्द ही इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।


पीड़ित ने क्या कहा -


बस्ती जिले के रूधौली में दो लोगों पर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर के प्रधानों कोटेदारों दवा की दुकानों से अवैध वसूली कर रहे थे रविवार को इसी क्रम में ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों आरोपी ग्राम पंचायत धनसा में आए दुकान पर जांच अधिकारी क्राइम ब्रांच बता करके पैसे की बात करने लगे इनको लोगों ने पैसा दे कर के फसाया और चाय पानी पिलाते हुए बैठा रहा और थोड़ी देर में गांव के तमाम साथियों को इकट्ठा करके इनका आईडी कार्ड मांगा अपना नाम पंकज सिंह बता रहा था और यह क्राइम ब्रांच का अफसर अपने आपको बता रहा था और I.d.card मे इसका नाम शब्बीर अंसारी और इश्तियाक अहमद है तुरंत गांव वालों के सहयोग से पकड़ कर थाने पर ले गए हम लोग और एसडीएम साहब so साहब रुधौली को मामला संज्ञान में देते हुए उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील किया और यह लोग जेल भेजे गए।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !