जनपद इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 26.02.2020 को विभिन्न थानों पर किए गए सराहनीय कार्य
*जनपद इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 26.02.2020 को विभिन्न थानों पर किए गए सराहनीय कार्य-
*थाना सहसो-*
सहसों पुलिस द्वारा वाहनों से ₹1000 सम्मन शुल्क लिया गया
*थाना बलरई-*
धारा 60 आबकारी अधिनियम के अभियुक्त
प्रदीप पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला तौर बलरई को 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया
थाना बलरई पुलिस द्वारा वाहनों से ₹6000 सम्मन शुल्क लिया गया
*थाना बढ़पुरा-*
बढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 ट्रक अवैध खनन/ ओवरलोड में सीज किया गया एवं ₹4600 सम्मन शुल्क लिया गया
धारा 151 सीआरपीसी के अभियुक्त
1- हरगोविंद उर्फ छोटू पुत्र रामअवतार निवासी उदी मोड़ बढ़पुरा
2- आकाश कुमार पुत्र रमेश निवासी उपरोक्त
3- पवन कुमार पुत्र सूरज निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया
*थाना फ्रेंड्स कॉलोनी-*
धारा 294 भादवि के अभियुक्त
फैजान पुत्र इसराज निवासी ग्राम कुनेरा फ्रेंड्स कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया
धारा 151 सीआरपीसी के अभियुक्त
शिवरतन पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी अड्डा गूलर गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया
दफा 34 पुलिस एक्ट के तहत 02 चालान किए गए
*थाना सैफई-*
धारा 151 सीआरपीसी के अभियुक्त
राहुल कुमार पुत्र महेश चंद निवासी लक्ष्बाई सैफई को गिरफ्तार किया गया
*थाना चौबिया-*
धारा 151 सीआरपीसी के अभियुक्त
1- राजवीर पुत्र रमेश चंद निवासी गणेशपुर चौबिया
2- जयचंद पुत्र प्रेम शंकर निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया
थाना चौबिया पुलिस द्वारा 02 चालान एमवी एक्ट में एवं ₹2500 सम्मन शुल्क लिया गया
*थाना भरेह-*
भरेह पुलिस द्वारा 03 चालान एमवी एक्ट में एवं ₹1500 सम्मन शुल्क लिया गया
*थाना लवेदी-*
लवेदी पुलिस द्वारा 05 चालान एमबी एक्ट में एवं 1500 रुपए सम्मन शुल्क लिया गया
*थाना बसरेहर-*
धारा 151 सीआरपीसी के अभियुक्त
रतन सिंह पुत्र लटूरी लाल निवासी हरनाथपुर बसरेहर को गिरफ्तार किया गया
बसरेहर पुलिस द्वारा ₹500 सम्मन शुल्क लिया गया
*थाना इकदिल-*
इकदिल पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के अभियुक्त
1- वीरेंद्र पुत्र मानसिंह निवासी आलमपुर हौज सिविल लाइन
2- अरविंद कुमार पुत्र सुधाकर निवासी संतोषपुर घार बसरेहर को गिरफ्तार किया गया
*थाना बकेवर-*
*मुकदमा अपराध संख्या 82/ 20 धारा 147,120बी,302 भादवि ग्राम कुडरिया में हुई तांत्रिक की हत्या में वांछित अभियुक्त*
श्याम बाबू पुत्र शुघर सिंह निवासी ग्राम कुडरिया बकेवर को गिरफ्तार किया गया।
*नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी मुकदमा अपराध संख्या 85/ 20 धारा 376 एबी, 506 भादवी, 5M/6 पास्को एक्ट एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त*
भूरा उर्फ वकील पुत्र जमील निवासी भूड थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता सपना किन्नर का मकान मोहल्ला अंबेडकर नगर कस्बा व थाना बकेवर इटावा को गिरफ्तार किया गया।
*थाना पछायगांव-*
थाना पछायगांव पुलिस द्वारा 04 वाहन एमवी एक्ट में चालान एवं ₹1000 शमन शुल्क लिया गया
Comments
Post a Comment