11 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म, बाप को मिली 25 साल की सज़ा
इंटरनेशनल पॉप सिंगर और रैपर निकी मिनाज के भाई जेलानी मिनाज पर अपनी नाबालिग बेटी से रेप करने का आरोप है. जेलानी को इस मामले में 25 साल की सजा सुनाई गई है. न्यूयॉर्क के न्यायाधीश ने उनकी इस मामले में कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि तुमने इस बच्ची का भविष्य बर्बाद कर दिया है.
11 साल की पीड़िता ने बताया- 'उसने धमकी दी थी कि अगर मैंने इस बारे में किसी को बताया तो मुझे मेरी मां से अलग कर देगा. मैं इतना तनाव में थी कि मेरे दिमाग में आत्महत्या के ख्याल आते थे. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जब मैंने तनाव नहीं झेला हो.' इस बच्ची ने कहा था कि उसका यौन उत्पीड़न सप्ताह में चार बार और कभी-कभी दिन में दो बार होता था.
बता दें कि 2017 में मिनाज को नाबालिग से यौन शोषण के लिए दोषी ठहराया गया था. हालांकि बाद में निकी ने अपने भाई को बेल दिलवा दी थी. मिनाज के अटॉर्नी ने इस मामले में सजा को घटाकर 10 साल करने की मांग की है और उन्होंने कहा कि वे इस मामले में जज के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. मिनाज ने कहा कि वो शराब की लत से जूझ रहा था. इसके अलावा उनके अटॉर्नी ने कहा कि वो हाइपोथर्मिया और अनेमिया जैसी दिक्कतों से भी जूझ रहा है. निकी मिनाज की इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है
पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पिछले साल ही केनेथ पेटी से चुपके से शादी कर ली थी. निकी ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया था, जिससे ये साफ हो रहा था कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. इतना ही नहीं निकी ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम भी मिसेज पेटी कर लिया था. एनाकोंडा सॉन्ग से काफी लोकप्रियता हासिल करने वाली निकी अपने म्यूजिक एल्बम्स और बोल्ड लुक के चलते चर्चा में रहती हैं.
Comments
Post a Comment