ग्लोबल मार्केट में तेल के भाव में भारी गिरावट के वावजूद,नहीं बदले पेट्रोल डीजल के भाव
- देशभर में 14 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की गई है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी दाम में कोई कटौती नहीं की है, जबकि ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के भाव में 5 पर्सेंट की गिरावट।
- 14 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की गई है
ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के भाव में 5 पर्सेंट की गिरावट, ब्रेंट के दाम 25 डॉलर के करीब
नई दिल्ली ।
कोरोनावायरस के वैश्विक प्रकोप के बीच कच्चे तेल की सरप्लस सप्लाई बनी हुई है। इस वजह से कच्चा तेल सस्ता होता जा रहा है, लेकिन देशभर में 14 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की गई है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी दाम में कोई कटौती नहीं की है, जबकि ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के भाव में 5 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई और वह 25 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया। 16 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है।
दिल्ली में पेट्रोल के भाव 69.59 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं, जबकि डीजल के दाम 62.29 रुपये पर स्थिर हैं। कोरोनावायरस के लॉकडाउन की वजह से आवाजाही नहीं हो रही है, यही वजह है कि फयूल की मांग नहीं आ रही है। लेकिन कंपनियां दाम नहीं घटा रही हैं। मार्च के पहले पखवाड़े में दाम लगातार गिर रहे थे और पेट्रोल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
आपके शहर में क्या पेट्रोल-डीजल के आज के भाव, जानें...
शहरों के नाम | पेट्रोल/लीटर | डीजल/लीटर |
दिल्ली | 69.59 रुपये | 62.29 रुपये |
मुंबई | 75.30 रुपये | 65.21 रुपये |
कोलकाता | 72.29 रुपये | 64.62 रुपये |
चेन्नै | 72.28 रुपये | 65.71 रुपये |
नोएडा | 72.03 रुपये | 62.96 रुपये |
इंडियन ऑइल के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा है कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की सप्लाई पर्याप्त है। 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं और वे पैनिक होकर खरीदारी न करें। हालांकि, ऑटो फ्यूल के लिए मांग पिछले 5 हफ्तों में घटकर काफी कम रह गई है।
देश के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी आश्वासन दिया था कि लॉकडाउन के दौरान भी देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा था कि पेट्रोल-डीजल और एलपीजी दैनिक जीवन के सबसे उपयोगी साधन हैं और इनकी सप्लाई लगातार सुनिश्चित की जाएगी।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Sabhar nbt
Comments
Post a Comment