जानिए निबंध लिखने के सही तरीके, जो UPSC के सेलेक्शन में निभाते हैं निर्णायक भूमिका
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में निबंध का प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों के सेलेक्शन में एक निर्णायक भूमिका निभाता है. 250 अंकों के निबंध के प्रश्न पत्र में बेहतर अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी प्रयासरत रहते हैं. अभ्यर्थियों के लिए चुनौती रहती हैं कि इस प्रश्न पत्र की तैयारी कैसे की जाए. लगातार संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से पूछे गए निबंधों में बदलाव देखा गया है. कई निबंधों की प्रकृति ज्यादातर अमूर्त होती है, ऐसे में अभ्यर्थियों में कठिनाई रहती है इन विषयों को किस तरह से समझा जाए और अपनी पकड़ बनाई जाए. दूसरी चुनौती होती है कि कम शब्दों में लेखन कौशल का परिचय देते हुए पूछे गए विषय की अवधारणा को स्पष्ट किया जाए. ये काम गागर में सागर भरने के समान होता है. इस प्रश्न पत्र की क्या स्ट्रेटजी रहनी चाहिए और किन-किन पहलुओं का ध्यान रख कर अभ्यर्थी अच्छे अंक अर्जित कर सकता है. इस बारे में हिंदी माध्यम से यूपीएससी के दो टॉपर्स- 2014 में 13वीं रैंक हासिल करने वाले निशान्त जैन और 2016 में 33वीं रैंक हासिल करने वाले गंगा सिंह राजपुरोहित ने निबंध के पेपर लिए एक साझा रणनीति एबीपी न्यूज़ से श...