महाराष्ट्र में लागू नहीं करेंगे NRC, इससे हिंदू और मुसलमान दोनों को नागरिकता साबित करना होगा मुस्किल-:उद्धव ठाकरे


मुम्बई । 
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने कहा,अगर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू हुआ तो हिंदुओं और मुसलमानों दोनों को ही नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.'

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने कहा कि वह महाराष्ट्र में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा. उद्धव ठाकरे ने यह बात शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए गए एक इंटरव्यू में कही. हालांकि, इस दौरान उन्होंने नागरकिता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन किया.


उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने कहा, ‘CAA देश के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, बल्कि नागरिकता देने के लिए है. लेकिन अगर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू किया जाता है तो हिंदुओं और मुसलमानों दोनों को ही नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. हम महाराष्ट्र में NRC लागू नहीं होने देंगे.’



‘हिंदुत्व का रास्ता नहीं छोड़ेंगे’
मुखपत्र ‘सामना’ को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व का नारा भी बुलंद किया. उन्होंने कहा, ‘हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है और कभी छोड़ेंगे भी नहीं. महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन हुआ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमने अपना हिंदुत्व का रास्ता छोड़ दिया है. सीएम ने कहा कि विचारधारा से हम कभी समझौता नहीं करेंगे.’


CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी
बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का यह बयान ऐसे समय आया है, जब सीएए और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) मुसलमानों के खिलाफ है और धर्म के आधार पर भेदभाव करता है.


Source News18


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !