बस्ती के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 10 गांव के भूमि विवाद का कराया निस्तारण,
10 गांव में विवादित जमीन का निस्तारण वअवैध रूप से प्राथमिक विद्यालय पर कब्जा को तत्काल हटवाया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा
बस्ती । बस्ती की हरैया तहसील में बरसों से विवादित जमीन लगभग 10 गांव जिसमें नंद नगर,, कोहराये,,नागपुर कुँवर,, पूरे हेमराज,,कोलपुर,, बेदीपुर,,कुसुमडीह,, बजरियागोसाई,कुसमोरडीह वा अन्य गाँव मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मिणा मौके पर जाकर तत्काल मौके पर मामले का निस्तारण किया गया ,कोहराये में प्राथमिक विद्यालय पर अबैध कब्जा को तत्काल हटवाया गया जिससे ग्रामीणो में खुशी की लहर दौड़ गया इसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा हरैया,का कहना है कि अभी आप सिर्फ 10 गाँव का ही नही अपितु ऐसे ही बहुत सारे अधूरे वा विवादित जमीन का निस्तारण किया जाएगा जैसा कि आप लोग पहले से ही जानते हैं कि अपने सरल स्वभाव व बड़े बड़े जमीनी विवाद को सरलता से निस्तारण को लेकर चर्चे में बने रहते हैं ।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अब हर्रेया के दीन हीन लाचार वा गरीबो के मसीहा के नाम से जाने जाते है जिसमे सबसे बड़ा कारण यह है कि वर्षों से विवादित जमीनों वा पुराने से पुराने मुकदमे को लेकर दोनों पक्षों में आपसी समझौता करवा कर मामले को तत्काल निस्तारित किया जाता रहा है साथ ही अभी आप कुछ दिन पहले ही अपने ही राजस्व टीम वा पुलिस मय फोर्स को लेकर अपने नजदीक बभनान में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया तथा होली के 2 दिन पहले मिठाइयों की दुकानों पर मिलावटी मिठाइयां वा नकली खोया पर छापा मारकर कई दुकानों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया इसी कड़ी में आज नंदनगर कोहरा देवीपुर अन्य गांव में जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अपने राजस्व टीम वा परसरामपुर मय फोर्स को लेकर मौके पर जाकर मामले का निस्तारण किए ।
Comments
Post a Comment