कपंनी गार्डन में कैंटीन कर्मी के साथ मारपीट एवं फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्तों को एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार


इटावा । थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत कपंनी गार्डन में कैंटीन कर्मी के साथ मारपीट एवं फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्तों को एसओजी टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार।


जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कंपनी गार्डन कैंटीन कर्मी के साथ मारपीट एवं फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।*


घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 23.02.2020 को थाना सिविल लाइन पर वादी आशीष द्वारा उसके साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत कंपनी गार्डन कैंटीन पर हुई मारपीट की घटना की सूचना दी गई थी जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल थाना पर एनसीआर संख्या 19/20 धारा 323,504 भादवि पंजीकृत की गई एवं घटना से सम्बधित 01 अभियुक्त आमिर को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तत्पश्चात उक्त घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर मारपीट के साथ-साथ जानलेवा फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसे पुलिस टीम द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत एनसीआर 19/20 धारा 323,504 भादवि का मु0अ0सं0 142/20 धारा 323,504 के साथ धारा 147,148, 506 व 307 भादवि में तरमीम किया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी टीम एवं थाना सिविल लाइन से टीम बनाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा निरंतर
ताबडतोड दबिशें दी जा रही थी इसी क्रम में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कपंनी गार्डन में हुई मारपीट एवं फायरिंग की घटना से सबंधित वांछित अभियुक्त नुमाइश ग्राउंड के पास स्टेडियम के बाहर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखविर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर 03 अभियुक्तों को स्टेडियम के पास खडा देखा । पुलिस को देखकर तीनों अभियुक्त बचकर निकलने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर घेराबंदी कर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों ने ही दिनांक 23.02.2020 को कंपनी गार्डन में कैंटीन कर्मी के साथ मारपीट एवं फायरिंग की थी।


*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. अभिषेक गुप्ता उर्फ लालू पुत्र संजीव गुप्ता नि0 लालपुरा थाना कोतवाली इटावा।
2. फरमान पुत्र अब्दुल हमीद नि0 पक्की सराय थाना कोतवाली।
3. मुफीद पुत्र मुकीम नि0 कहारन का पुल तिकोनिया थाना कोतवाली।


*पुलिस टीम-* सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी टीम मय टीम।
श्री मदन गोपाल गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मय टीम।


सोशल मीडिया सेल


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !