घूसखोर उपनिरीक्षक को 10000 ₹ रिश्वत लेते एन्टी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई वाराणसी के निरीक्षक/प्रभारी द्वारा रिश्वत खोर उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, उपनिरीक्षक पुलिस चौकी जाफराबाद थाना अलीनगर जनपद-चन्दौली को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
शिकायत कर्ता अजीत कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम नीबूपुर थाना अलीनगर जनपद-चन्दौली ने बताया कि उसके द्वारा थाना अलीनगर में पंजीकृत कराये गये मुकदमा सं०26/2020 धारा 323/504/392 भा0दं0वि0 के विवेचक अवधेश सिंह उपनिरीक्षक द्वारा उक्त मुकदमे से धारा न घटाये जाने एवम् अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के एवज में रूपये 10,000की रिश्वत मांगी जा रही थी।
जिसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई वाराणसी को दे दी गई।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव द्वारा अभियुक्त को कचहरी चन्दौली के बाहर स्थित बाटी -चोखा की दुकान से समय12:35बजे 10,000रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना मुगलसराय जनपद-चन्दौली में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment