यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: देखें यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2020 टाइम टेबल


लखनऊ । UP Board Time Table 2020: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में कुछ दिन बाकी रह गए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड (इंटरमीडिएट) के छात्रों ने रिवीजन शुरू कर दी है। छात्र सिलेबस पूरा कर रिवीजन करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। यूपी बोर्ड 2020 परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी।  15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। नकल रोकने के लिए इस बार 'बी' कॉपी पर भी क्रमांक डाला जाएगा। सभी आंसर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था की गई है। यहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं और यूपी बोर्ड 12वीं की डेटशीट ।






हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी।  15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए कॉपी चेक करने वाले अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस बार प्रमाणपत्र व अंकपत्र अंग्रेजी व हिन्दी दो भाषाओं में जारी होगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ए व बी कॉपियों यानी चारों में लाइन का रंग अलग-अलग होगा।


News Source Livehindustan


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !