कोरोना महामारी से बचने एवं लॉक डाउन के तहत शासन के नियमों एवं आदेशों के पालन हेतु,, लोगों को जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया जागरूक
जनपद इटावा- महामारी कोरोना के चलते माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद इटावा में किए गए लॉक डाउन की स्थिति को जानने के लिए आज दिनांक 25.03.2020 को जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा स्वयं शहर में निकलकर निरीक्षण किया गया साथ ही लोगों को कोरना महामारी से बचने एवं लॉक डाउन के तहत शासन के नियमों एवं आदेशों के पालन हेतु लोगों को जागरूक किया।
शहर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने के लिए कटिबद्ध है,नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित या किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने देंगे, बसर्ते की आप सभी सम्मानित नागरिक गण 21 दिन के लॉक डाउन के लिए प्रशासन का साथ देते रहें,
एसएसपी आकाश तोमर ने नागरिकों को बताया कि सतर्कता और बचाव ही कोरोना वायरस से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार और उपाय है,श्री तोमर ने लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी,और ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं करने की हिदायत के साथ कहा कि जिले की पुलिस आप लोगों के सहयोग के लिए कभी भी तैयार है किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर 112 पर काल कर सकते हैं
Comments
Post a Comment