गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ प्राथमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प-:जिलाधिकारी
संत कबीर नगर । जिले के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बीड़ा उठाया है,जिससे विद्यालयों और विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों का कायाकल्प हो सके ।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्त शनिवार 29 -2-2020 को प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया,जिसमे पचपेड़वा विद्यालय के साथ,सेमरियावां ब्लॉक के बिगरा मीर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया ,यहाँ के बच्चों से कुछ अंग्रेजी और गणित के सवाल भी पूछे,इस दौरान बच्चों के जवाब से जिलाधिकारी संतुष्ट हुए,
इस दौरान जिलाधिकारी ने रसोई का भी निरीक्षण किया जहां सबकुछ अच्छा देख संतुष्ट हुए,इस दौरान श्री गुप्त ने प्रधानाध्यापक को मौलिक अधिकारों के बारे में बताया कि हम सब लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि प्राथमिक स्तर की शिक्षा में गुणवत्ता लाया जाय,गुणवत्ता तभी आएगी जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे ।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने जिलाधिकारी महोदय को शिक्षकों और कमरों आदि व्यवस्था की कमी से अवगत कराया,इस पर जिलाधिकारी श्री गुप्त ने अस्वाशन देते हुए कहा कि जल्द ही विद्यालयों पर व्यवस्था को पूरी तरह सुसज्जित कर कायाकल्प किया जाएगा, ।
विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित के बारे में भी जानकारी ली लेकिन उपस्थित पूरी नहीं मिली, इसपर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यपिका को निर्देशित करते हुए कहा कि आगे अनुपस्थिति मिली तो क्षम्य नहीं होगा, आपलोग बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें, सबसे जरूरी है कि आप लोग बच्चों को शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें विशेषकर सामान्य ज्ञान की जानकारी भी हर बच्चों को होनी चाहिए ।
जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से गुणाभाग और अंग्रेजी के सवाल पूछे, प्रधानाध्यापिका को नसीहत देते हुए बच्चों को ज्ञानवर्धक शिक्षा और भी अच्छी जानकारियां देती रहें , यही भविष्य के कर्णधार और स्वर्णभारत के निर्माता होंगे, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले ये हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है, क्योंकि शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है ।
Comments
Post a Comment