COVID 19 से निपटने के लिए जिले के ग्राम आंटा कला में, ग्रामीणों को वितरित किया गया 700 लाइफबॉय साबुन 900 मास्क
संतकबीरनगर । पूरे देश और दुनिया मे इस वक़्त कोरोना वायरस ने महामारी मचा रखी है। हिंदुस्तान की सरकार इस से बचने के लिये पूरी कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में हमारे जिले के *जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता* जी भी लगातार लोगो को जागरूक कर रहे है। हर आदमी डरा हुवा है सहमा हुवा है। मुझे भी लगातार अपने ग्राम एवं देश वासियों की चिंता सता रही है। जिसके अंतर्गत आज मैंने एक छोटी सी कोशिश की है। *बघौली ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, ADO रमेश कुमार जी, APO बघौली अजीत सिंह जी और ग्राम पंचायत आंटा कला के ग्रामपंचायत अधिकारी सतीश मोर्या जी* गाँव आंटा कला में पहुचे और आंटा कला के तीनों गाँव *आंटा कला, बेला, नरसिंहपुर में लोगो के घर घर जाकर इस बीमारी से बचने के बारे में समझाया। *हर घर मे हाथ धुलने के लिए एक साबुन (700 साबुन), और सभी को मास्क (900 मास्क) उपलब्ध कराया गया* सफाई कर्मचारियों से आंटा कला, बेला और नरसिंहपुर में दवा का छिड़काव कराया गया और पूरे गाँव मे फॉगिंग भी कराई गई।
*आप सभी से अनुरोध है कि कम से कम 15 दिन अपने ऊपर जनता कर्फ्यू खुद लगा लीजिये* बचने का सबसे आसान रास्ता यही है।
*1000 मास्क घर घर बाटा गया*
*700 साबुन हाथ धुलने के लिए घर घर बाटा गया*
*आंटा, बेला, नरसिंहपुर में दवा का छिड़काव किया गया*
Comments
Post a Comment