दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, जनसभाओं में शाहीन बाग के मुद्दे पर दे रही जोर
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi election 2020) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के लिए खुद प्रचार कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार अपनी सभाओं में शाहीन बाग को मुद्दा बना रहे हैं. इस मुद्दे पर अमित शाह केजरीवाल सरकार और कांग्रेस को घेरने में कोई चूक नहीं कर रहे हैं. शाह ने तो यहां तक कह डाला कि दिल्ली में शांति और शाहीन बाग के खात्मे के लिए भाजपा को वोट दें. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भाजपा ने शाहीन बाग को दिल्ली विधानसभा चुनाव का मुद्दा बना दिया है?
'शाहीन बाग में हमसे ज्यादा केजरीवाल की बात मानेंगे'
रिठाला में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था 'दंगे करवाएं केजरीवाल, शाहीन बाग के साथ खड़े होने की बाते करे केजरीवाल तो वहां बैठे लोग हमसे ज्यादा अरविंद केजरीवाल की ही बात मानेंगे. श्रीमान केजरीवाल जी आप में हिम्मत है तो जाकर शाहीन बाग में धरने पर बैठें, फिर दिल्ली की जनता आपको अपना फैसला सुनाएगी.'
हालांकि, शाह के इस बयान के बाद केजरीवाल ने पलटवार किया था. केजरीवाल ने बीजेपी पर 'गंदी राजनीति' करने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए.
'शाहीन बाग के खात्मे के लिए भाजपा को वोट करें'
रविवार को दिल्ली के रोहतास नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि अगर दिल्ली को सजाना है, संवारना है तो फिर तो भाजपा को वोट दें और अगर ऐसा होगा तो शाहीन बाग पर साफ-साफ असर पड़ेगा. अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पर दिल्ली में दंगा करने, हिंसा फैलाने और लोगों को उकसाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने साफ शब्दों में लोगों से अपील की है कि दिल्ली में शांति और शाहीन बाग के खात्मे के लिए भाजपा को वोट दें.
News Source aajtak
Comments
Post a Comment