दस हज़ार रिश्वत लेते हुए कनिष्ट लिपिक धराया,
हमीरपुर।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई झांसी के निरीक्षक/प्रभारी द्वारा घूसखोर कनिष्ठ लिपिक परमेश्वर दयाल उर्फ़ मुन्ना बाबू कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी राठ जिला हमीरपुर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
शिकायत कर्ता श्रीमती मनीषा त्रिपाठी पत्नी अतुल कुमार त्रिपाठी निवासी प्रज्ञा भवन, तिलकनगर,राठ, जनपद-हमीरपुर सम्प्रति सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्करा खुर्द तहसील राठ जनपद-हमीरपुर बताया कि 27.11.2019से 17.12.2019 तक चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत कराए जाने एवम् माह दिसम्बर 2019का वेतन बरामद कराये जाने के एवज में उससे 10000रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।
जिसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई झांसी को दे दी गई।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम प्रभारी /निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह ने अभियुक्त को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर जनपद हमीरपुर से करीब 2:25 बजे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
उक्त के विरूद्ध थाना-कोतवाली राठ , जनपद- हमीरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment