ATM कार्ड धारक हो जाएं एलर्ट, 31 जनवरी के बाद बन्द हो जाएंगे ये ATM कार्ड


बीते कुछ समय से बैंकिंग सेक्‍टर में ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए कई पहल की गई हैं. इसी के तहत दो साल पहले केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बैंकों को ATM कार्ड में बदलाव करने का आदेश दिया था.

इसके बाद बैंकों ने ग्राहकों के ATM कार्ड बदलने शुरू कर दिए. हालांकि अब भी कई ग्राहक हैं जिनके पुराने  ATM कार्ड नहीं बदले गए हैं. 31 जनवरी के बाद ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

दरअसल, इंडिया पोस्‍ट यानी भारतीय डाक ने अपने ग्राहकों को जरूरी अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में बचत खाताधारकों से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और 31 जनवरी तक पुराने एटीएम कार्ड को नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलने के लिए कहा गया है.

भारतीय डाक के मुताबिक 31 जनवरी के बाद पुराने एटीएम कार्ड बंद हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास भारतीय डाक के पुराने एटीएम कार्ड हैं तो नजदीकी ब्रांच में जाकर इसे बदलवा सकते हैं.

इसके बाद नए कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. ग्राहकों को ये एटीएम कार्ड बिना किसी चार्ज के दिए जाएंगे. इसके अलावा भारतीय डाक के ब्रांच से 31 जनवरी तक मोबाइल नंबर भी अपडेट करवाना जरूरी है.

यहां बता दें कि डाक विभाग देश भर में अपने ग्राहकों को बचत बैंक खाते की सुविधा उपलब्ध कराता है. न्यूनतम 500 रुपये जमा करने पर यह खाता खुलवाया जा सकता है. इस बचत खाते के साथ चेक और एटीएम समेत कई खास सुविधाएं मिलती हैं.


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !