ऑपरेशन मुस्कान के तहत तीन वर्षीय बच्चे को परिजनों को सौपा
जसवन्तनगर:-थाना क्षेत्र में साहिल उम्र 3 वर्ष पुत्र दलवीर सिंह कठेरिया निवासी चम्पानहर थाना बसरेहर इटावा, दलबीर सिंह अपने परिवार के साथ जसवन्तनगर कस्वे के मोहल्ला लोहामंडी में अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिये आये थे उसी दौरान देर शाम उनका तीन वर्षीय पुत्र साहिल गायब हो गया जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए परिजन थाना जसवंतनगर पहुँचे जसवंतनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बच्चे साहिल को मात्र 2 घंटे में सिसहाट गाँव के पास से ढूंढ कर परिवार वालों, को सुपुर्द कर किया परिजनों ने जसवंतनगर पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment