Posts

Showing posts from February, 2020

जानिए निबंध लिखने के सही तरीके, जो UPSC के सेलेक्शन में निभाते हैं निर्णायक भूमिका

Image
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में निबंध का प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों के सेलेक्शन में एक निर्णायक भूमिका निभाता है. 250 अंकों के निबंध के प्रश्न पत्र में बेहतर अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी प्रयासरत रहते हैं. अभ्यर्थियों के लिए चुनौती रहती हैं कि इस प्रश्न पत्र की तैयारी कैसे की जाए. लगातार संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से पूछे गए निबंधों में बदलाव देखा गया है. कई निबंधों की प्रकृति ज्यादातर अमूर्त होती है, ऐसे में अभ्यर्थियों में कठिनाई रहती है इन विषयों को किस तरह से समझा जाए और अपनी पकड़ बनाई जाए. दूसरी चुनौती होती है कि कम शब्दों में लेखन कौशल का परिचय देते हुए पूछे गए विषय की अवधारणा को स्पष्ट किया जाए. ये काम गागर में सागर भरने के समान होता है. इस प्रश्न पत्र की क्या स्ट्रेटजी रहनी चाहिए और किन-किन पहलुओं का ध्यान रख कर अभ्यर्थी अच्छे अंक अर्जित कर सकता है. इस बारे में हिंदी माध्यम से यूपीएससी के दो टॉपर्स- 2014 में 13वीं रैंक हासिल करने वाले निशान्त जैन और 2016 में 33वीं रैंक हासिल करने वाले गंगा सिंह राजपुरोहित ने निबंध के पेपर लिए एक साझा रणनीति एबीपी न्यूज़ से श...

पीएम मोदी ने दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को बांटे सहायता उपकरण, एक साल में प्रयागराज की धरती पर बना 11 वर्ल्ड रेकॉर्ड्स

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रयागराज में 26,791 दिव्यांगजन और बुजुर्गों को को सहायता उपकरण बांटे और उनसे मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने तीन वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बनाए हैं। इस तरह प्रयागराज की धरती पर पिछले एक साल में अब तक 11 वर्ल्ड रेकॉर्ड्स बन चुके हैं। प्रयागराज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने 26,791 दिव्यांगजन और बुजुर्गों को को सहायता उपकरण बांटे और उनसे मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने तीन वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बनाए हैं। इस तरह तीन नए वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के साथ प्रयागराज की धरती पर पिछले एक साल में अब तक 11 वर्ल्ड रेकॉर्ड्स बन चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10:30 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी के साथ परेड ग्राउंड में मौजूद दिव्यांगजन और बुजुर्गो...

दिल्ली हिंसा की जांच के लिए बनी SIT टीम के दोनों DCP सवालों के घेरे में, लगे हैं इनपर ये गंभीर आरोप

Image
दिल्ली हिंसा की जांच के गठित क्राइम ब्रांच की स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) को जो डीसीपी हेड कर रहे हैं, वे खुद सवालों के घेरे में आ गए हैं। पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में हुई घटनाओं में दोनों ही डीसीपी जॉय तिर्की और राजेश देव पर गंभीर आरोप लगे थे। शाहीन बाग में सीएए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने वाले युवक कपिल बैंसला को डीसीपी (क्राइम) राजेश देव ने आम आदमी पार्टी का सदस्य बताया था। चूंकि उस वक्त दिल्ली चुनाव सिर पर था, इसलिए 'आप' क्राइम ब्रांच के इस खुलासे से आगबबूला हो गई थी। 'आप' की शिकायत पर चुनाव आयोग ने डीसीपी राजेश देव को कोई भी संवदेनशील पोस्टिंग न दिए जाने का आदेश जारी कर दिया।   दूसरे डीसीपी जॉय ट्रिकी ने जेएनयू हिंसा में आरोपियों के फोटो रिलीज कर कहा कि ये वाम दलों से संबंधित हैं। उनमें एबीवीपी से जुड़ा कोई नाम नहीं था। हालांकि उन्होंने एबीवीपी को क्लीन चिट नहीं दी थी, लेकिन जॉय तिर्की की जांच पर विपक्ष और सिविल सोसायटी के सदस्यों ने जमकर सवाल उठाए। अब दिल्ली हिंसा की जांच की जिम्मेदारी भी इन्हीं दोनों अफसरों को मिली है। वकील प्रशांत...

हाईस्कूल विज्ञान का पेपर आउट,भट्ठे पर लिखी जा रहीं थीं कापियां

Image
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के दौरान अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में पर्चा लीक होने का मामला सामने आया है। शनिवार को अतरौली में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के विज्ञान विषय का पर्चा आउट हो गया। आज पहली पाली में हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा थी, जिसके पहले पर्चा लीक हो गया।  नकल माफिया पर्चा आउट कराकर उसे भाजपा नेता अभय शर्मा के ईंट भट्टे पर सॉल्वर से सॉल्व करा रहे थे। इसकी खबर जब उप जिलाधिकारी को मिली तो वह दल-बल के साथ ईंट भट्टे पर पहुंच गए, उन्हें देखते ही सॉल्वर अपनी-अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भाग गए।  मौके पर एसडीएम को यूपी बोर्ड की 20 कॉपियां, छह मोटरसाइकिल व चार मोबाइल मिले। पुलिस ने भट्टा चौकीदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह कॉपियां किस कॉलेज की हैं, अभी तक पता नहीं लग सका है क्योंकि उसके पन्ने अलग-अलग हैं।

आठ दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक,इस तारीख से पहले निपटालें अपने बैंक से संबंधित सभी काम

Image
नई दिल्ली । अगले महीने अगर आपको अपने बैंकिंग कार्य निपटाने हैं, तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है। अगले महीने यानी मार्च 2020 में लगातार आठ दिनों तक बैंकिंग कार्य बाधित रहने वाले हैं। इसलिए अगर आपको समय पर अपने बैंकिंग कार्य पूरे करने हैं, तो आपको बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) और बैंक हड़ताल (Bank Strike) को ध्यान में रखते हुए चलना होगा। बैंकों में काम काज ठप रहने के कारण बैंक ब्रांचों में लेनदेन और चेक क्लीयरेंस जैसे ग्राहकों के महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य रुक सकते हैं। 8 से 15 मार्च तक सरकारी बैंकों में ठप रहेगा कामकाज देश में सरकारी बैंकों का कामकाज 8 मार्च से 15 मार्च तक लगातार आठ दिनों के लिए ठप रह सकता है। आइए जानते हैं कि इन आठ दिनों के दौरान किन कारणों से बैंक बंद रहने वाले हैं। आठ मार्च को रविवार है, जो कि बैंकों का छुट्टी का दिन रहता है, इसलिए इस दिन बैंक नहीं खुलेंगे। इसके बाद देश में कई जगहों पर होली की छुट्टी 9 मार्च को है, तो कई जगहों पर 10 मार्च को। काफी जगहों पर 9 व 10 मार्च को दोनों ही दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 11, 12 और 13 मार्च को सरकारी बैंकों की यूनियन...

जेल में हमारे साथ टेररिस्ट जैसा अमानवीय व्यवहार किया गया-:आज़म खान

Image
सीतापुर । धोखाधड़ी के मामले में सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी डॉ. तजीन फात्मा तथा पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां की आज रामपुर कोर्ट में पेशी है। करीब तीन दर्जन से अधिक मामलों में नामजद आजम खां को परिवार सहित सीतापुर से रामपुर रवाना किया गया। पुलिस सभी को रामपुर कोर्ट में पेश करेगी। आजम खां शुक्रवार रात करवटें बदलते रहे। वहीं आज सुबह 5 बजे उन्होंने नमाज पढ़ी।  सीतापुर जेल से रामपुर जाते वक्त सपा सांसद आजम खां ने मीडिया से बातचीत करने की कोशिश की। उन्होंने सूमो का शीशा खोला तो मीडिया कर्मी आगे बढ़े लेकिन किसी को बात करने की अनुमति नहीं दी गई। आजम ने चलती सूमो से यह जरूर कहा कि हमारे साथ बहुत अमानवीय व्यवहार हुआ, जस्ट लाइक टेररिस्ट। समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और पुत्र अब्दुल्ला आजम खां को रामपुर भेजने में पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। डॉ. तजीन की कमर में समस्या के मद्देनजर परिवार ने पुलिस के मिनी ट्रक से रामपुर जाने से इनकार कर दिया था। इसको लेकर जब काफी प्रयासों के बाद भी बात नहीं बनी तो आजम खां और उनकी...

एसएसपी अकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में जनता के लिए आयोजित हुआ “न्याय दिवस”

Image
इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण इटावा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता के लिए आयोजित हुआ “न्याय दिवस”  दिनांक 29.02.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण इटावा द्वारा पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण इटावा द्वारा न्याय दिवस में पूर्व से सूचीबद्ध मामलों (विवेचना व शिकायती प्रार्थनापत्रों) में वादी एवं विवेचक/जांचकर्ता द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। आज कुल 06 प्रकरणों से सम्बन्धित विवेचक/जांचकर्ता एवं वादी/शिकायतकर्ता को तलब किया गया था। इस दौरान सभी मामलों में वादी एवं विवेचक उपस्थित हुए। अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण इटावा सभी प्रकरणों को सुना गया तथा 04 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं शेष 02 प्रकरण का अग्रिम न्याय दिवस तक समाधान करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया न्याय दिवस के इस सफल आयोजन पर प्रकरणों से सम्बन्धित आवेदकगण एवं वादी मुकदमा द्वारा इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की ...

नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Image
इटावा । जनपद में महिलाओं संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार । *घटना का संक्षिप्त विवरण –* दिनांक 27/28 02.2020 को थाना बसरेहर पर वादी  द्वारा उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म के संबंध मे तहरीर दी गई थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 62/2020 धारा,376(A)भादवि व 3/4 पास्को एक्ट  अभियोग पंजीकृत किया गया ।   उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना प्रभारी बसरेहर को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को गिरफ्तारी  हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में थाना प्रभारी बसरेहर द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे । आज दिनांक 28.02.2020 को थाना बसरेहर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त को ग्राम मौहब्बतपुर के पास  से गिरफ्तार किया गया ।  *गिरफ...

गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ प्राथमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प-:जिलाधिकारी

Image
संत कबीर नगर । जिले के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा में गुणात्मक  सुधार लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बीड़ा उठाया है,जिससे विद्यालयों और विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों का कायाकल्प हो सके । जिसके क्रम में  जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्त शनिवार 29 -2-2020 को प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया,जिसमे पचपेड़वा विद्यालय के साथ,सेमरियावां ब्लॉक के बिगरा मीर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया ,यहाँ के बच्चों से कुछ अंग्रेजी और गणित के सवाल भी पूछे,इस दौरान बच्चों के जवाब से जिलाधिकारी संतुष्ट हुए, इस दौरान जिलाधिकारी ने रसोई  का भी निरीक्षण किया जहां सबकुछ अच्छा देख संतुष्ट हुए,इस दौरान श्री गुप्त ने प्रधानाध्यापक को मौलिक अधिकारों के बारे में बताया कि हम सब लोगों की  नैतिक जिम्मेदारी है कि प्राथमिक स्तर की शिक्षा में गुणवत्ता लाया जाय,गुणवत्ता तभी आएगी जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने जिलाधिकारी महोदय को  शिक्षकों और कमरों आदि व्यवस्था की कमी से अवगत कराया,इस पर जिलाधिकारी श्री गुप्त ने अस्वाशन देते हुए कहा कि जल्द...

दिल्ली हिंसा मामले में,AAP के पार्षद ताहिर हुसैन सहित कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, पार्टी ने किया संस्पेंड

Image
दिल्ली हिंसा को लेकर ताहिर हुसैन और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज हुआ है. केस दयालपुर थाने में दर्ज हुआ है.   दिल्ली हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने एक्शन लिया है. आम आदमी पार्टी ने ताहिर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. दिल्ली हिंसा को लेकर ताहिर हुसैन और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज हुआ है. केस दयालपुर थाने में दर्ज हुआ है. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है. ताहिर हुसैन पर IB के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू के निशान होने का खुलासा हुआ है. अंकित के पेट और सीने में चाकू के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से गोदकर अंकित की हत्या करने की बात का खुलासा हुआ है इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ताहिर हुसैन के खजूरी इलाके में स्थित घर को सील कर दि...

कपंनी गार्डन में कैंटीन कर्मी के साथ मारपीट एवं फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्तों को एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार

Image
इटावा । थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत कपंनी गार्डन में कैंटीन कर्मी के साथ मारपीट एवं फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्तों को एसओजी टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कंपनी गार्डन कैंटीन कर्मी के साथ मारपीट एवं फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।* घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 23.02.2020 को थाना सिविल लाइन पर वादी आशीष द्वारा उसके साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत कंपनी गार्डन कैंटीन पर हुई मारपीट की घटना की सूचना दी गई थी जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल थाना पर एनसीआर संख्या 19/20 धारा 323,504 भादवि पंजीकृत की गई एवं घटना से सम्बधित 01 अभियुक्त आमिर को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तत्पश्चात उक्त घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर मारपीट के स...

शख्त पहरे में पढ़ी गई जुमे की नमाज,प्रदेश के किसी भी हिस्से में अप्रिय घटना नहीं

Image
लखनऊ । नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दिल्ली में हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज पर उत्तर प्रदेश में पुलिस के हाई अलर्ट के बाद भी बिजनौर तथा बुलंदशहर में लोगों की घर पर बड़ी मात्रा में एकत्र ईंट तथा पत्थर मिले। उत्तर प्रदेश में आज जुमे की नमाज के बाद भी कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जुमे की नमाज को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस काफी अलर्ट थी। पूर्वी तथा मध्य उत्तर प्रदेश में भी मस्जिदों के बाहर सख्त पहरा लगा था। प्रदेश के दिल्ली से सटे जिलों में विशेष सतर्कता रही। अन्य जगहों पर भी फोर्स काफी मुस्तैद थी। यूपी में बीते दिसंबर में हुई हिंसा के बाद छाई शांति पर एक बार फिर खतरे का बादल मंडरा रहा था। प्रदेश में माहौल खराब होने की आशंका के बीच पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। मेरठ, बागपत, शामली, बिजनौर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर के साथ सहारनपुर की जामा मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की थी। मुजफ्फरनगर में एसपी सिटी विनीत भटनागर के नेतृत्व में जमा मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल था। बागपत की की कैराना कोतवाली में डीएम और एसपी ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्...

अब गरीब सवर्णों को UPPSC में 10 प्रतिशत मिलेगा आरक्षण, विधान सभा मे पारित हुआ विधेयक

Image
यूपी विधानसभा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण) विधेयक 2020 पारित हो गया। इससे आयोग की ओर से की जाने वाली भर्तियों में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। विधानसभा में गुरुवार को तीन विधेयक पारित किए गए। इसमें राज्य संपत्ति विभाग के नियंत्रणाधीन भवनों का आवंटन (संशोधन) विधेयक 2020, उप्र लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण) विधेयक 2020 और उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2020 शामिल हैं। राज्य संपत्ति विभाग के नियंत्रणाधीन भवनों का आवंटन (संशोधन) विधेयक 2020 के पास होने से प्रदेश सरकार के विभिन्न उपक्रमों, निगमों के उपाध्यक्ष, सलाहकार और सदस्यों को राजधानी स्थित राज्य संपत्ति विभाग की ओसीआर बिल्डिंग में आवास आवंटित किया जा सकेगा। वहीं, उप्र लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण) विधेयक 2020 के पास होने से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से की जाने वाली भर्तियों में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को दस प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। विज्ञापन 'टैक्स छूट का दायरा 20 लाख से बढ़कर 4...

शाहीन बाग प्रदर्शन को कौन कर रहा है फंडिंग,दिल्ली पुलिस सहित केंद्र व राज्य सरकार को कोर्ट की नोटिस

Image
दिल्ली हिंसा को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई   राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा और नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ जारी प्रदर्शन से जुड़ी कई याचिकाओं पर शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. शाहीन बाग समेत अन्य आठ इलाकों में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर डाली याचिका में पूछा गया कि इनकी फंडिंग कौन कर रहा है. इस याचिका पर अब दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा भी अन्य कई मामलों में शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. प्रदर्शन की वजह से हुआ हिंसा का माहौल याचिकाकर्ता अजय गौतम ने हाई कोर्ट में अर्जी डाली थी कि इन प्रदर्शनों की वजह से दिल्ली में हिंसा का माहौल बना है. ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए कि इन धरना प्रदर्शनों की फंडिंग कौन कर रहा है. अब हाई कोर्ट ने इस याचिका पर दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और 30 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है. इस मामले की सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अगुवाई वाली बेंच ने की. सोनिया-राहुल मामले में भी नोटिस दिल्ली हाई कोर्ट में इस दौरान सोनिया ...

दिल्ली हिंसा-- भीम आर्मी ने पहली बार किया था पथराव, स्पेशल ब्रांच की जांच में हुआ खुलासा,

Image
दिल्ली । भीम आर्मी ने सीएए के विरोध में 23 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया था। बंद के दौरान समर्थक जगह-जगह झंडे व भड़काऊ भाषण देते घूम रहे थे। हिंसा की शुरुआत भीम आर्मी के समर्थकों की ओर से हुई थी। पहली बार पथराव उन्हीं की ओर से किया गया था। ये खुलासा दिल्ली पुलिस और स्पेशल ब्रांच की जांच में हुआ है। इसके अलावा भीम आर्मी के समर्थकों ने मालवीय नगर में हौजरानी में हंगामा करने का प्रयास किया था। पुलिस ने समय रहते हुए माहौल को संभाल लिया था।  दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक बजे ट्वीट कर समर्थकों को दोपहर करीब तीन बजे मौजपुर चौक पहुंचने को कहा था। यहां पर कपिल मिश्रा भड़काऊ भाषण दे रहे थे। उस समय भीम आर्मी के 15 से 20 समर्थक वहां से गुजरने लगे। ये चांद बाग से जोरबाग जा रहे थे। ये समर्थक नारे लगा रहे थे और कपिल मिश्रा के समर्थकों को देखकर हूटिंग करने लगे थे। इस पर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई थी। मारपीट के बाद भीम आर्मी समर्थक वहां से चले गए। कुछ देर बाद वह फिर वापस आए और मिश्रा समर्थकों पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव ...

परीक्षा ख़त्म होने के आधे घंटे बाद तक मोबाइल फोन बंद रखने का यूपी बोर्ड ने दिया निर्देश

Image
यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी जिलों को चेताया है कि 29 फरवरी को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की विज्ञान व गणित की परीक्षा है लिहाजा सतर्क रहे। अधिकारी सचेत रहे और मॉनिटरिंग दुरुस्त रखें। परीक्षा खत्म होने से आधे घण्टे पहले भी यदि पर्चा वायरल हुआ तो उसे पेपर आउट होने की श्रेणी में रखा जाएगा। मुख्य सचिव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिलाधिकारियों के साथ यूपी बोर्ड परीक्षाओं की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए।  मऊ, बलिया, कौशांबी, गाजीपुर, बस्ती से नकल, पेपर वायरल आदि की घटनाओं के मद्देनजर मुख्य सचिव ने इनके समेत शाहजहांपुर, बलिया, मथुरा, प्रयागराज, देवरिया आदि के जिलाधिकारियों से अलग-अलग बात की। उन्होंने कार्रवाइयों और एफआईआर का ब्यौरा पूछा। देवरिया के डीएम द्वारा यह कहने पर कि वहां कोई नकल की घटना नहीं हुई तो उस पर मुख्य सचिव ने बताया कि बलिया में जो पेपर व्हाट्सऐप पर वायरल (आउट) हुआ, उसका स्रोत देवरिया में है। इसकी जांच कराएं। बलिया में भौतिक विज्ञान इंटरमीडिएट का पेपर वायरल हो गया, वहीं अंग्रेजी की परीक्षा के दिन लिखी हुईं कॉपियां परीक्षा शुरू होते ही वायरल ...

दिल्ली हिंसा पर पुलिस को फटकार लगाने वाले जज जस्टिस मुरलीधर का तबादला,राष्ट्रीय भवन से अधिसूचना जारी

Image
दिल्ली हिंसा से जुड़े मामले की सुनवाई में पुलिस पर लगाई थी फटकारराष्ट्रपति भवन से जस्टिस मुरलीधर के तबादले की अधिसूचना हुई जारी पिछले कुछ दिनों में देश की राजधानी में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को अहम सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को फटकार लगाने वाले जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला दिल्ली हाईकोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में कर दिया गया है. बता दें कि बुधवार को उन्होंने इस मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया था. बाद में इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ को सौंप दी गई थी. राष्ट्रपति भवन से जारी हुई अधिसूचना राष्ट्रपति भवन से जस्टिस एस मुरलीधर के तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े के साथ परामर्श करने के बाद जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला दिल्ली उच्च न्यायालय से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में किया है. इसके साथ ही उन्हें अपने कार्यालय का प्रभार संभालने का निर्देश भी दिया है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 12 फरवरी को हुई अपनी बैठक में ...

तनाव भरे माहौल में पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज़,दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती भरा दिन

Image
दिल्ली में हिंसा के बाद आज पहला जुमा पुलिस के लिए आज का दिन चुनौतीभराबीते 2 दिनों से हिंसा की कोई खबर नहीं दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में हुई हिंसा के बाद आज शुक्रवार को पहला जुमा है. पुलिस के लिए आज का दिन किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाला है. दिल्ली पुलिस के सामने सुरक्षा-व्यवस्था की बड़ी चुनौती होगी. बीते दिनों देश की राजधानी के कुछ इलाकों में हिंसा भड़कने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस पर सख्त टिप्पणी की और कहा कि उसे Out of the box जाकर काम करना चाहिए. चुनौती भरा दिन जुमे की नमाज ऐसे समय पढ़ी जाएगी जब दिल्ली में तनाव का माहौल है. ऐसे में पुलिस की कोशिश होगी कि आज सब कुछ शांतिपूर्वक निपट जाए, जिसके बाद ही वह राहत की सांस ले पाएगी. दिल्ली पुलिस के लिए आज दोहरी परीक्षा का दिन है. एक ओर जहां पुलिस का सारा फोकस नॉर्थ-ईस्ट इलाके में होगा तो वहीं साउथ दिल्ली के जामिया में जुमे की नमाज पढ़ने के बाद मार्च निकाला जाएगा. ये मार्च जामिया के जामा मस्जिद से सेंट्रल कैंटीन तक निकाला जाएगा. पुलिस की कोशिश होगी कि ये मार्च शांतिपूर्वक निकल जाए और कोई...

हाईकोर्ट के आदेश पर आज़म खान के बेटे की विधायकी रद्द,फर्जी जन्म प्रमाणपत्र लगाने का आरोप

Image
लखनऊ: रामपुर के सांसद आजम खां के बेटे व स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां की विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई है. गुरुवार को उनकी विधानसभा से सदस्यता खत्म करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी विधायक तंजीन फात्मा, बेटा मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं. प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान में बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा नवाब काजिम अली खां की याचिका पर पारित निर्णय में मो. अब्दुल्ला आजम खान सदस्य विधानसभा का निर्वाचन रद्द घोषित कर दिया गया है. उच्च न्यायालय के प्रश्नगत निर्णय के विषय में किसी स्थगनादेश की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. आजम खान को पत्नी और बेटे संग रामपुर से दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट, ये है वजह बयान में आगे कहा गया कि इसलिए मो. अब्दुल्ला आजम खान का निर्वाचन उच्च न्यायालय के निर्णय 16 दिसंबर 2019 से विधि शून्य माना जायेगा. अत: यूपी विधानसभा में मो. अब्दुल्ला आजम खान का उक्त स्थान 16 दिसंबर 2019 से रिक्त हो गया है. अब्दुल्ला के खिलाफ यह चुनाव याचिका बहुजन सम...

दिल्ली हिंसा -- एनएसए और पीएमओ स्तर पर मंत्रालय की भूमिका पर भी उठ रहे हैं सवाल 

Image
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने जब से हिंसाग्रस्त उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हालात काबू करने मैदान में उतरे हैं, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक सीन से गायब हैं। मंगलवार देर रात डोभाल ने इलाके के डीसीपी के दफ्तर में पहली बैठक की तो वहां पटनायक नहीं थे।  अगले दिन बुधवार को फिर उसी दफ्तर में हुई बैठक से भी पटनायक नदारद रहे। बताया जाता है कि डोभाल जब पहली बैठक कर रहे थे तो पटनायक को आधे रास्ते से वापस जाने को कह दिया गया था। एनएसए इस मामले में विशेष आयुक्त (अपराध) सतीश गोलचा और नवनियुक्त विशेष कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) एसएन श्रीवास्तव से बात कर रहे हैं। गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक रविवार रात से मंगलवार रात तक पीसीआर को मिले कॉल डिटेल की समीक्षा के बाद हिंसा रोकने में नाकामी की जिम्मेदारी तय की जा सकती है।  रिटायरमेंट के बाद महीनेभर सेवा विस्तार पर दिल्ली पुलिस के मुखिया पटनायक को कई बातों का जवाब देना पड़ेगा। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस सीधे गृह मंत्रालय के तहत है, लिहाजा एनएसए और पीएमओ स्तर पर मंत्रालय की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।  डोभाल इस बात से सख्त न...

हिंसा उकसाने को लेकर कपिल मिश्रा से पूछा सवाल, तो महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी

Image
कपिल मिश्रा से दिल्ली में हिंसा उकसाने को लेकर पूछा सवाल तो महिला पत्रकार से की बदसलूकी, माइक छिनने की भी कोशिश  इससे पहले कपिल मिश्रा ने पत्रकारों से कहा था कि मुझे विलेन बताया जा रहा है लेकिन जो लोग देश को बांटने की बात कर रहे हैं या फिर जिनके छत से पेट्रोल बम मिले हैं उनसे कोई सवाल नहीं किया जा रहा है। कपिल मिश्रा से दिल्ली में हिंसा उकसाने को लेकर पूछा सवाल तो महिला पत्रकार से की बदसलूकी, माइक छिनने की भी कोशिश की  एक टीवी चैनल के पत्रकार ने कपिल मिश्रा से सवाल किया जिसके बाद कपिल मिश्रा के समर्थकों ने महिला टीवी पत्रकार के साथ बदसलूकी की। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा को लेकर कपिल मिश्रा का नाम काफी चर्चा में है। कपिल मिश्रा ‘शांति रैली’ निकाल रहे थे। इस दौरान कई मीडियाकर्मी वहां मौजूद थे। एक टीवी चैनल के पत्रकार ने कपिल मिश्रा से सवाल करना चाहा जिसके बाद कपिल मिश्रा के समर्थकों ने महिला टीवी पत्रकार के साथ बदसलूकी की। ऐसे में कई पत्रकारों ने महिला पत्रकार की तारीफ भी की है। अजीत अंजुम ने लिखा है।वाह रिपोर्टर हो तो ऐसी ..कपिल मिश्रा से सवाल तो पूछा .....

नकल पर सख्ती के वावजूद 10वीं सामाजिक विज्ञान का प्रश्रपत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Image
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर वायरल हो गया है. इस परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद इसकी पुष्टि पेपर मिलान से हुई. परीक्षा शुरू होते ही सुबह आठ बजे सोशल मीडिया पर वायरल पेपर से मिलान पर पुष्टि हो गई थी. आपको बता दें, कल इंटरमीडिएट की सॉल्व कॉपी भी वायरल हुई थी. जैसे ही इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुई उन्होंने इसकी जांच की रिपोर्ट भेजी. अधिकारियों का कहना है जल्दी ही गड़बड़ी पकड़ ली जाएगी. बता दें, यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थी. इस बार बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा में 2 दिन में 3,17,475 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसमें 10वीं और 12वीं के छात्र शामिल थे. जबकि बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कक्षा 10 और 12 के करीब 2.39 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए ...

सीएए के विरोध और समर्थन ने 35 लोगों की ले ली जान,फिर भी कानून मंत्री का आया ये धमकी भरा बयान

Image
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर पीछे नहीं हटेगी मोदी सरकारदिल्ली के शाहीन बाग में दो महीने से ज्यादा समय से जारी है प्रदर्शन नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में 70 से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के अलावा देश के कई और शहरों में प्रदर्शन के जरिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही, लेकिन सरकार अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को देहरादून में कहा कि सीएए पर हम पीछे नहीं हटेंगे, ये नरेंद्र मोदी की सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि जिसको चर्चा करनी है वो आए और करे. कानून मंत्री ने कहा कि पहले ही कई बार कहा जा चुका है कि सीएए न किसी की नागरिकता छीनता है और न ही देता है. उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है. प्यार से बात सुनती है और समझाती है. कुछ कमजोरियां अगर होती हैं तो उनको ठीक भी कर लेती है. बता दें कि शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोदी सरकार के द्वारा लाया गया CAA कानून संविधान के खिलाफ है. ये कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ है जो भारत के मूल नियमों का उल्लंघन कर...

खुदाई के दौरान इस मंदिर के पास मिले, सोने के सिक्के मिले तो इस खबर को सुनकर मच गया हड़कंप

Image
थिरुवनाईकवल (Thiruvanaikaval) में जम्बुकेश्वर मंदिर (Jambukeswarar Temple) के पास खुदाई करते हुए तांबे के बर्तन में 1.716 किलोग्राम वजन के 505 सोने के सिक्के मिले. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि जमीन के अंदर से 504 छोटे और 1 बड़ा सिक्का मिला. थिरुवनाईकवल (Thiruvanaikaval) में जम्बुकेश्वर मंदिर (Jambukeswarar Temple) के पास खुदाई करते हुए तांबे के बर्तन में 1.716 किलोग्राम वजन के 505 सोने के सिक्के मिले. बुधवार को खुदाई के दौरान लोगों को यहां सोने के सिक्के मिले तो इस खबर को सुनकर हड़कंप मच गया. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि जमीन के अंदर से 504 छोटे और 1 बड़ा सिक्का मिला. इन सिक्कों में अरबी लिपि के अक्षर हैं. सिक्के 1000 से 1200 साल पुराने हैं. उन्होंने बताया कि 7 फीट की गहराई में उनको एक तांबे का बर्तन दिखाई दिया. जब इसको खोलकर देखा तो उसमें सोने के सिक्के मिले. सिक्कों को मंदिर प्रशासन ने पुलिस को सौंप दिए गए. फिलहाल सिक्कों की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है । बरामद किए सिक्कों को आगे की जांच के लिए एक खजाने में रखा गया है. सिक्कों के प्रचलन काल की जानकारी के लिए स्टेट आर्कलॉजिकल...

दिल्ली हिंसा पर बोले इमरान,खतरनाक रास्ते पर जा रहा है भारत,होगा गंभीर परिणाम

Image
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को एक बार फिर दिल्ली हिंसा को लेकर मोदी सरकार और आरएसएस पर हमला बोला. इमरान खान ने कहा कि आज भारत एक बहुत ही खतरनाक रास्ते पर है जिससे वापस आना बहुत मुश्किल है. इमरान खान ने कहा, इतिहास बताता है कि भारत में जिस तरह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की फासीवादी और नस्लीय विचारधारा अपनाई गई है, उससे केवल खूनखराबा ही होगा. उन्होंने कहा कि भारत में हिंदुत्व विचारधारा मुस्लिमों और ईसाइयों के खिलाफ नफरत फैला रही है और इसके अगले टारगेट देश के अन्य अल्पसंख्यक समुदाय होंगे. अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की अपील करते हुए इमरान खान ने कहा, इतनी बड़े अल्पसंख्यक समुदाय को हाशिए पर रखे जाने के गंभीर नतीजे होंगे. भारत अब पूरी तरह से फंस चुका है. इमरान खान ने कहा कि भारतीय मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान की तारीफ करने को लेकर उनकी आलोचना की लेकिन इससे साबित होता है कि भारत की अंतरराष्ट्रीय समुदाय में पाकिस्तान की वर्तमान छवि क्या है. अर्थव्यवस्था की खराब हालत पर उन्होंने कहा कि अब मुश्किल वक्त गुजर गया है और अब हालात सुधरेंगे. इमरान खान...

ऑपरेशन मुस्कान के तहत तीन वर्षीय बच्चे को परिजनों को सौपा

Image
जसवन्तनगर:-थाना क्षेत्र में साहिल उम्र 3 वर्ष पुत्र दलवीर सिंह कठेरिया निवासी चम्पानहर थाना बसरेहर इटावा, दलबीर सिंह अपने परिवार के साथ जसवन्तनगर कस्वे के मोहल्ला लोहामंडी में अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिये आये थे उसी दौरान देर शाम उनका तीन वर्षीय पुत्र साहिल गायब हो गया जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए परिजन थाना  जसवंतनगर पहुँचे जसवंतनगर पुलिस  द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बच्चे साहिल को मात्र 2 घंटे में सिसहाट गाँव के पास से ढूंढ कर परिवार वालों, को सुपुर्द कर किया परिजनों ने जसवंतनगर पुलिस  को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

जनपद इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 26.02.2020 को विभिन्न थानों पर किए गए सराहनीय कार्य

Image
*जनपद इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 26.02.2020 को विभिन्न थानों पर किए गए सराहनीय कार्य-   *थाना सहसो-*  सहसों पुलिस द्वारा वाहनों से ₹1000 सम्मन शुल्क लिया गया  *थाना बलरई-*  धारा 60 आबकारी अधिनियम के अभियुक्त  प्रदीप पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला तौर बलरई को 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया  थाना बलरई पुलिस द्वारा वाहनों से ₹6000 सम्मन शुल्क लिया गया  *थाना बढ़पुरा-*  बढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 ट्रक अवैध खनन/ ओवरलोड में सीज किया गया एवं ₹4600 सम्मन शुल्क लिया गया  धारा 151 सीआरपीसी के अभियुक्त  1- हरगोविंद उर्फ छोटू पुत्र रामअवतार निवासी उदी मोड़ बढ़पुरा  2- आकाश कुमार पुत्र रमेश निवासी उपरोक्त  3- पवन कुमार पुत्र सूरज निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया  *थाना फ्रेंड्स कॉलोनी-*  धारा 294 भादवि के अभियुक्त  फैजान पुत्र इसराज निवासी ग्राम कुनेरा फ्रेंड्स कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया  धारा 151 सीआरपीसी के अभियुक्त  शिवरतन पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी अड्डा गूलर गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया...

दिल्ली हिंसा पर HC से बोली पुलिस: भड़काऊ भाषण देने वालों पर केस दर्ज करने का अभी सही समय नहीं

Image
उच्च न्यायालय में दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है। पुलिस की ओर से कहा कि जिस स्पीच को लेकर शिकायत है वह  दो माह पहले की स्पीच है। याचिकाकर्ता सिर्फ़ 3 के खिलाफ कार्रवाई नहीं मांग सकता है। हमारे खिलाफ और भी भड़काऊ भाषण की शिकायत आयी है। कोर्ट में पुलिस ने कहा हम हिंसा को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। सॉलिसिटर जनरल ने कहा सही वक्त पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि भाजपा के तीनों नेताओं के नफरत भरे कथित भाषणों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए केंद्र और पुलिस को याचिका पर जवाब दाखिल करने की जरूरत है।  केंद्र और पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने वालों पर मुकदमा दर्जे करने के लिए समय मांगा। अब तक कुल 48 मुकदमा दर्ज हुए हैं। अभी सभी एजेंसियों का ध्यान हालात को काबू में करने पर है। पुलिस ने कहा कि अभी मुकदमा दर्ज करने का सही समय नहीं, सही वक्त आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।  दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने यह निर्णय लिया है कि फिलहाल भड़काऊ भाषण के मामले में किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे। दि्ल्ली पुलिस के अनुसार मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार क...

इशरत जहाँ और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के आरोपी रहे,, रिटायर्ड IPS अफसर को गुजरात सरकार ने बनाया आईजी

Image
विवादित पूर्व आईपीएस ऑफिसर डीजी वंजारा को गुजरात सरकार ने रिटायरमेंट के बाद इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) पद पर नियुक्त किया गया है। वंजारा, इशरत जहां और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में आरोपी रहे हैं। हालांकि कोर्ट ने दोनों ही मामलों में उन्हें बरी कर दिया था। वंजारा 8 साल तक जेल में रहे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वह सितंबर 2007 से पेंशन और वेतन बकाए के हकदार हैं। गुजरात सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से वंजारा के प्रमोशन से जुड़ा नोटिफिकेशन ऑर्डर भी जारी किया गया है जिसमें उनकी पोस्ट और वेतन के संबंध में जानकारी दी गई है। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी वंजारा 31 मई 2014 में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद से रिटायर हुए थे। सोहराबुद्दीन शेख के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तारी के बाद मई 2007 में उन्हें राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था। इसके बाद उन्हें इशरत जहां केस में भी आरोपी बनाया गया था। इशरत जहां एनकाउंटर केस में आरोपी रहे पूर्व डीजीपी समेत कई पुलिसवालों को गुजरात के सीएम ने किया सम्मानित पूर्व आईपीएस अधिकारी को बाद में विशेष सीबीआई अदालतों द्वारा दोनों मामलों में ...

दिल्ली हिंसा में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 10-10 लाख ₹, -:दिल्ली सरकार

Image
दिल्ली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हिंसा में हिंदू और मुसलमान सबको नुकसान हुआ है. इस दौरान उन्होंने मुआवजे का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में घायलों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. घायलों पर फरिश्ते योजना लागू होगी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख मुआवजा देने का भी ऐलान किया. वहीं, नाबालिग की मौत पर परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मामूली रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. हिंसा में जिनके रिक्शे को नुकसान हुआ उन्हें 25 हजार, ई रिक्शा के लिए 50 हजार, जिनका घर जला है उन्हें 5 लाख दिया जाएगा. इसके अलावा दुकान जलने पर 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. पीड़ितों के लिए और क्या ऐलान दिल्ली के सीएम ने कहा कि जिनके पशु जल गये उन्हें पांच हजार प्रति पशु दिया जाएगा. जिनके आधार कार्ड, वोटर कार्ड जले हैं उनके नए दस्तावेज बनाए जाएंगे. इसके लिए कैंप लगेंगे. सीएम ने कहा कि सरकार दंगा पीड़ितों को फ्री में खाना पहुंचाएगी. हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा र...

घूसखोर उपनिरीक्षक को 10000 ₹ रिश्वत लेते एन्टी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

Image
भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई वाराणसी के निरीक्षक/प्रभारी द्वारा रिश्वत खोर  उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, उपनिरीक्षक पुलिस चौकी जाफराबाद थाना अलीनगर जनपद-चन्दौली को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत कर्ता अजीत कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम नीबूपुर थाना अलीनगर जनपद-चन्दौली  ने बताया कि उसके द्वारा थाना अलीनगर में पंजीकृत कराये गये मुकदमा सं०26/2020 धारा 323/504/392 भा0दं0वि0 के विवेचक अवधेश सिंह उपनिरीक्षक द्वारा उक्त मुकदमे से धारा न घटाये जाने एवम् अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के एवज में रूपये 10,000की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई वाराणसी को दे दी गई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव द्वारा अभियुक्त को कचहरी  चन्दौली के बाहर स्थित बाटी -चोखा की दुकान से समय12:35बजे 10,000रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मुगलसराय जनपद-चन्दौली में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली हिंसा में बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा,अब तक 27 मेरे,आज कोर्ट में पुलिस देगी जवाब

Image
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध और समर्थन में आयोजित प्रदर्शन के बाद देश की राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में भड़की हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये रही कि बुधवार को कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. कहीं से भी हिंसा की खबर नहीं आई. दिल्ली पुलिस ने भी दावा किया कि हालात काबू में हैं. बुधवार को एक बार फिर हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले NSA अजीत डोभाल ने भी कहा कि सब शांत है. वहीं, दिल्ली पुलिस के लिए गुरुवार का दिन अहम होने वाला है. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक को नेताओं के भड़काऊ वीडियो देखने हैं, जिसके बाद पुलिस को गुरुवार दोपहर 2.15 बजे हाई कोर्ट में जवाब देना है. दरअसल, दिल्ली हिंसा के मामले में भड़काऊ बयानों को लेकर एफआईआर दर्ज करने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस को गुरुवार तक जवाब देने का निर्देश दिया है. कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर सभी वीडियो को देखने के बाद गुरुवार को जवाब देंगे. पुलिस का दावा-हालात काबू में हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बुधवार को प्रे...

हमें पता है CAA का विरोध करने वालों की गतल फहमी कैसे होगी दूर-:सीएम योगी

Image
लखनऊ । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैर जरूरी बताया है। बुधवार को उन्होंने विधानसभा में कहा कि अगर लोगों को इस बात की गलत फहमी है कि वे आगजनी कर सकते हैं, सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान पहुंचा सकते हैं, तो हम इस गलतफहमी को दूर करना जानते हैं। सीएम योगी ने कहा कि हमें पता है कि ऐसे लोगों की गलतफहमी कैसे दूर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोग बेवजह सीएए का विरोध कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट चर्चा पर जवाब देते हुए कहा है कि सीएए का विरोध कर विपक्ष समाज का नुकसान कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से सरकारें तय नहीं कर पा रही थी कि जेवर में एयरपोर्ट बनेगा या नहीं। हमने एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जेवर वही जगह है जहां पहले की सरकारों में सिर्फ घटनाएं होती थी, लेकिन हमने वहां विकास कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार किसानों ने खुद मुख्यमंत्री आवास आकर अपनी जमीन दी है और हमने मुआवजा भी दिया। पहले यह इसलिए नहीं होता था, क्योंकि नीयत सही नहीं थी। उन...

दिल्ली के इन सेंटरों में कल नहीं होंगी CBSE की परीक्षाएं,देखें लिस्ट

Image
                               प्रतीकात्मक चित्र दिल्‍ली के विभ‍िन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सीबीएसई ने परीक्षार्थ‍ियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के परीक्षा केंद्रों में होने जा रही बोर्ड परीक्षा स्‍थगित कर दी है.  बता दें कि उत्‍तरी पूर्व दिल्‍ली में हिंसक प्रदर्शन की वजह से तनाव है. ऐसे में बच्‍चों की सुरक्षा की लेकर यह कदम उठाया गया है. सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से दिए गए आदेश के अनुसार शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार के अनुरोध पर और विद्यार्थियों, स्टाफ और माता-पिता को असुविधा न हो, इसके लिए बोर्ड द्वारा दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में दिनांक 27.02.2020 को आयोजित होने वाली निम्न विषयों की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया गया है . ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थी या अभ‍िभावक सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं. यहां पर उन परीक्षा केंद्रों की भी पूरी जानकारी दी गई है, जहां ये परीक्षा स्थगित की गई है. क्लास 12 : 001 इंग्...