वर्दी पहन कर धरने पर बैठे दारोगा को,,SSP ने किया लाइन हाजिर,सीओ गोला को सौंपी जांच
गोरखपुर । उत्तरप्रदेश में गोरखपुर देहात स्थित बड़हलगंज थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा राहुल राव को वर्दी पहनकर कर धरने पर बैठने पर एसएसपी ने लाइन हाजिर कर विभागीय जांच सीओ गोला को सौंपी है। वर्दी में विरोध प्रदर्शन करना पुलिस मैनुअल के खिलाफ है।
उधर, जांच में प्रथम दृष्टया दरोगा का आरोप भी गलत पाया गया है। एसएसपी के मुताबिक एसडीएम के आदेश पर पैमाइश के बाद जमीन पर निर्माण हो रहा है, जिसे गलत तरीके से दरोगा ने पेश किया था।
जानकारी के मुताबिक जौनपुर जनपद के मछलीशहर निवासी दरोगा राहुल राव बड़हलगंज कोतवाली में तैनात हैं। शुक्रवार शाम को राहुल उपनगर के अंबेडकर चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने बैनर लगा कर धरने पर बैठ गए। आरोप था कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर भू माफिया कब्जा कर रहे हैं।
धरना देने वाले दरोगा राहुल राव
धरना देने वाले दरोगा राहुल राव दरोगा को धरने पर बैठा देख आसपास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। दरोगा का कहना है कि उनके पिता ने एक जमीन बैनामा कराई थी। उनकी मौत के बाद कुछ दबंग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। घर वालों की आपत्ति पर दबंग जान माल की धमकी दे रहे हैं।
Source Amarujala
Comments
Post a Comment