जिले में जारी हुआ पहला "डायल प्रधान"इमरजेंसी नम्बर,,ग्राम पंचायत आंटा कला का अभिनव प्रयोग


संतकबीरनगर ।जैसा कि हम सब जानते है इस वक़्त *करोना वायरस, की वजह से हमारे देश में लॉक डाउन चल रहा है, इस बीमारी से हम सब को बचना और बचाना है। इस के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत आंटा कला, विकास खण्ड बघौली जनपद संतकबीरनगर ने अपनी ग्राम पंचायत में "डायल प्रधान" की शुरुवात की है इसका नम्बर 6389775500 है।



ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया है कि गाँव में कोई भी आदमी बाहर से आये, आप लोग इस नंबर पर कॉल करके बताये। साथ साथ कोई भी परेशानी हो आप अवगत कराये1 - किसी को भी दवा की जरूरत है तो काल करे।2 - गाँव मे कोई घटना घट जाये तत्काल सूचना दे।3 - सब्जी/फल भी आप फोन करके मंगा सकते है।4 - उपरोक्त नंबर पे सुबह 10 से 4 तक सूचना दे सकते है।5 - मोबाइल नम्बर 7800500551 पे 24 × 7 सूचना दे सकते है।6 - लोक डाउन तक हॉस्पिटल जाने के लिए आप को फ्री सर्विस गाड़ी ।7 - कोई भी आदमी बाहर से आये तत्काल सूचना दे।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !