CAA और NRC का विरोध कर रहीं महिलाओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज


आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के जौहर पार्क में पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजि. (NRC) का विरोध कर रहीं महिलाओं पर लाठीचार्ज और पथराव किया. पुलिस ने सवेरे पार्क को खाली करा कर उसमें टैंकर से पानी भरवा दिया. बता दें, जौहर पार्क में मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब कुछ महिलाएं CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जमा हुई थीं. रात तक उनकी तदाद दो-ढ़ाई सौ हो गई. रात करीब 2 बजे डीएम और एसपी वहां पहुंचे और महिलाओं को समझाकर विरोध प्रदर्शन खत्म करवाने की कोशिश करने लगे, लेकिन महिलाओं ने वहां से हटने से इंकार कर दिया. 
इसके बाद पुलिस और महिलाओं के बीच कहा-सुनी होने लगी. जिस पर पुलिस ने विरोध कर रहीं महिलाओं पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने कहा है कि महिलाओं ने पहले उन पर पथराव किया, जबकि महिलाएं कहती हैं कि पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कुछ महिलाओं के घायल होने की भी खबर है. इसके साथ ही पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इन्हीं लोगों ने महिलाओं को विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाया था. 


जामिया के पास लगाए गए 'जय श्रीराम' और 'गोली मारो...' के नारे, चश्मदीद बोले- पुलिस केवल देखती रही



इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पुलिसकर्मी लाठीचार्ज और पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, इससे पहले लखनऊ के घंटाघर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी. तब पुलिस ने वहां प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के कंबल छीन लिए थे और उनके खाने-पीने का सामान भी जब्त कर लिया था. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी महिलाएं वहां से हटी नहीं बल्कि और बड़ी तादाद में जमा होकर विरोध करना शुरू कर दिया.


Source NDTV इंडिया


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !