हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसन्त पञ्चमी का पावन पर्व


संतकबीरनगर । बृहस्पतिवार 30 जनवरी को प्रधानाचार्य श्री रामकुमार सिंह द्वारा विद्यालय में विधि विधान से पूजन-अर्चन के साथ किया गया माँ सरस्वती पूजन, उक्त अवसर पर हीरालाल रामनिवास एवं हीरालाल कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम से अविभूत होकर विद्यालय के प्रबंधक श्री अमरनाथ रूंगटा एवं गौरव रूंगटा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम की सराहना किये कार्यक्रम में बच्चों तथा उपस्थित अध्यापकों में असीम उत्साह था।



माँ सरस्वती का श्रृंगार कॉन्वेंट प्रिंसिपल नंदिता वर्धन के देख रेख में अध्यापिका देवर्षि चक्रवर्ती ने किया कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण से बच्चे अति उत्साहित दिख रहे थे, छोटे छोटे बच्चों के अभिभावक अपने नौनिहालों के प्रस्तुति को देख कर आनन्दित हो रहे थे।



उक्त अवसर पर श्री राधेश्याम मिश्रा, श्री भाष्कर मणि त्रिपाठी , श्री योगेन्द्र सिंह, रविप्रकाश श्रीवास्तव, मदन लाल,अनिल कुमार !!,अभिषेक सिंह,द्विजेन्द्र सिंह यादव, बृजेश कुमार, अखिलेश कुमार,संतोष कुमार श्रीवास्तव, बिनोद गुप्त, लालमन प्रसाद, देवेन्द्र मौर्य, अमरेश पाण्डेय, शाकिर अहमद, राम सृजन, रामकेवल, रणजीत, सूर्यदेव भारती, अरुण कुमार पाण्डेय, शाकिर अली सहित कॉन्वेंट प्रिंसिपल श्रीमती नंदिता वर्धन, देवर्षि चक्रवर्ती, इतिशा वर्मा, प्रियंका मौर्या, शैलजा प्रजापति, नेहा जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !