जिंदा मुर्गो को दुकानदारों ने जंगल में फेंका, लूटने वालो की लगी होड़
जहां कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के डर से दुकानदारों ने बड़ा कदम उठाया है. साथ ही बजार से लोगों ने मुर्गे खरीदने भी बंद कर दिए हैं. इसकी वजह से कुछ दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही नहीं दुकानदारों के पास इतने भी पैसे नहीं बचे हैं कि वे मुर्गों को दाना भी खिला सकें. इसकी वजह से मजबूरी में दुकानदारों ने ऐसा कदम उठाया है जो काफी चौंकाने वाला है. अजीब तरह की यह घटना झारखंड में रामगढ़ जिले की है.
बताया जा रहा है दुकानदारों ने सैकड़ों जिंदा मुर्गों को जंगल में फेंक दिया. वहीं, पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तब वे सभी जंगल में पहुंच गए और उन्हें पकड़ने की होड़ मच गई. इसके बाद रास्ते से गुजरने वाले लोग मुर्गा लूटने में लग गए.
ये वाकया रामगढ़ और हजारीबाग सीमावर्ती क्षेत्र के बड़कागांव इलाके का है जहां कोरोनावायरस के डर से दुकानदारों ने जिंदा मुर्गों को जंगल में फेंक दिया तो वहीं लोगों में मुर्गे लूटने की होड़ मच गई.
Sabhar aajtak
Comments
Post a Comment