मनमाने दामों पर बिक रहे हैं जरूरत के सामान और सब्जियाँ व फल,,लॉक डाउन के दौरान मंहगाई पर काबू पाने का शासन प्रशासन का दावा पूरी तरह से फेल
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाहर से आने वाले आवागमन का असर सब्जियों व फलों पर पड़ गया है। इसके चलते इनके दामों में तेजी से उछाल आया है। देखा जाय तो लॉकडाउन के दौरान मंहगाई पर नियंत्रण का दावा पूरी तरह फैल नज़र आने लगा है, हालांकि प्रशासन का दावा है कि कोई भी विक्रेता महंगे दामों पर कोई भी जरूरत के सामानों को बेचेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी, लॉकडाउन का पालन करने वाले लोगों ने महंगाई को नियंत्रित करने की मांग की है।
देश और प्रदेश के लगभग सभी जिले में सब्जियों व फलों के दामों में बढ़ोत्तरी देखी गई है । आम दिनों में 16 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू 30 रुपये से पार हो गया है। वहीं करैला 120, बोड़ा 100 व टमाटर 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। इसके अलावा लौकी, पालक, बैगन, प्याज, पत्ता गोभी, फूल गोभी आदि सब्जियों के दामों में काफी वृद्धि हुई है।
विक्रेताओं ने बताया कि बाहर से आने वाली सब्जियों पर रोक के चलते भाव बढ़े हैं। इसी तरह फलों में 30 रुपये बिकने वाला संतरा 40 से 60 रुपये, अंगूर 80, काला अंगुर 120, सेब 100, केला 50 रुपये दर्जन व तरबूज 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
सब्जी मंडी में दिख रही लापरवाही
मंगलवार को जिले और तहसीलों पर स्थित थोक मंडी में जमकर लापरवाही देखने को मिली है । मंडी में दुकानदार एवं किसान
के मध्य महज सब्जी के बोरो का फासला देखा जा रहा है। इससे बचने के लिए वहां पर कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया है।
Comments
Post a Comment