Posts

Showing posts from March, 2020

यूपी के बस्ती में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत,क्षेत्र में मचा हड़कंप

Image
बस्ती/गोरखपुर । गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह जानकारी होते ही शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस रिपोर्ट को केजीएमयू दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा। मृतक बस्ती जिले का रहने वाला था, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उसके निवास स्थान को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार देर रात ही डॉक्टरों की टीम ने आनन-फानन में मरीज के लार का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरसी सेंटर में भेजा था। जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को आई है।  जानकारी के अनुसार, बस्ती के तुरकहिया  निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आए थे। बताया जाता है कि उसको सांस लेने में तकलीफ थी। इसकी वजह से ट्रॉमा सेंटर से उसे मेडिसिन के वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था।               जानकारी के अनुसार, बस्ती    के दरगहिया निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आ...

चौदह दिनों की कड़ाई में ही है अपनो की भलाई

Image
दूसरे राज्यों व शहरों से गाँव लौटने वाले 14 दिन रहें क्वेरेनटाइन में गाँव के बाहर स्कूल व सरकारी इमारतों में बितायें 14 दिन सेहत की होगी देखभाल ताकि अपनों तक न पहुंचने पाए संक्रमण संतकबीरनगर । कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में किये गए लाक डाउन के बीच दूसरे राज्यों और शहरों से बडी संख्या में गाँव लौटने वालों को 14 दिनों तक अपने घर-परिवार से दूर रहना चाहिए । उनसे यह बात उनके अपने और अपनों की भलाई के लिए ही की जा रही है । इसके पीछे मंशा यह है कि 14 दिनों तक उनको गाँव से बाहर स्थित स्कूल या सरकारी इमारतों में रखकर उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी । यदि इस बीच किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उसकी जाँच और इलाज की व्यवस्था की जाएगी ताकि उनसे किसी और तक यह वायरस न पहुँचने पाए । दूसरे राज्यों से बडी संख्या में लोगों के पलायन को देखते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव द्वारा प्रदेश के हर जिलाधिकारी से कहा गया है कि बाहर से गाँव आने वालों की स्क्रीनिंग की जाए और उन्हें 14 दिनों तक क्वेरेनटाइन (घर-परिवार से अलग) में रहने को कहा जाए । इस काम में वह ग्राम प्रधानों की मदद ले सकते हैं । सभी गाँवों...

जिले में जारी हुआ पहला "डायल प्रधान"इमरजेंसी नम्बर,,ग्राम पंचायत आंटा कला का अभिनव प्रयोग

Image
संतकबीरनगर ।जैसा कि हम सब जानते है इस वक़्त *करोना वायरस, की वजह से हमारे देश में लॉक डाउन चल रहा है, इस बीमारी से हम सब को बचना और बचाना है। इस के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत आंटा कला, विकास खण्ड बघौली जनपद संतकबीरनगर ने अपनी ग्राम पंचायत में "डायल प्रधान" की शुरुवात की है इसका नम्बर 6389775500 है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया है कि गाँव में कोई भी आदमी बाहर से आये, आप लोग इस नंबर पर कॉल करके बताये। साथ साथ कोई भी परेशानी हो आप अवगत कराये1 - किसी को भी दवा की जरूरत है तो काल करे।2 - गाँव मे कोई घटना घट जाये तत्काल सूचना दे।3 - सब्जी/फल भी आप फोन करके मंगा सकते है।4 - उपरोक्त नंबर पे सुबह 10 से 4 तक सूचना दे सकते है।5 - मोबाइल नम्बर 7800500551 पे 24 × 7 सूचना दे सकते है।6 - लोक डाउन तक हॉस्पिटल जाने के लिए आप को फ्री सर्विस गाड़ी ।7 - कोई भी आदमी बाहर से आये तत्काल सूचना दे।

ग्लोबल मार्केट में तेल के भाव में भारी गिरावट के वावजूद,नहीं बदले पेट्रोल डीजल के भाव

Image
देशभर में 14 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की गई है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी दाम में कोई कटौती नहीं की है, जबकि ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के भाव में 5 पर्सेंट की गिरावट। 14 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की गई है ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के भाव में 5 पर्सेंट की गिरावट, ब्रेंट के दाम 25 डॉलर के करीब नई दिल्ली । कोरोनावायरस के वैश्विक प्रकोप के बीच कच्चे तेल की सरप्लस सप्लाई बनी हुई है। इस वजह से कच्चा तेल सस्ता होता जा रहा है, लेकिन देशभर में 14 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की गई है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी दाम में कोई कटौती नहीं की है, जबकि ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के भाव में 5 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई और वह 25 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया। 16 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है। दिल्ली में पेट्रोल के भाव 69.59 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं, जबकि डीजल के दाम 62.29 रुपये पर स्थिर हैं। कोरोनावायरस के लॉकडाउन की वजह से आवाजाही नहीं हो रही है, यही वजह है ...

संघ लोकसेवा आयोग ने स्थगित की UPSC NDA & NA (1) परीक्षा 2020: प्रवेश पत्र जारी होने में देरी संभव

Image
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC NDA 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आगामी एनडीए और एनए (1) परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। आयोग ने परीक्षा के स्थगन से सम्बन्धित अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर हाल ही में जारी किया है। यूपीएससी एनडीए एग्जाम एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा के स्थगन को देखते हुए अब अधिक इंतजार करना पड़ा सकता है। यूपीएससी द्वारा एनडीए और एनए (1) परीक्षा 2020 के सम्बन्ध में जारी अपडेट के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस (कोविड -19) के बढ़ रहे मामलों के कारण उत्पन्न हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगामी 15 अप्रैल 2020 को निर्धारित परीक्षा को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। उम्मीदवारों को परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (1) 2020 के लिए 8 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए उम्मीदवारों ने 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किये थे। यूपीएससी एनडीए/एनए परीक्षा (1) 2020 के माध्य...

युवक ने पुलिस से मंगवाए समोसे,तो डीएम ने साफ करवाई नाली

Image
रामपुर । लॉकडाउन के कारण लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और उन्हें जरूरत के सामान घर में ही उपलब्ध हों इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वो घरों में ही रहें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों पर कॉल कर आवश्यक सामान मंगवाएं। ऐसे में इस व्यवस्था का दुरुपयोग करने वालों की भी कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में डोरस्टेप डिलीवरी की इस व्यवस्था की आड़ में पुलिस के साथ मजाक करना एक युवक को भारी पड़ गया। रामपुर के रहने वाले एक युवक ने रविवार रात हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पुलिस को उसके घर चार समोसे पहुंचाने को कहा।  पुलिस ने युवक की बदमाशी समझते हुए उसे एक बार मना किया, लेकिन चेतावनी देने के बाद भी वह नहीं माना तो पुलिस को मजबूरन उसके घर तक समोसे पहुंचाने पड़े। पुलिस ने उसे समोसा तो दिया, लेकिन साथ ही सरकारी सुविधा का दुरुपयोग करने के कारण उसे सजा भी दी गई। रामपुर से डीएम ने रविवार रात ट्वीट कर के बताया कि युवक चार समोसे भिजवाने की जिद पर अड़ा हुआ था। उसे चेतावनी दी गई, लेकिन इसके बावजूद नहीं मानने पर पुलिस को समोसा भिजवाना पड़ा। ऐसा करक...

कर्मचारी भविष्य निधि योजना में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी,अब कर्मचारी निकाल सकते हैं तीन माह का वेतन

Image
नई दिल्ली । भारत सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है जिससे लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी का सामना कर रहे कर्मचारी तीन महीने का वेतन निकाल सकेंगे।  श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस 'कोविड-19' के मद्देनजर कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गईहै। अब योजना में शामिल कर्मचारी अपने तीन महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते के बराबर की राशि निकाल सकेंगे। यह रकम उन्हें वापस जमा नहीं करानी होगी। हालांकि यह राशि योजना में जमा उनकी कुल राशि के 75 प्रतिशत से अधिक नहीं होने की शर्त भी है।  मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 को महामारी घोषित किया जा चुका है इसलिए देश भर के सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा। अधिसूचना शनिवार से प्रभावी हो चुकी है।  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे इस तरह की निकासी के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करें ताकि आवेदकों और उनके परिवारों को समय पर सहायता मिल सके।

चीन के वुहान में स्थिती सामान्य, लॉक डाउन खत्म,

Image
बीजिंग. चीन के हुबेई प्रांत के जिस वुहान शहर से कोरोनावायरस दुनिया में फैला, वहां अब हालात सामान्य हो होते जा रहे हैं। शनिवार से यहां ट्रेन, सब-वे नेटवर्क, बस और बैंक सेवाएं फिर शुरू हो गईं। ऑटो इंडस्ट्री समेेत कई सेक्टरों की 50 फीसदी बड़ी कंपनियों ने भी काम शुरू कर दिया। 182 मेट्रो स्टेशन खुलने से भीड़ नजर आने लगी है। अभी यहां बाहरी लोगों को प्रवेश की तो इजाजत है लेकिन, निकलने की नहीं। अधिकारियों का कहना है कि आठ अप्रैल के बाद यहां से निकलने की भी मंजूरीमिल जाएगी। वुहान में शनिवार को एक हाईस्पीड ट्रेन से 12,000 यात्री वापस आए। यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठाया जा रहा है। कुछ शॉपिंग स्टोर खुल चुके हैं। बाकी अगले हफ्ते तक खुल जाएंगे। 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परहेज करने को कहा गया है। कुल 180 बस रूट खोले जा चुके हैं। वुहान में सब-वे सर्विस शुरू हो चुकी है। हालांकि लोगों से गैरजरूरी यात्रा न करने को कहा गया है। वुहान में ट्रेन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए और फेस मास्क लगाकर यात्रा करते लोग। दो-दो फेस मास्क, हजमैट सूट पहनकर पहुंच रहे यात्री वुहान के स्टे...

यूपी में प्रवेश पर रोक,,एक मार्च के बाद से, यूपी में आये सभी लोगों की होगी जांच,-:सीएम योगी

Image
लखनऊ,। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश में एक मार्च के बाद से आए हर नागरिक की जांच होगी। इनके ऊपर संक्रमण का जरा भी शक होगा तो इनको क्वारंटाइन किया जाएगा।  सरकार ने अब जो जहां है उनको  वहीं रोकने को कहा है। अब 14 दिन बाद ही गांव घर जा पाएंगे। मुख्य सचिव ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। अब गृह जिले में लौटने वालों को वहीं क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके साथ ही अब किसी को भी 14 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जो लोग केरल में रह रहे हैं या देश के किसी अन्य राज्य में रह रहे हैं वे लोग लॉक डाउन की इस कार्यवाही का पूर्णतः पालन करें। उत्तर प्रदेश के जो भी निवासी जहां पर हैं वह वहां पर प्रदेश सरकार के नोडल अधिकारी के सम्पर्क में रहें। उनको हर प्रकार की मदद मिलेगी और उत्तर प्रदेश सारा खर्च वहन भी करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ लखनऊ में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लखनऊ-आगरा एकसप्रेस-वे के साथ लखनऊ-प्रयागराज रो...

कोरोना के आये 100 नए मामले,अबतक 16 की मौत,संक्रमित आंकड़ा 700 के पार

Image
दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण अलग-अलग राज्यों में कुल चार लोगों की मौत हो गई। इससे देश में मृतकों की संख्या 16 हो गई है। करीब 100 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा भी 700 के पार पहुंच गया है। गुरुवार को सबसे ज्यादा 19 नए मामले केरल में सामने आए। फिलहाल राहत की बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर कहा है कि देश में अब तक स्टेज-3 यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन का कोई मामला सामने नहीं आया है। देश में अब तक 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को 87 नए मामलों के साथ अब तक कुल 719 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। यह एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। देश में अब तक 45 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के मामले में राज्यवार देखा जाए तो केरल की स्थिति सबसे चिंताजनक है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 137 पॉजिटिव मामले आए हैं। यहां संक्रमितों में आठ विदेशी नागरिक हैं। 125 पॉजिटिव मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। यहां पॉजिटिव पाए गए लोगों में तीन विदेशी हैं। गुरुवार को मध्...

नहीं मिला साधन तो ऑटो रिक्शा से ही पड़े दिल्ली से मुजफ्फरपुर

Image
गोरखपुर,। कोरोना के कारण ऐतिहासिक बंदी के बीच दो आटोचालक दिल्‍ली से ही अपना आटो लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकल पड़े। ऑटो में कुल दस लोग बैठे थे। दिल्‍ली का नंबर देखकर पुलिस ने रोका तब जाकर माजरा समझ में आया और पुलिस ने सभी को रोककर जांच कराया। जांच के बाद सभी को जाने दिया गया गुरुवार को धानी-नौगढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धानी चौराहे पर बैरिकेडिंग कर चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह पुलसि बल के साथ जांच कर  रहे थे। इसी दौरान दिल्ली के नंबर की दो आटो रिक्शा में 10 लोग पहुंचे। चौकी प्रभारी के पूछने पर आटो चालक बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर निवासी रामेश्वर ने बताया कि दिल्ली की स्थिति कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर हैं। वह दिल्ली में रहकर आटो रिक्शा चलाकर जीवकोपार्जन करता है। इसी आटो रिक्शा से दिल्ली से  मुजफ्फरपुर अपने घर जा रहा है। चौकी प्रभारी ने धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को जानकारी देकर सबका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। किसी में कोरोना के लक्षण नहीं दिखने पर जाने दिया गया।    अलर्ट करते रही टीम, कोई रोड पर ना निकले उधर, गोरखपुर में कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी...

लॉक डाउन के दौरान पैदल मज़दूरों और कर्मकारों के साथ मानवीय व्यवहार कर करें व्यवस्था

Image
लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना लाॅकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के बाॅर्डर पर पैदल आ रहे मजदूरों और कर्मकारों के लिए मानवीय आधार पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव परिवहन और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को निर्देशित किया है कि मानवीय आधार पर ऐसे व्यक्तियों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की जाए और स्वास्थ्य संबंधी पूरी सावधानी बरतते हुए इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आश्वस्त किया कि बिहार राज्य जाने वाले ऐसे सभी व्यक्तियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा और इन व्यक्तियों को सुरक्षित उनके गन्तव्य स्थल तक भेजा जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भी आश्वस्त किया कि उत्तराखंड निवासी सभी लोगों के भोजन व संरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाॅकडाउन को ध्यान में रखते हुए हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से वार्ता कर हरियाणा में उत्तर प्रदेश के निवासियों के लि...

विदेश से भारत लौटे 190 नागरिकों में 16 लापता,शासन प्रशासन की चिंता बढ़ी

Image
लखनऊ। यूपी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन संक्रमण झेल रहे विदेश से वापस घर लौटे लोग शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं। बहराइच जिले में विदेश से लौटे 190 लोगों में से 16 लोगों को स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन अभी तक नहीं तलाश सका है। इन लोगों की तलाश के लिये शासन को सूचना भेजी दी गयी है। विदेशी यात्रियों की निगरानी कर रहे मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) प्रदीप यादव ने गुरुवार को बताया कि विदेश से आए सभी 16 लापता लोगों की तलाश में स्थानीय पुलिस और अभिसूचना इकाई को लगाया गया है और सरकारी रिकार्ड में मौजूद इनके मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग की जा रही है। सीआरओ ने कहा कि ऐसा लगता है कि इन लोगों ने अपना पासपोर्ट तो बहराइच के पते से बनवाया होगा लेकिन बाद में ये कहीं और जाकर बस गए होंगे । उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा से भारत वापस आने पर संभवतः ये बहराइच आए ही नहीं होंगे। इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बाद से आव्रजन विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर चीन, थाईलैंड, दुबई, ईरान, सऊदी अरब,...

ब्रिटेन के शाही परिवार पर कोरोना का हमला,प्रिंस चार्ल्स का टेस्ट पॉज़िटिव !

Image
लंदन । ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.    ब्रिटेन के शाही परिवार में कोरोना वायरस की दस्तकरिपोर्ट के बाद प्रिंस चार्ल्स ने खुद को किया आइसोलेट ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. क्लेरेंस हाउस ने बुधवार को घोषणा की है कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है मगर उनका स्वास्थ्य ठीक है. 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था. यहां वह अपनी पत्नी कामिला, डचेस ऑफ कॉर्नवाल के साथ थे, जिनका टेस्ट निगेटिव आया है. क्लेरेंस हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार और चिकित्सा सलाह के अनुसार प्रिंस और डचेस ने अब स्कॉटलैंड में घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही चार्ल्स की मुलाकात मोनैको के प्रिंस ऐल्बर्ट से हुई थी जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस 400 से ज्यादा ...

कोरोना महामारी से बचने एवं लॉक डाउन के तहत शासन के नियमों एवं आदेशों के पालन हेतु,, लोगों को जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया जागरूक

Image
जनपद इटावा- महामारी कोरोना  के चलते माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद इटावा में किए गए लॉक डाउन की स्थिति को जानने के लिए आज दिनांक 25.03.2020 को जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर द्वारा स्वयं शहर में निकलकर निरीक्षण किया गया साथ ही लोगों को कोरना महामारी से बचने एवं लॉक डाउन के तहत शासन के नियमों एवं आदेशों के पालन हेतु लोगों को जागरूक किया। शहर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने के लिए कटिबद्ध है,नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित या किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने देंगे, बसर्ते की आप सभी सम्मानित नागरिक गण 21 दिन के लॉक डाउन के लिए प्रशासन का साथ देते रहें, एसएसपी आकाश तोमर ने नागरिकों को बताया कि सतर्कता और बचाव ही कोरोना वायरस से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार और उपाय है,श्री तोमर ने लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी,और ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं करने की हिदायत के साथ कहा कि जिले की पुलिस आप लोगों के सहयोग के लिए कभी भी तैयार है किसी भी तरह की क...

चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ, अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो अभियुक्तों को, इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
इटावा । वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 02 अभियुक्तों को चोरी की 04 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24.03.2020 को थाना कोतवाली  पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति पक्का तालाब के पास व बीहड वाले सैय्यद बाबा की मजार की दीवार के पास चोरी की मोटरसाइकिलो को बेचने की फिराक में हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा  मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचा गया तो कुछ संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल सहित दिखायी दिये । पुलिस को देखकर अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया ।  गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में पुलिस पूछताछ में बताया कि यह चोरी की मोटरसाइकिल है जिन्हें हम लोगों...

अपह्त युवती को बरामद कर, अपहरण करने वाले 01 अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Image
इटावा । चार दिन पहले एक महिला द्वारा थाना कोतवाली को लिखित तहरीर दी गई थी कि अकाल गंज निवासी आमीन पुत्र जहूर ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है, इस तहरीर पर थाना कोतवाली पुलिस ने एसएसपी आकाश तोमर के सख़्त कार्यवाही के निर्देश के बाद सक्रिय हो गई और आज दिनाँक 25-3-2020 को मुखबिर की सूचना पर अपह्त लड़की के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 21.03.2020 को वादिया सुनीता देवी पत्नी राजकुमार द्वारा अपनी बेटी का अपहरण करने के संबंध में तहरीर दी गई थी । तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 185/2020 धारा 363/366 भादवि व 3(2)5 क SC/ST एक्ट नामजद अभियुक्त आमीन पुत्र जहूर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । अपहरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को अपहर्ता को बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके संबधं में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपहर्ता को बरामद करने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे ।  जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए आज दिनाकं...

पान मसाला-गुटखा के उत्पादन और बिक्री पर योगी सरकार ने लगाई रोक,,पकड़े जाने पर जाना पड़ेगा जेल

Image
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे राज्य में पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार ने यूपी में पान मसाला के उत्पादन, वितरण और बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.पकड़े जानेे पर जाने परजेल जाना पड़ेगा,, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पान मसाला का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है. इनमें कानपुर और नोएडा प्रमुख हैं.  कानपुर-नोएडा पान मसाला उत्पादन के केंद्र कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे राज्य में पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार ने यूपी में पान मसाला के उत्पादन, वितरण और बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पान मसाला का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है. इनमें कानपुर और नोएडा प्रमुख हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि गुटखा, पान मसाला और पान पर प्रतिबंध लगाया जाए. उन्होंने कहा कि लोग गुटखा और पान मसाला खाकर सरकारी दफ्तरों, बाजारों और सार्वजनिक ...

मनमाने दामों पर बिक रहे हैं जरूरत के सामान और सब्जियाँ व फल,,लॉक डाउन के दौरान मंहगाई पर काबू पाने का शासन प्रशासन का दावा पूरी तरह से फेल

Image
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाहर से आने वाले आवागमन का असर सब्जियों व फलों पर पड़ गया है। इसके चलते इनके दामों में तेजी से उछाल आया है। देखा जाय तो लॉकडाउन के दौरान मंहगाई पर नियंत्रण का दावा पूरी तरह फैल नज़र आने लगा है, हालांकि प्रशासन का दावा है कि कोई भी विक्रेता महंगे दामों पर कोई भी जरूरत के सामानों को बेचेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी, लॉकडाउन का पालन करने वाले लोगों ने महंगाई को नियंत्रित करने की मांग की है। देश और प्रदेश के लगभग सभी जिले में सब्जियों व फलों के दामों में बढ़ोत्तरी देखी गई है । आम दिनों में 16 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू 30 रुपये से पार हो गया है। वहीं करैला 120, बोड़ा 100 व टमाटर 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। इसके अलावा लौकी, पालक, बैगन, प्याज, पत्ता गोभी, फूल गोभी आदि सब्जियों के दामों में काफी वृद्धि हुई है।   विक्रेताओं ने बताया कि बाहर से आने वाली सब्जियों पर रोक के चलते भाव बढ़े हैं। इसी तरह फलों में 30 रुपये बिकने वाला संतरा 40 से 60 रुपये, अंगूर 80, काला अंगुर 120, सेब 100, केला 50 रुपये दर्जन व तरबूज 30 रुपये प्रत...

ये है सच्चाई 498 ₹ वाले jio के फ्री रिचार्ज की,अगर फॉलो किया तो चोरी हो सकता है सेंसिटिव डेटा के साथ बहुत कुछ

Image
Reliance Jio ने हाल ही में पुराने पैक पर डबल डेटा देना शुरू किया है. इसके साथ ही कंपनी जियो फाइबर के साथ भी कुछ फ्री डेटा का ऐलान किया है. लेकिन WhatsApp पर एक ऐसा मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है जो आपके लिए खतरनाक है. दरअसल Jio ऑफर को लेकर शेयर किए जा रहे इस मैसेज में एक लिंक है जिसे क्लिक करके आपको अपनी जानकी दर्ज करनी है. इसके बाद मुमकिन है आपके फोन का सेंसिटिव डेटा चोरी हो जाए. कोरोना वायरस आउटब्रेक का फायद हैकर्स और फ्रॉड उठा रहे हैं और रिलायंस जियो को लेकर भेजा जा रहा ये मैसेज भी उसी फ्रॉड के तहत है. यहां भी कोरोना वायरस की एक हथियार के तौर पर हैकर्स यूज कर रहे हैं लोगों का डेटा और पैसा चुराने के लिए.  एक तरह का फ्रॉड है, क्योंकि इस फॉरवर्ड मैसेज के साथ भेजे गए लिंक को आप क्लिक करेंगे जो रिलायंस जियो जैसी वेबसाइट पर जाएंगे. लेकिन ये वेबसाइट आपको नुकसान पहुंचाने के मकसद से बनाया गया है. गौरतलब है कि इस फॉरवर्ड किए गए मैसेज में लिखा है, ' *Jio* इस कठिन परिस्थिति में दे रहा है सभी इंडियन यूजर को *₹498* रूपए का फ्री रिचार्ज. तो अभी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्...

बिना एग्ज़ाम दिए प्रमोट होंगे स्टूडेंट, केंद्रीय विद्यालय ने लिया फैसला

Image
नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. हालातों को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत कक्षा 1 से 8 के सभी छात्रों को प्रमोट करेंगे. पढ़ें- पूरा फैसला.    कोरोना को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय ने लिया बड़ा फैसलाबिना परीक्षा इस आधार पर मिलेगा अगली कक्षा में प्रमोशनपढ़ें- केवीएस किस प्रक्र‍िया के जरिये करेगा छात्रों को पास देश भर में कोरोना को लेकर हालात बदल चुके है. संपूर्ण लॉकडाउन से कर्फ्यू जैसा माहौल है. देश के हालातों के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र जिन्हें अंतिम परिणाम में ई ग्रेड मिला है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है. तय नियमों के अनुसार छात्रों को ऐसे में सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जाएगा. केंद्रीय विद्यालय समिति (KVS) ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को बढ़ावा द...

फाँसी से पहले कैसी रही होगी निर्भया के दोषियों के मन की स्थिती, जानिए एंथ्रोपोलॉजिस्ट डॉ अनुपमा भारद्वाज से

Image
दिल्ली [ऑनलाइड डेस्क]। Nirbhaya Case : निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने के साथ आखिरकार 7 साल बाद अब जाकर 23 वर्षीय पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ इंसाफ हुआ। आइये जानते हैं कि 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी से ठीक पहले क्या चल रहा था निर्भया के दोषी चारों कैदियों के मन में, बता रही हैं सोशल एंड क्लचरल एंथ्रोपॉलोजिस्ट डॉ. अनुपमा भारद्वाज (Dr. Anupma S. Bhardwaj, Social and cultural Anthropologist)। बढ़ जाती है जीने की तीव्र चाहत फांसी से पहले चारों दोषियों (विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश और अक्षय कुमार सिंह) की मनः स्थिति को लेकर डॉ. अनुपमा कहती हैं- 'आखिर जीना कौन नहीं चाहता है? जीने की जिजीविषा तब और बढ़ जाती है, जब जीवन पर कोई संकट आता है। क्योंकि जीवन के बाद कुछ नहीं होता, इसलिए जाहिर है कि पहले तो मनुष्य और उस पर सचेतन होने के नाते निर्भया के दोषियों की भी जीने की इच्छा फांसी से चंद सेकेंड पहले प्रबल हो गई होगी। यहां पर बता दें कि जिजीविषा शब्द मुख्यतः संस्कृत का और जिजीविषा से तात्पर्य जीने की प्रबल इच्छा से है।   बंध जाती है चमत्कार की उम्मीद डॉ. अनुपमा की माने...

ऐसे समय में महबूबा मुफ्ती और अन्य नेताओं की हिरासत जारी रखना निर्दयी और क्रूर भरा फैसला है-: पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला

Image
नई दिल्ली:  कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखे जाने के 8 महीने बाद मंगलवार को रिहा किया गया. उन्होंने रिहाई के बाद कई ट्वीट किए, जिनमें कोरोनावायरस से लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री से अन्य नेताओं के हिरासत से रिहा करने की बात भी रखी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ''ऐसे समय में महबूबा मुफ्ती और अन्य नेताओं की हिरासत जारी रखना निर्दयी और क्रूर भरा फैसला है. इस तरह हर एक को हिरासत में रखने का औचित्य ही नहीं था. और अब तो बिल्कुल नहीं. जब मुल्क तीन हफ्ते के लॉकडाउन में प्रवेश कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री उन्हें रिहा कर देंगे.'' वहीं, उमर अब्दुल्ला को हिरासत के बाहर निकाले जाने के कुछ ही घंटों में कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन हो गया. इसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. ऐसे में उमर अब्दुल्ला को भी इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और ट्रोल हो रहे एक तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- इस वक्त ...

लॉक डाउन के दौरान दिल्ली के दुकानदारों का बनेगा ई-पास,अब किसी भी तरह की परेशानी होने पर कमिश्नर के इस नबर पर करें शिकायत

Image
नई दिल्ली,  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों को ई-पास जारी करने का ऐलान किया. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर का नंबर जारी किया गया, जिस पर आप पुलिस की शिकायक दर्ज करा सकते हैं.    कोरोना वायरस के कारण पूरे देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद दिल्ली में कई लोग परेशान दिखे. इन लोगों की परेशानी को दूर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का नंबर जारी किया है. ये नंबर है- 011-23469536. इस पर आप पुलिस से आ रही दिक्कत या शिकायत के बारे में बता सकते हैं. इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने ई-पास जारी करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों के लिए पास जारी करेंगे. उन लोगों को ई-पास दिए जाएंगे, जिन्हें आवश्यक सेवाओं के लिए अपनी दुकानें और कारखाने खोलने की जरूरत है.   लोगों को घबराने की जरूरत नहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. कल पीएम मोदी के भाषण के बाद लोगों ने आवश्यक सेवाओं के लिए दुकानों पर लाइन लगाना शुरू कर दिया. मैं फिर ...

13 साल की उम्र से RSS से जुड़े, शिवराजसिंह चौहान को मध्यप्रदेश विधानसभा में मिला विश्वास मत,अब 22 विधायकों को जिताने की जिम्मेदारी

Image
नई दिल्ली । भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने चौथे कार्यकाल के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा में सर्वसम्मति से विश्वास प्रस्ताव हासिल कर लिया है। बता दें कि कांग्रेस का एक भी विधायक मतदान के समय विधानसभा में मौजूद नहीं था। सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेताओं में शुमार शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्यप्रदेश की बागडोर संभाली है। कांग्रेस के 22 विधायकों के बगावत करने और सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ को 20 मार्च को पद से इस्तीफा देना पड़ गया था। 13 साल की उम्र में शिवराज संघ से जुड़े और अब तक भाजपा को मध्य प्रदेश में मजबूती देने में लगे हुए हैं। पांच बार लगातार सांसद चुने गए। 13 साल तक लगातार मुख्यमंत्री भी रहे। शिवराज सिंह चौहान 2003-2004 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। 1990 में पहली बार बुधनी विधानसभा से विधायक बने। अगले ही साल वह पहली बार लोकसभा चुनाव भी जीते। वह पांच बार लगातार विधानसभा लोकसभा सीट से चुनाव जीते।...

ये पाँच कारणों से लोग अपनाते हैं लिव-इन रिलेशनशिप, इससे बचने के लिए ये हैं उपाय

Image
              प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay नई दिल्ली । जब कोई लड़का और लड़की बिना शादी किए एक ही घर में साथ-साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगते हैं तो उसे लिव इन रिलेशनशिप के तौर पर जाना जाता है। इसका ट्रेंड्स बड़े शहरों में बहुत ज्यादा है। हालांकि इसका सबसे ज्यादा प्रसार फिल्मी सितारों के कारण हुआ। युवाओं में इसका चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर युवाओं में इसका चलन बढ़ने के क्या कारण हैं? इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि युवा पीढ़ी को ऐसे संबंधों को कैसे बचाया जा सकता है    जिम्मेदारियां लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल पर किसी भी तरह की सामाजिक या पारिवारिक जिम्मेदारियां नहीं होती हैं। इतना ही नहीं दोनों पार्टनर के बीच वित्तीय जिम्मेदारियां भी बंटी होती हैं। इसी वजह से युवा वर्ग बोझिल जिम्मेदारियों से किनारा पाने के लिए लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगते हैं। उपाय - अगर माता-पिता शुरू से ही बच्चों को छोटी-छोटी जिम्मेदारियां देने लगे तो भविष्य में बच्चा किसी भी तरह की सामाजिक व पारिवारिक जिम्मेदारियों को उठाने ...

कोरोना का इलाज अब आयुष्मान स्कीम के तहत,केंद्र सरकार का फ़ैसला

Image
नई दिल्ली । कोरोना वायरस से जंग के लिए देश तैयार है. मोदी सरकार की ओर से तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में कोरोना वायरस के पैकेज को जोड़ने का फैसला किया है. सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत के मौजूदा मानदंडों के अनुसार शामिल किया जाना है.   देशभर में कोरोना के अब तक 511 मामलेअब तक 10 लोगों की गई जान, 44 हुए ठीक कोरोना वायरस से जंग के लिए देश तैयार है. मोदी सरकार की ओर से तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में कोरोना वायरस के पैकेज को जोड़ने का फैसला किया है. सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत के मौजूदा मानदंडों के अनुसार शामिल किया जाना है. दरअसल, बीते कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. देशभर में अब तक मरीजों की संख्या 511 हो गई है, जिसमें से 10 लोगों की मौत हो गई है और 44 ठीक हो चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा था कि कोरोना से लड़ने का एक ही उपाय है- टेस्ट, टेस्ट, टेस्ट. प्राइवेट लैबों में भी हो रही है जांच कोरोना का टेस्ट को करने के लिए मौजूदा समय में 111 लैब काम कर रहे है...

COVID 19 से निपटने के लिए जिले के ग्राम आंटा कला में, ग्रामीणों को वितरित किया गया 700 लाइफबॉय साबुन 900 मास्क

Image
संतकबीरनगर । पूरे देश और दुनिया मे इस वक़्त कोरोना वायरस ने महामारी मचा रखी है। हिंदुस्तान की सरकार इस से बचने के लिये पूरी कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में हमारे जिले के *जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता* जी भी लगातार लोगो को जागरूक कर रहे है। हर आदमी डरा हुवा है सहमा हुवा है। मुझे भी लगातार अपने ग्राम एवं देश वासियों की चिंता सता रही है। जिसके अंतर्गत आज मैंने एक छोटी सी कोशिश की है। *बघौली ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, ADO रमेश कुमार जी, APO बघौली अजीत सिंह जी और ग्राम पंचायत आंटा कला के ग्रामपंचायत अधिकारी सतीश मोर्या जी* गाँव आंटा कला में पहुचे और आंटा कला के तीनों गाँव *आंटा कला, बेला, नरसिंहपुर में लोगो के घर घर जाकर इस बीमारी से बचने के बारे में समझाया। *हर घर मे हाथ धुलने के लिए एक साबुन (700 साबुन), और सभी को मास्क (900 मास्क) उपलब्ध कराया गया* सफाई कर्मचारियों से आंटा कला, बेला और नरसिंहपुर में दवा का छिड़काव कराया गया और पूरे गाँव मे फॉगिंग भी कराई गई। *आप सभी से अनुरोध है कि कम से कम 15 दिन अपने ऊपर जनता कर्फ्यू खुद लगा लीजिये* बचने का सबसे आसान रास्ता यही है। *...

25 से 27 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन,कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 34

Image
 लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च से 27 मार्च तक पूरे राज्य को लॉकडाउन कर दिया है। इसके दौरान उत्तर प्रदेश की सारी सीमाएं सील होंगी। सीएम ने राज्य के लोगों से लॉकडाउन का सहयोग करने को कहा है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने राज्यो में एयर, मेट्रो सब बंद रखना का आदेश दिया है। सीएम ने दूसरे राज्यों और शहरों से बसों के आवागमन को भी बंद किया है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू लगाना पड़ सकता है। इससे पहले जनता कर्फ्यू के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि घबराहट पैदा करने की आवश्यकता नहीं है। कृपया मास्क के अनावश्यक उपयोग से बचें, हर किसी को मास्क की आवश्यकता नहीं है। अनावश्यक मास्क का उपयोग करके, हम तनाव बढ़ा रहे हैं। कल कोरोना वायरस के रोगियों के लिए कुछ एंटी-मलेरिया दवाओं को निर्धारित किया गया था, लेकिन मुझे पता चला है कि अचानक यह दवा बाजार से गायब है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 34 उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस बड़े शहरों तक सीमित न रह...

भारी सुरक्षा के बीच शाहिन बाग को दिल्ली पुलिस ने कराया खाली,हिरासत में लिए गए कुछ प्रदर्शनकारी,

Image
नई दिल्ली । दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले 100 दिनों से चल रहे प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मंगलवार सुबह प्रदर्शन स्थल को पूरी तरह से खाली करवा लिया है। इसके अलावा वहां प्रदर्शन के दौरान लगाए गए टेंट को भी हटा दिया गया है। हालांकि, लोगों ने कहा कि हमने रात को ही कर्फ्यू की आशंका से प्रदर्शन स्थल खाली कर दिया था।  साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन वाली जगह से लोगों को हटा दिया गया है। आने-जाने के लिए रास्ते को खाली कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'इस कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई थी। हमने प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से यहां से हट जाएं। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है।' पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है प्रदर्शन स्थल पर पुलिस की 10 कंपनी लगाई गई हैं।  पुलिस चार ट्रक में सामान भरकर ले जा रही है। इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए आसपास की गलि...

घर से नाराज होकर गायब हुए 13 वर्षीय बालक को,,भरथना पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया

Image
जनपद इटावा - शुक्रवार को भरथना पुलिस ने घर से नाराज होकर खोए हुए 13 वर्षीय बालक को उसके माता पिता को सुपुर्द नेक काम किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भरथना आशीष पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुंवारा भरथना 13 वर्षीय बालक दिनांक 13.03.2020 को समय 3:00 बजे घरवालों से नाराज होकर कहीं चला गया था जिस के संबंध में थाना भरथना पर 158/20 धारा 363 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था जो इटावा से भरथना पुलिस द्वारा बरामद किया गया जिस के संबंध में विधिक कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

कोरोना वायरस के मद्देनजर एसएसपी आकाश तोमर ने अधीनस्थ कर्मचारियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर

Image
जनपद इटावा- कोरोना वायरस की वजह से  उत्तर प्रदेश में  महामारी घोषित होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर ने शुक्रवार को अपने आवास पर अधिकारी/कर्मचारी गणों को कोरोना वायरस के बचाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं सभी को सैनिटाइजर एवं मास्क भी वितरित किए ।

UPPSC परीक्षा पास कराने के लिए,कर्मचारी ने लिए डेढ़ लाख रुपए, सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया केस

Image
प्रयागराज/इलाहाबाद । उप्र लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड परीक्षा में एक अभ्यर्थी को पास कराने के लिए रुपये लेने में एक कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आयोग के अनुभाग अधिकारी की ओर से इस मामले में सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी गई थी जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज किया।  आयोग के अनुभाग अधिकारी दिनेश प्रताप पांडेय की ओर से सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी गई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अजीत प्रताप सिंह आयोग कार्यालय में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात है। वर्ष 2018 में 2018 में हुई एलटी ग्रेड परीक्षा में सिविल लाइंस के टीबी सप्रू मार्ग निवासी अभ्यर्थी भी शामिल हुई थी। जिसके ससुर ने आयोग अफसरों से शिकायत की थी कि परीक्षा से पहले उसकी मुलाकात आयोग कर्मचारी अजीत से हुई जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन का अध्यक्ष भी था। उसने उसकी बहू को एलटी ग्रेड परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया जो जीव विज्ञान विषय की अभ्यर्थी थी। साथ ही इसके एवज में उससे डेढ़ लाख रुपये भी लिए। हालांकि अभ्यर्थी परीक्षा में पास नहीं हो सकी। आरोप है कि इसके बाद रुपये वापस मांगे गए तो आरोपी ने उसे ब्लैंक चे...

महंगे दामों पर बेचा मास्क और सैनीटाइजर, तो जाना पड़ सकता है जेल,जानिए इसके कानून

Image
दिल्ली । कोरोनावायरस से संक्रमण के खतरे की वजह से मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ गई है। ऐसे में इन चीजों को मनमाने दाम पर बेचने या मार्केट में उपलब्ध नहीं होने की शिकायत सामने आई थी। सरकार ने इसे देखते हुए दोनों चीजों को आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल कर लिया है। 30 जून, 2020 तक ये दोनों चीजें आवश्यक वस्तु की सूची में रहेंगी। इसका मतलब यह हुआ कि सरकार इनके उत्पादन, बिक्री और वितरण पर नियंत्रण करेगी। अगर किसी ने मनमाने दाम पर मास्क या सैनिटाइजर्स बेचने की कोशिश की तो उनको जेल की सजा भी हो सकती है। दरअसल आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत आवश्यक वस्तु की सूची में जिन चीजों को शामिल किया गया है, सरकार उन चीजों का उत्पादन, बिक्री, दाम, आपूर्ति और वितरण को नियंत्रित करती है। इस कानून में मनमाने दाम पर बेचने, जमाखोरी या कालाबाजारी की स्थिति में 7 साल जेल की सजा तक का प्रावधान है। आइए आज इस कानून के बारे में जानते हैं और यह भी जानेंगे कि किन चीजों को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में डाला गया है। क्या है आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 आवश्यक वस्तु अधिनियम को 1955 में भारत की संसद ने पारित किया था। तब स...

जानिए एक निर्भया के दोषी को, जी रहा है गुमनाम ज़िंदगी,शायद किसी ने देखा होगा इसका चेहरा

Image
नई दिल्ली ।  दिल्ली की पटियाला हाउस द्वारा जारी डेथ वांरट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह निर्भया के सभी चारों दोषियों विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार सिंह को फांसी दे दी गई। इस तरह निर्भया को साढ़े सात साल बाद अब जाकर इंसाफ मिला है। बता दें कि 16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली के वसंत विहार में 23 वर्षीय पैरामेडिकल की छात्रा के साथ चलती बस में दरिंदगी की गई थी, जिसमें कुल छह लोग शामिल थे। जिनमें पांच के नाम राम सिंह, विनय, पवन, मुकेश और अक्षय हैं, जबकि छठा आरोपित नाबालिग था। एक आरोपित राम सिंह ने वर्ष, 2013 में तिहाड़ जेल में ही फांसी लगा ली थी, जबकि छठा दोषी जिंदा और जुवेनाइल कोर्ट से सजा पूरी कर देश के किसी कोने में अपना जीवन यापन कर रहा है। गौरतलब है कि निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दिल्ली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छह आरोपितों की गिरफ्तारी की थी। जेल भेजने के बाद छह में से एक आरोपित ने दावा किया था कि वह नाबालिग है। इसके बाद वह इससे जुड़े तमाम कागजात लेकर सामने आया तो उसे नाबालिग ही मानना पड़ा।  इसके बाद कोर्ट ने उस समय मौजूदा कानून के मद्देनज...

कोरोना एंटी वैक्सीन तैयार करने वाली टीम में यूपी के ये वैज्ञानिक भी हैं शामिल

Image
पूरी दुनिया में पांव पसार चुका कोरोना वायरस देशभर के वैज्ञानिकों के लिए चुनौती बना हुआ है क्योंकि अभी तक इसका कोई भी कारगर इलाज सामने नहीं आ सका है। कई देशों के वैज्ञानिक इस दिशा में प्रयासरत हैं। ऐसा ही एक प्रयास स्विटजरलैंड के लॉजेन विश्वविद्यालय के बायो केमेस्ट्री लैब में भी चल रहा है। खास बात यह है कि इस लैब में वैज्ञानिकों की जो टीम कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा विकसित करने में जुटी हुई है, उसमें प्रयागराज के यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) से बीएससी करने वाले वैज्ञानिक डॉ. सत्यम तिवारी भी शामिल हैं। डॉ. सत्यम मूलत: चित्रकूट के रहने वाले हैं। 'हिन्दुस्तान' से टेलीफोन पर हुई बातचीत में डॉ. सत्यम ने बताया कि कोरोना के इलाज के लिए उनकी लैब में जो दवा विकसित की गई है, उसका चूहे पर सफल परीक्षण हो चुका है। इस नतीजे से डॉ. सत्यम तो उत्साहित हैं ही, उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक डॉ. संजय मिश्रा और डॉ. उमेश प्रताप सिंह सहित ईसीसी के शिक्षक भी इस उपलब्धि पर गदगद हैं। डॉ. सत्यम का दावा है कि 2009 में कोरोना से मिलती जुलती एक और खतरनाक बीमारी चीन में हुई थी। उनके विश्वविद्यालय के प्रो. पी...

तहसील परिसर के साइकिल स्टैंड और कैंटीन कक्ष की नीलामी 28 मार्च को

Image
संत कबीर नगर । उप जिलाधिकारी मेंहदावल ने सर्व साधारण के सूचनार्थ बताया है तहसील परिसर अन्तर्गत साइकिल स्टैण्ड व कैंटीन कक्ष की अलग-अलग नीलामी हेतु 28 मार्च 2020 की तिथि नियत की गयी है। उक्त नीलामी नायब तहसीलदार मेंहदावल के न्यायालय में प्रातः 11 बजे होना निश्चित है। इच्छुक व्यक्ति नियत व समय पर उपस्थित हो कर उपकरोक्त से सम्बंधित निलामी में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी एवं निलामी के शर्ते आदि की जानकारी हेतु उप जिलाधिकारी मेंहदावल/तहसीलदार मेंहदावल कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

जनपद में 11 अप्रैल को लोक अदालत का होगा आयोजन

Image
संत कबीर नगर । 11 अप्रैल 2020 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयेाजन जनपद न्यायालय परिसर एवं तहसील मेंहदावल, खलीलाबाद, तथा धनघटा एवं अन्य सम्बंधित विभागो में किया जाएगा है। उक्त जानकारी सत्य प्रकाश आर्य, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी । उन्होने बताया कि लोक अदालत में भरण पोषण, वैवाहिक मामलें जिसमें लम्बित एवं प्री-लीटिगेशन मामलेे भी लम्बित है, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत समनीय वाद, वन अधिनियम, किरायेदारी, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटर यान अधिनियम, मनोरंजन कर अधिनियम, वाट माप, प्रचालन अधिनियम, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम, गृह कर, जल कल, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड , जाति एवं आय प्रमाण पत्र दाखिल खारिज वाद, मेड़बन्दी सम्बंिधत प्रकरण आदि का भी निपटारा आपसी सुलह समझौते के आधार कराया जा सकता है। साथ ही अर्द्धन्यायिक अधिकरणों/फोरमों आदि में लम्बित प्रकरणों का भी निपटारा प्री-लीटिगेशन के माध्यम से निस्तारित कराया जा सकता है।

20 मार्च को मनाएँगे निर्भया दिवस,,हमें देर से ही सही लेकिन इंसाफ जरूर मिला है.-:निर्भया की माँ आशा देवी

Image
निर्भया के चारों दोषियों को दी गई फांसी तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया गया' 20 मार्च निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगे' साल 2012 में दिल्ली में दंरिदों की हैवानियत का शिकार हुई निर्भया को आज सात साल के बाद इंसाफ मिला है. तमाम कानूनी दांवपेच के बाद भी निर्भया के दोषियों को फांसी टालने में कामयाबी नहीं मिली. निर्भया के दोषियों को आखिरकार फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया गया है. दोषियों के फांसी के फंदे पर लटकाए जाने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज उन्हें इंसाफ मिला है, लेकिन उनकी लड़ाई जारी रहेगी. आशा देवी ने कहा कि हमारा सात साल का जो संघर्ष है, वो आज काम आया है. पहली बार देश में चार लोगों को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया है, हमें देर से ही सही लेकिन इंसाफ जरूर मिला है. इसके लिए देश की सरकार, राष्ट्रपति और अदालतों को धन्यवाद. हमारी बेटी के साथ जो हुआ उससे पूरा देश शर्मसार हुआ था लेकिन अब जब इन दोषियों को फांसी दी गई है, तो दूसरी बेटियों को भी इंसाफ मिलने की उम्मीद जागी है. क्या कहा निर्भया की मां ने इस फैसले पर निर्भया की मां आशा देवी ने खुशी जताई और कहा कि सात साल का ...