इस गांव में आजादी के छह दशक बीतने के बाद भी कोई अपराध नहीं
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध जहां एक तरफ राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, वहीं एक गांव यहां ऐसा भी है, जहां कलयुग में 'रामराज' स्थापित है। इस गांव में आजादी के छह दशक बीतने के बाद भी कोई अपराध नहीं हुआ है।
हम बात कर रहे हैं बहेरा गांव की जो उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले में है। आजादी के बाद से आज तक यहां मारपीट, फौजदारी, चोरी, लूट, अपहरण या हत्या जैसी कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है।
अपराध-मुक्त होने का दावा केवल 700 की आबादी वाले बहेरा गांव के लोग ही कर रहे हैं, ऐसा नहीं है। पुलिस के रिकॉर्ड भी उनके दावों पर मुहर लगाते हैं। रामपुर बकोनिया थाने के रिकॉर्ड में यह गांव आजादी के समय से लेकर अब तक बिल्कुल बेदाग है।
Source Quora
Comments
Post a Comment