चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ, अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो अभियुक्तों को, इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार
इटावा । वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 02 अभियुक्तों को चोरी की 04 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 24.03.2020 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति पक्का तालाब के पास व बीहड वाले सैय्यद बाबा की मजार की दीवार के पास चोरी की मोटरसाइकिलो को बेचने की फिराक में हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचा गया तो कुछ संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल सहित दिखायी दिये । पुलिस को देखकर अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में पुलिस पूछताछ में बताया कि यह चोरी की मोटरसाइकिल है जिन्हें हम लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों से चुराया गया है एवं नम्बर प्लेट बदलकर उचित दाम मिलने पर बेच देते है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 189/2020 धारा 41,102 सीआरपीसी व 411,413,414,420,467,468,471 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.पप्पू उर्फ मुश्की पुत्र स्व0 सुखराम निवासी कांशीराम कालोनी इटावा
2. रोहित उर्फ बन्टी कश्यप पुत्र स्व0 लालाराम निवासी कुंज फाटक थाना कोतवाली इटावा |
*बरामदगी-*
1. 01 मोटरसाइकिल हौंडा साइन नं0. यूपी 75 एक्स 5492
2. 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0.यूपी 86 के 4220
3. 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0. यूपी 75 क्यू 6057
4. 01 मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर नं0. यूपी 75 3815 |
*पुलिस टीम*- रमेश सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय टीम
सोशल मीडिया सेल
Comments
Post a Comment