घर से नाराज होकर गायब हुए 13 वर्षीय बालक को,,भरथना पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया
जनपद इटावा - शुक्रवार को भरथना पुलिस ने घर से नाराज होकर खोए हुए 13 वर्षीय बालक को उसके माता पिता को सुपुर्द नेक काम किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भरथना आशीष पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुंवारा भरथना 13 वर्षीय बालक दिनांक 13.03.2020 को समय 3:00 बजे घरवालों से नाराज होकर कहीं चला गया था जिस के संबंध में थाना भरथना पर 158/20 धारा 363 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था जो इटावा से भरथना पुलिस द्वारा बरामद किया गया जिस के संबंध में विधिक कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
Comments
Post a Comment