जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु, समाधान दिवस में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 



सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी बस्ती को ज्ञापन सौंपकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय (सुदामाजी) ने नगर पंचायत हर्रैया में व्याप्त समस्याओं का जनहित में त्वरित निराकरण कराने की मांग करते हुए कहा कि जहां जनपद में किसानों की फसल सुरक्षा हेतु बनाये गये गौशालाएं ठीक से काम नहीं कर रहे हैं ।


क्षेत्र के जोगापुर का गौशाला गौवंशज विहीन है वहीं नगर पंचायत हर्रैया में दशकों पूर्व बना कांजीहाऊस भी कार्यशील नहीं है फलताः छुट्टा जानवरों के आतंक से खरीददार व दुकानदार दोनों परेशान रहते हैं व आये दिन दुर्घटना के भी शिकार हो जाते हैं ।


हर्रैया नगरपंचायत में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाले मार्ग पर दो दो इण्टर कालेज व गैस ऐजेंसी के चलते हमेशा जाम रहता है कारण मार्ग पतला है व मार्ग पर ही एम्बुलेंस व अन्य गाडियां खड़ी रहती हैं जिससे सुबह 9से 10 व शाम 3 से 4 तो महज 200मीटर की दूरी तय करने में 15-20 मिनट का समय लगता है जिससे मरीजों को काफी समस्या होती है,हाईवे पर स्थित सन्तोष पाठक के घर से हर्रैया के अंजहिया गली में सडक पर लगे लोहे के गटर सड़ गये हैं व दुर्घटना को दावत दे रहे हैं,जहां एक तरफ नगर पंचायत हर्रैया का विस्तार किया जा रहा है वहीं नगरपंचायत की सीमा में ही मनोरमा तट पर बने सी.एम.एस.कान्वेंट स्कूल को जाने वाला मार्ग आज तक नहीं बना है न विद्युतीकरण हुआ है न पानी की सप्लाई है न ही हैण्डपम्प ।


मनोरमा को मनोरम बनाने हेतु करोडों रूपये की लागत से होने वाला कार्य कहां हुआ पता ही नहीं चला नगर पंचायत क्षेत्र में भी नदी साफ सुथरी नहीं है उन्होने आरोप लगाया कि शिक्षा चिकित्सा सडक सुरक्षा को लेकर पूर्व में की गई मांगों पर भी अभी तक काम नहीं हुआ है ।


जब आदर्शग्राम अमोढा व नगरपालिका, नगरपंचायत में विकास कार्य कागजों में चल रहा है तो आम जनमानस की क्या स्थिति हो सकती है उक्त समस्याओं का त्वरित समाधान कराते हुए पूर्व के मांगों के क्रम में तालाब की जमीन पर बने मानक विहीन टोलप्लाजा चौकडी को हटाने प्रमुखचौराहो पर अण्डरपास बनाने महूघाट विशेषरगंज मार्ग सहित जर्जर हो चुके मार्गों को दुरूस्त कराने व 2014 से रिश्वत के अभाव में लम्बित मान्यता की फाइलों का निस्तारण कराने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि यथा शीघ्र कार्यवाही न होने की दशा में हम होली उपरांत आन्दोलन को बाध्य होंगें ।


जिलाधिकारी ने मांगों को जनहित में गम्भीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया है इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ चन्द्रप्रकाश तिवारी, आनन्द सिंह,उमेश गुप्ता,शत्रुहन शुक्ला, उमाकांत तिवारी, रामचन्द्र यादव,विजय पटेल,रामनयन चौहान, पवन मिश्र सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !