जनपद इटावा पुलिस द्वारा आज विभिन्न थानों पर किए गए सराहनीय कार्य
*जनपद की इटावा पुलिस द्वारा बुधवार दिनांक 29.01.2020 को विभिन्न थानों पर किए गए सराहनीय कार्य-
*थाना कोतवाली-*
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं082/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त
राहुल कुमार पुत्र रामशंकर निवासी बहरीपुर थाना जसवंतनगर को 01चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
*थाना फ्रेंड्स कॉलोनी-*
थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए
1.संजय पुत्र राधेश्याम निवासी कुनेरा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी
2.मनीष पुत्र शिवराम सिंह निवासी शिवपुरी साला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी
3.रॉकी पुत्र रामनरेश निवासी तुलसी अड्डा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी
4.गुलशन पुत्र दिलासा राम निवासी सुंदर पुर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी
5.पिंटू पुत्र दिलासा राम निवासी उपरोक्त
6.अमित पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
*थाना इकदिल*
थाना इकदिल पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त
फरमान पुत्र अनीस निवासी देशरा मऊ थाना इकदिल को विस्तार किया गया।
*थाना बलरई*
थाना बलरई पुलिस द्वारा 1.मु0अ0सं0 6/20 धारा 294 भादवि के अभियुक्त
राजा उर्फ अली पुत्र युसूफ अली निवासी नगला ताल थाना बलरई को गिरफ्तार किया गया
2.मु0अ0सं0 7/20 धारा 504,324 भादवि की अभियुक्ता श्रीमती राजकुमारी पत्नी संजय सिंह निवासी खदिया थाना बलरई को गिरफ्तार किया गया
3.थाना बलरई पुलिस द्वारा धारा 107/116 की सीआरपीसी में 10 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी।
*थाना बढ़पुरा*
थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 08 ट्रकों को सीज किया गया।
*थाना सैफई*
थाना सैफई पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त
1.लाइक सिंह पुत्र रामदास निवासी नगला गडरिया थाना सैफई
2.मुलायम पुत्र मातादीन निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना बसरेहर*
थाना बसरेहर पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए
1.वकील पुत्र अच्छेलाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर
2.बबलू पुत्र मुन्ना खां निवासी सरायताल थाना बसरेहर को गिरफ्तार किया गया।
*थाना चौबिया*
थाना चौबिया पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त
1.बारेलाल पुत्र बाबूराम निवासी डदहा थाना चौबिया
2.गुलाब पुत्र मेहताब सिंह निवासी गोबरिया थाना चौबिया
3.मेहताब पुत्र हाकिम सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
*थाना भरथना*
1.थाना भरथना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 35/20 धारा 60 आबकारी व 420 भादवि के अभियुक्त ऋषि पुत्र जय श्रीराम निवासी कैलाश पूरा पक्का ताल थाना भरथना को 65 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया।
2. थाना भरथना पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए
1.मुकेश पुत्र सोनेलाल निवासी कटहरा थाना भरथना
2.शिवपाल पुत्र सोनेलाल निवासी उपरोक्त
3.राजीव पुत्र सोनेलाल निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
*थाना बकेवर*
थाना बकेवर पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए
1.करन सिंह पुत्र नारायण निवासी नगला ख्याली थाना बकेवर
2.विष्णु कुमार पुत्र कर्ण सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
*थाना ऊसराहार*
थाना उसरा और पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए
1.संतोष पुत्र राम प्रकाश निवासी नगला खड़े थाना ऊसराहार
2.कृपाल पुत्र श्रीपाल निवासी बदरिया पुट थाना ऊसराहार
3.अजय पुत्र राजपाल निवासी उपरोक्त
4.रंजीत पुत्र मेवाराम निवासी आनंदपुर थाना ऊसराहार को गिरफ्तार किया गया।
*थाना लवेदी*
थाना लवेदी पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए छोटे पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी दुर्गापुरा थाना लवेदी को गिरफ्तार किया गया।
*सोशल मीडिया सेल*
Comments
Post a Comment