जामिया में हुई फायरिंग मामले में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा-:गृहमंत्री


नई दिल्ली ।


दिल्ली के जामिया में हुई फायरिंग की घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उस पर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।


विरोध मार्च के दौरान हुई फायरिंग


बता दें कि दिल्ली में गुरुवार की दोपहर नागरिकता संशोधन के विरोध में जामिया से राजघाट तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकला गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे थे। इसी बीच एक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला एक शख्स तमंचा लेकर वहां पहुंच गया और लहराकर लोगों को डराने लगा।


 


फायरिंग कर खुद को बताया रामभक्त


इसके बाद वह फायरिंग कर खुद को रामभक्त बताने लगा। उसके गोली चलाते ही वहां मौजूद एक शख्स घायल हो गया। घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई है। वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा है।


शाहीन बाग में कई दिनों से चल रहा है प्रदर्शन


बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में एक महीने से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए ) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के खिलाफ प्रदर्शन और धरना चल रहा है। इस प्रदर्शन के बाद से यह दिल्ली के चुनाव में कई पार्टियों के बीच अहम मुद्दा भी बन गया है । कई पार्टियां इस पर बयानबाजी कर रही हैं। भाजपा ने कई नेताओं ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो हम एक घंटे में खाली करा देंगे। वहीं भाजपा के बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने भी इस मुद्दे पर कहा कि यह केंद्र सरकार को चाहिए कि उस इसका समाधान करे।



इधर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को ठीक रखने के लिए चुनाव आयोग ने एक अहम कदम उठाया है। उसने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्‍य पटनायक का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। यह दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया एक अहम फैसला है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग के कार्यकाल बढ़ाने से संबंधित पत्र लिखा था जिस पर यह कार्रवाई की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !