कनिष्ठ सहायक छः हज़ार ₹ घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार


आगरा।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई आगरा के निरीक्षक/प्रभारी द्वारा घूसखोर कनिष्ठ सहायक राहुल गुप्ता कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद जिला आगरा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
शिकायत कर्ता श्री भोला सिंह पुत्र त्रिभान सिंह सहायक अध्यापक पूरागूगरन ब्राह्मण , फतेहाबाद जनपद-आगरा ने बताया कि माह सितम्बर 2018से अप्रैल 2019 तक के वेतन एरियर बरामद कराये जाने के एवज में उससे 6000रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।
जिसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई आगरा को दे दी गई।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम प्रभारी /निरीक्षक श्री जसपाल सिंह पवार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को अवन्ति बाई चौराहा फतेहाबाद ,आगरा से करीब  2:20बजे 6000रूपये घूस लेते हुए गिरफतार कर लिया गया।
उक्त के विरूद्ध थाना-फतेहाबाद , जनपद- आगरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !