हाईस्कूल विज्ञान का पेपर आउट,भट्ठे पर लिखी जा रहीं थीं कापियां


उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के दौरान अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में पर्चा लीक होने का मामला सामने आया है। शनिवार को अतरौली में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के विज्ञान विषय का पर्चा आउट हो गया। आज पहली पाली में हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा थी, जिसके पहले पर्चा लीक हो गया। 


नकल माफिया पर्चा आउट कराकर उसे भाजपा नेता अभय शर्मा के ईंट भट्टे पर सॉल्वर से सॉल्व करा रहे थे। इसकी खबर जब उप जिलाधिकारी को मिली तो वह दल-बल के साथ ईंट भट्टे पर पहुंच गए, उन्हें देखते ही सॉल्वर अपनी-अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भाग गए। 


मौके पर एसडीएम को यूपी बोर्ड की 20 कॉपियां, छह मोटरसाइकिल व चार मोबाइल मिले। पुलिस ने भट्टा चौकीदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह कॉपियां किस कॉलेज की हैं, अभी तक पता नहीं लग सका है क्योंकि उसके पन्ने अलग-अलग हैं।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !