इस गांव में आजादी के छह दशक बीतने के बाद भी कोई अपराध नहीं


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध जहां एक तरफ राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, वहीं एक गांव यहां ऐसा भी है, जहां कलयुग में 'रामराज' स्थापित है। इस गांव में आजादी के छह दशक बीतने के बाद भी कोई अपराध नहीं हुआ है।


हम बात कर रहे हैं बहेरा गांव की जो उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले में है। आजादी के बाद से आज तक यहां मारपीट, फौजदारी, चोरी, लूट, अपहरण या हत्या जैसी कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है।


अपराध-मुक्त होने का दावा केवल 700 की आबादी वाले बहेरा गांव के लोग ही कर रहे हैं, ऐसा नहीं है। पुलिस के रिकॉर्ड भी उनके दावों पर मुहर लगाते हैं। रामपुर बकोनिया थाने के रिकॉर्ड में यह गांव आजादी के समय से लेकर अब तक बिल्कुल बेदाग है।


Source Quora


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !