जनपद न्यायालय सहित, तीनों तहसीलों पर 8 फरवरी को होगा लोक अदालत का आयोजन-:सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण


संत कबीर नगर । 08 फरवरी 2020 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयेाजन जनपद न्यायालय परिसर एवं तहसील मेंहदावल, खलीलाबाद, तथा धनघटा एवं अन्य सम्बंधित विभागो में किया जाएगा है। उक्त जानकारी सत्य प्रकाश आर्य, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी ।
उन्होने बताया कि लोक अदालत में भरण पोषण, वैवाहिक मामलें जिसमें लम्बित एवं प्री-लीटिगेशन मामलेे भी लम्बित है, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत समनीय वाद, वन अधिनियम, किरायेदारी, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटर यान अधिनियम, मनोरंजन कर अधिनियम, वाट माप, प्रचालन अधिनियम, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम, गृह कर, जल कल, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड , जाति एवं आय प्रमाण पत्र दाखिल खारिज वाद, मेड़बन्दी सम्बंिधत प्रकरण आदि का भी निपटारा आपसी सुहल समझौते के आधार कराया जा सकता है। साथ ही अर्द्धन्यायिक अधिकरणों/फोरमों आदि में लम्बित प्रकरणों का भी निपटारा प्री-लीटिगेशन के माध्यम से निस्तारित कराया जा सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !