Posts

Showing posts from January, 2020

बजट सत्र से पहले PM मोदी ने कहा - हर तबके को मजबूत करने पर हो चर्चा

Image
अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगीः पीएम मोदी2020 का पहला सत्र, इस दशक का भी यह पहला सत्र बजट सत्र (Budget session 2020) की आज शुक्रवार से शुरुआत हो रही है और आर्थिक सर्वेक्षण आज पेश किया जाएगा. बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी. वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है. इस पर भी बहस की जाएगी. बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन में पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी. वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है. इस पर चर्चा होगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि 2020 का यह पहला सत्र है. इस दशक का भी यह पहला सत्र है. हम सबका प्रयास रहना चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाए. कल बजट पेश किया जाएगा. इसे भी पढ़ें---- Economic Survey 2020: कब और कहां पेश होगा, यहां मिलेगी पूरी जानकारी इसे भी पढ़ें---- क्या आर्थिक सर्वेक्षण उजागर करेगा भारतीय अर्थव्यवस्था के 'छुपे सच' विपक्ष से अपील करते हुए पीएम...

प्रचार प्रसार के साथ ही घर घर जाकर शुरु हुई कुष्‍ठ रोगियों की खोज

Image
जिला मुख्‍यालय पर कुष्‍ठ अभियान का शुभारंभ करते हुए एडीएम रणविजय सिंह   *स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने शुरु किया कुष्‍ठ के विरुद्ध आखिरी युद्ध* - पोलियो और चेचक की तरह से अपने गांव व देश को करें कुष्‍ठ मुक्‍त संतकबीरनगर । राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की पुण्‍य तिथि के अवसर पर कुष्‍ठ के विरुद्ध आखिरी युद्ध थीम के साथ स्‍पर्श कुष्‍ठ जागरुकता अभियान की शुरुआत सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खलीलाबाद से हुई।  इस अवसर पर हरी झण्‍डी दिखाकर कुष्‍ठ के प्रचार वाहन को रवाना किया गया। साथ ही घर घर जाकर कुष्‍ठ रोगियों की खोज भी शुरु की गयी। कुष्‍ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ प्रभारी जिलाधिकारी / एडीएम रण्‍विजय सिंह ने प्रचार वाहनों को हरी झण्‍डी दिखाकर किया। इस अवसर पर उपस्थित स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के कर्तव्‍यपरायणता की ही देन है कि हमने पोलियो और चेचक से अपने गांव देश को मुक्‍त कर दिया। इसी को ध्‍यान में रखते हुए हमें पूरे समाज को कुष्‍ठ मुक्‍त करने के लिए आगे आना होगा। इस दौरान सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ ...

10 साल के लड़के से प्रेग्नेंट हुई 13 साल की लड़की,,डॉक्टर हैरान-परिवार परेशान

Image
प्रेग्नेंट होने के बाद एक 13 साल की लड़की का कहना है कि गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता उसका 10 साल का प्रेमी है। लड़की ने बताया है कि वह करीब एक साल पहले लड़के से मिली थी और पहली नजर में प्यार हो गया। डरिया और इवान नाम के कपल रूस के Zheleznogorsk शहर के रहने वाले हैं। एक टीवी शो में दोनों बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने रिलेशनशिप से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए। The Rossiya 1 चैनल के शो ‘Father at 10!?’ में इनकी कहानी दिखाई गई है। हालांकि, इवान की जांच करने वाले डॉक्टर इवगिनी ग्रेकोव का कहना है कि वह स्पर्म प्रॉड्यूस करने के लिए काफी कम मैच्योर है, वह बच्चे का पिता नहीं हो सकता। लेकिन लड़की इस बात से इनकार करती है कि उसका कोई और पार्टनर था। एक साइक्लॉजिस्ट ने लड़की की बात पर भरोसा जताया है। द सन के मुताबिक, पैरेंट्स की सहमति से दोनों बच्चे टीवी शो में शामिल हुए। पैरेंट्स ने बच्चों की मेडिकल जांच की भी अनुमति दी थी। इस कपल को लेकर स्थानीय समाज में गंभीर बहस छिड़ गई है। 8 हफ्ते की प्रेग्नेंट डरिया और उनकी मां बच्चे को रखना चाहती हैं। डरिया की 35 साल की मां एलेना ने कहा कि उनकी बेटी ने खुद र...

इस गांव में आजादी के छह दशक बीतने के बाद भी कोई अपराध नहीं

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध जहां एक तरफ राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, वहीं एक गांव यहां ऐसा भी है, जहां कलयुग में 'रामराज' स्थापित है। इस गांव में आजादी के छह दशक बीतने के बाद भी कोई अपराध नहीं हुआ है। हम बात कर रहे हैं बहेरा गांव की जो उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले में है। आजादी के बाद से आज तक यहां मारपीट, फौजदारी, चोरी, लूट, अपहरण या हत्या जैसी कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है। अपराध-मुक्त होने का दावा केवल 700 की आबादी वाले बहेरा गांव के लोग ही कर रहे हैं, ऐसा नहीं है। पुलिस के रिकॉर्ड भी उनके दावों पर मुहर लगाते हैं। रामपुर बकोनिया थाने के रिकॉर्ड में यह गांव आजादी के समय से लेकर अब तक बिल्कुल बेदाग है। Source Quora

यूपी के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- देश विरोधियों को 'कुत्ते की मौत' मारेंगे, जब चाहेंगे बदल देंगे AMU का नाम

Image
  रघुराज सिंह ने अलीगढ़ रैली में AMU छात्रों को       धमकी दी थी. (फाइल फोटो)  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) में मंत्री रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) ने हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए मंच से ही छात्रों को धमकी दे डाली थी. खास बातें रघुराज सिंह ने फिर दिया विवादित बयान 'देश-विरोधियों को कुत्ते की मौत मारेंगे' AMU का नाम बदल रखेंगे 'हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी' लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) में मंत्री रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) ने हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए मंच से ही छात्रों को धमकी दे डाली थी. उन्होंने कहा था, 'जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, उन लोगों को जिंदा दफना दिया जाएगा.' इस दौरान उन्होंने मंच से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) पर भी टिप्पणी की थी. रघुराज सिंह ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. इस बार उन्होंने कहा है कि 'देश-विरोधियों' को कुत्ते की मौत मारना ...

जामिया में हुई फायरिंग मामले में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा-:गृहमंत्री

Image
नई दिल्ली । दिल्ली के जामिया में हुई फायरिंग की घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उस पर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। विरोध मार्च के दौरान हुई फायरिंग बता दें कि दिल्ली में गुरुवार की दोपहर नागरिकता संशोधन के विरोध में जामिया से राजघाट तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकला गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे थे। इसी बीच एक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला एक शख्स तमंचा लेकर वहां पहुंच गया और लहराकर लोगों को डराने लगा।   फायरिंग कर खुद को बताया रामभक्त इसके बाद वह फायरिंग कर खुद को रामभक्त बताने लगा। उसके गोली चलाते ही वहां मौजूद एक शख्स घायल हो गया। घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई है। वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा है। शाहीन बाग में कई दिनों से चल रहा है प्रदर्शन बता दें कि दिल्...

हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसन्त पञ्चमी का पावन पर्व

Image
संतकबीरनगर । बृहस्पतिवार 30 जनवरी को प्रधानाचार्य श्री रामकुमार सिंह द्वारा विद्यालय में विधि विधान से पूजन-अर्चन के साथ किया गया माँ सरस्वती पूजन, उक्त अवसर पर हीरालाल रामनिवास एवं हीरालाल कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम से अविभूत होकर विद्यालय के प्रबंधक श्री अमरनाथ रूंगटा एवं गौरव रूंगटा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम की सराहना किये कार्यक्रम में बच्चों तथा उपस्थित अध्यापकों में असीम उत्साह था। माँ सरस्वती का श्रृंगार कॉन्वेंट प्रिंसिपल नंदिता वर्धन के देख रेख में अध्यापिका देवर्षि चक्रवर्ती ने किया कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण से बच्चे अति उत्साहित दिख रहे थे, छोटे छोटे बच्चों के अभिभावक अपने नौनिहालों के प्रस्तुति को देख कर आनन्दित हो रहे थे। उक्त अवसर पर श्री राधेश्याम मिश्रा, श्री भाष्कर मणि त्रिपाठी , श्री योगेन्द्र सिंह, रविप्रकाश श्रीवास्तव, मदन लाल,अनिल कुमार !!,अभिषेक सिंह,द्विजेन्द्र सिंह यादव, बृजेश कुमार, अखिलेश कुमार,संतोष कुमार श्रीवास्तव, बिनोद गुप्त, लालमन प्रसाद, देवेन्द्र मौर्य, अमरेश पाण्डेय, शाकिर अहमद, राम...

जनपद न्यायालय सहित, तीनों तहसीलों पर 8 फरवरी को होगा लोक अदालत का आयोजन-:सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

Image
संत कबीर नगर । 08 फरवरी 2020 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयेाजन जनपद न्यायालय परिसर एवं तहसील मेंहदावल, खलीलाबाद, तथा धनघटा एवं अन्य सम्बंधित विभागो में किया जाएगा है। उक्त जानकारी सत्य प्रकाश आर्य, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी । उन्होने बताया कि लोक अदालत में भरण पोषण, वैवाहिक मामलें जिसमें लम्बित एवं प्री-लीटिगेशन मामलेे भी लम्बित है, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत समनीय वाद, वन अधिनियम, किरायेदारी, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटर यान अधिनियम, मनोरंजन कर अधिनियम, वाट माप, प्रचालन अधिनियम, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम, गृह कर, जल कल, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड , जाति एवं आय प्रमाण पत्र दाखिल खारिज वाद, मेड़बन्दी सम्बंिधत प्रकरण आदि का भी निपटारा आपसी सुहल समझौते के आधार कराया जा सकता है। साथ ही अर्द्धन्यायिक अधिकरणों/फोरमों आदि में लम्बित प्रकरणों का भी निपटारा प्री-लीटिगेशन के माध्यम से निस्तारित कराया जा सकता है।

NRC और CAA के विरोध में,घंटाघर पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को हो सकती है तीन साल की सजा व भारी जुर्माना

Image
लखनऊ । घंटाघर पर सीएए व एनआरसी के खिलाफ गत 13 दिनों से चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन में मासूम बच्चों को भी शामिल किया जा रहा है। इनके फोटो व वीडियो से रिकार्ड जुटाने के बाद न्यायालय बाल कल्याण समिति ने बुधवार को प्रदर्शकारियों को नोटिस जारी किया है। समिति के सदस्यों के मुताबिक प्रदर्शन में बच्चों को लेकर शामिल होने वाले अभिभावकों के खिलाफ धारा 75 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें तीन साल की सजा व एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।  न्यायालय बाल कल्याण समिति लखनऊ के अध्यक्ष कुलदीप रंजन के नेतृत्व वाली कमेटी ने बुधवार शाम को घंटाघर पर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को नोटिस जारी किया है। कमेटी के सदस्य डॉ. संगीता शर्मा, सुधारानी, ऋचा खन्ना, विनय कुमार श्रीवास्तव ने नोटिस पर दस्तखत किए हैं। समिति के मुताबिक किशोर न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम-2005 की धारा 3 (4) के अनुसार बालक या बालिकाओं के सर्वोत्तम हित के दृष्टिगत बाल कल्याण समिति को कार्य करना है। ताकि बच्चों का बचपन, उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके। फोटो : अमर उजाला समिति ने सर्वसम्मति से आदेश दिया कि सभी ...

यूपी STF ने डॉ कफील को मुंबई से किया गिरफ्तार, ये हैं गंभीर आरोप

Image
मुंबई: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान (Dr Kafeel Khan) को मुंबई से गिरफ्तार किया है. कफील खान पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को AMU में यह भाषण दिया था. 13 दिसंबर को उनके खिलाफ अलीगढ़ के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-A के तहत केस दर्ज किया गया. जिसके बाद STF ने बुधवार को उन्हें मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर कफील खान के खिलाफ दर्ज की गई FIR में इस बात का जिक्र किया गया है कि उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में करीब 600 छात्रों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने CAA को लेकर भड़काऊ भाषण दिया. कफील खान गुरुवार को मुंबई स्थित 'मुंबई बाग' में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए वहां गए थे. 'मुंबई बाग' में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. कफील खान को आज (गुरुवार) 11 बजे प्रदर्शन स्थल पर जाना था लेकिन इससे पहले ही UPSTF ने उन्हें ...

दिल्ली के चुनावी दंगल में कूदेंगे योगी, 12 रैलियों के माध्यम से करेंगे पार्टी के लिए अक्रामक प्रचार

Image
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में जारी चुनावी दंगल में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से आक्रामक प्रचार किया जा रहा है. बीजेपी की ओर से दिल्ली में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतारी जा रही है और अब बारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी दंगल में उतरने की है. यूपी सीएम दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार कर सकते हैं, जिसमें जामिया नगर और शाहीन बाग भी शामिल हो सकता है. सूत्रों की मानें, तो दिल्ली में भाजपा का पूरा जोर मतों के ध्रुवीकरण पर है. योगी आदित्यनाथ की गिनती भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में होती है. दिल्ली का शाहीन बाग इस वक्त देश में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन की पहचान बन चुका है और बीजेपी इसे विरोधी साजिश बताकर चुनावी मुद्दा बना रही है. सूत्रों की मानें, तो योगी आदित्यनाथ की सभाएं जामिया नगर या शाहीन बाग के इलाके से ही शुरू होंगी. 1 फरवरी से 4 फरवरी तक दर्जनों ऐसी सभाएं प्रस्तावित हैं जो ज्यादातर उन इलाकों में होंगे जहां मुस्लिम वोटरों की तादाद अधिक है.   किन इलाकों में रैली करेंगे यूपी सीएम बीजेपी के फायर ब्...

दस हज़ार रिश्वत लेते हुए कनिष्ट लिपिक धराया,

Image
हमीरपुर। भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई झांसी के निरीक्षक/प्रभारी द्वारा घूसखोर कनिष्ठ लिपिक परमेश्वर दयाल उर्फ़ मुन्ना बाबू  कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी राठ जिला हमीरपुर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत कर्ता श्रीमती मनीषा त्रिपाठी पत्नी अतुल कुमार त्रिपाठी निवासी प्रज्ञा भवन, तिलकनगर,राठ, जनपद-हमीरपुर सम्प्रति सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्करा खुर्द तहसील राठ जनपद-हमीरपुर बताया कि 27.11.2019से 17.12.2019 तक चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत कराए जाने एवम् माह दिसम्बर 2019का वेतन बरामद कराये जाने के एवज में उससे 10000रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई झांसी को दे दी गई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम प्रभारी /निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह ने अभियुक्त को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर जनपद हमीरपुर से करीब 2:25 बजे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त के विरूद्ध थाना-कोतवाली राठ , जनपद-  हमीरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

कंडोम सिर्फ परिवार नियोजन तक ही सीमित नहीं, प्रसव के दौरान जान बचाने में भी है कारगर,जानिए कैसे

Image
 लखनऊ। कंडोम सिर्फ परिवार नियोजन तक ही सीमित नहीं है। यह महिलाओं की जान बचाने में भी कारगर है। इससे प्रसव के वक्त जख्मी बच्चेदानी की नसों को चंद घंटे में दुरुस्त किया जा सकता है। ऐसे में पोस्टपार्टम हेमरेज का शिकार हुईं महिलाओं में कंडोम का उपयोग अव्वल साबित हो रहा है। इसके साथ ही बाजार से 'बलून टेंपोनेड' सिस्टम खरीदने का झंझट भी खत्म हो गया है। 63वीं ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी (एआइसीओजी) कार्यशाला में क्वीनमेरी की डॉ. मोनिका अग्रवाल ने 'लेबर टू ओटी' पर चर्चा की। इस दौरान प्रसव के खतरों से निबटने के उपाए सुझाए। डॉ. मोनिका अग्रवाल के मुताबिक, कई महिलाएं प्रसव के दरम्यान पोस्ट पार्टम हेमरेज (पीपीएच) का शिकार हो जाती हैं। इसमें बच्चेदानी से भयावह रक्तस्राव शुरू हो जाता है। यह ब्लीडिंग महिलाओं के लिए जानलेवा बन जाती है मगर, पीपीएच में यूट्राइन बलून टेंपोनेड के जरिए रक्तस्राव थामा जा सकता है। यह बेहद सस्ता व किफायती इलाज है। क्वानमेरी में प्रसूताओं पर प्रयोग काफी सफल रहा।  सलाइन भर कर यूट्रस में फुलाया कंडोम डॉ. मोनिका अग्रवाल ने बताया कि यूट्राइन बल...

सांसद इं. प्रवीण निषाद के नेतृत्व में CAA के समर्थन में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Image
संतकबीरनगर। जिले के युवा सांसद इं0 प्रवीण निषाद के नेतृत्व में बुधवार को मेंहदावल विधानसभा के ग्राम विसौवा में CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।  सभा के माध्यम से इस कानून के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए जानकारी दी गई कि यह कानून किसी भी तरह से भारत देशवासियो में जन्मे किसी भी जाति के लिए खतरा नही है विपक्षियो द्वारा भ्रामकता फैलाकर लोगो को गुमराह कर रहे है। विसौवा गांव में हस्ताक्षर अभियान में स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीएए पर जागरूकता अभियान चला रहे है। उन्होने कहा कि वह स्वंय डोर-टू-डोर सम्पर्क करके लोगो को जागरूक करेगे कि भ्रामक प्रचार से बचें और कानून का स्वागत करते हुए विपक्षियो को करारा जवाब दें। इस सभा में कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने सम्बोधित करते हुए अपने विचारों को रखा। श्री निषाद ने कहा कि लोगों ने इस कानून के समर्थन में दिखाई दिये। लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अपने मोबाइल से काल कर सरकार का समर्थन किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बहादुर निषाद, आन...

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: देखें यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2020 टाइम टेबल

Image
लखनऊ । UP Board Time Table 2020: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में कुछ दिन बाकी रह गए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड (इंटरमीडिएट) के छात्रों ने रिवीजन शुरू कर दी है। छात्र सिलेबस पूरा कर रिवीजन करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। यूपी बोर्ड 2020 परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी।  15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। नकल रोकने के लिए इस बार 'बी' कॉपी पर भी क्रमांक डाला जाएगा। सभी आंसर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था की गई है। यहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं और यूपी बोर्ड 12वीं की डेटशीट । हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी।  15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए कॉपी चेक करने वाले अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस बार प्रमाणपत्र व अंकपत्र अंग्रेजी व हिन्दी दो भाषाओं में जारी होगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ए व बी कॉपियो...

मुम्बई में ब्लास्ट मचा हड़कंप,रेस्क्यू में लगी पुलिस

Image
                             प्रतीकात्मक चित्र मुंबई । महाराष्ट्र में एक बड़ा धमाका हो गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद मौके पर दमकल विभाग की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिल रही है। मामला मुंबई के कुर्ला पश्चिम का है, जहां शुक्रवार की देर रात माहताब बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी। दरअसल, बिल्डिंग में आग तेज ब्लास्ट से लगी थी, जिसके बाद पूरी इमारत आग की चपेट में आ गयी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से मिकल आये। पुलिस और फायर स्टेशन पर सूचना दी गयी। जानकारी के बाद मौके पर दमकल विभाग की 8 से ज्यादा गाड़ियाँ पहुंच गयी और आग पर काबू पाने में जुट गयी। सही वक्त पर दमकल की गाड़ियों के आ जाने पर आग के विकराल रूप लेने से पहले ही बुझा दिया गया। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस बल भी भारी संख्या में पहुंचे। ब्लास्ट को लेकर पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि आग सिलेंडर ब्लास्ट से गी थी। बिल्डिंग में...

ATM कार्ड धारक हो जाएं एलर्ट, 31 जनवरी के बाद बन्द हो जाएंगे ये ATM कार्ड

Image
बीते कुछ समय से बैंकिंग सेक्‍टर में ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए कई पहल की गई हैं. इसी के तहत दो साल पहले केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बैंकों को ATM कार्ड में बदलाव करने का आदेश दिया था. इसके बाद बैंकों ने ग्राहकों के ATM कार्ड बदलने शुरू कर दिए. हालांकि अब भी कई ग्राहक हैं जिनके पुराने  ATM कार्ड नहीं बदले गए हैं. 31 जनवरी के बाद ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, इंडिया पोस्‍ट यानी भारतीय डाक ने अपने ग्राहकों को जरूरी अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में बचत खाताधारकों से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और 31 जनवरी तक पुराने एटीएम कार्ड को नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलने के लिए कहा गया है. भारतीय डाक के मुताबिक 31 जनवरी के बाद पुराने एटीएम कार्ड बंद हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास भारतीय डाक के पुराने एटीएम कार्ड हैं तो नजदीकी ब्रांच में जाकर इसे बदलवा सकते हैं. इसके बाद नए कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. ग्राहकों को ये एटीएम कार्ड बिना किसी चार्ज के दिए जाएंगे. इसके अलावा भारतीय डाक के ब्रांच से 31 जनवरी तक मोबाइल नंबर भी अपडेट करवाना जरूरी है. यहां बता दें कि डाक विभाग देश भर म...

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिले में जारी हुआ हाई एलर्ट, रैपिड रिस्‍पांस टीम का स्वास्थ्य विभाग ने किया गठन

Image
संतकबीरनगर । चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिले का स्‍वास्‍थ्‍य महकमा अलर्ट पर है। इसे लेकर जिला चिकित्‍सालय में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने जिले के सभी चिकित्‍सा इकाइयों के प्रमुखों की बैठक ली। इस दौरान इस संक्रामक रोग को लेकर चिकित्‍सकों का संवेदीकरण किया गया, साथ ही चीन से आने वाले लोगों को निगरानी में रखे जाने के निर्देश दिए गए। चिकित्‍साधिकारियों का संवेदीकरण करते हुए सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस 2019 चाइना की निगरानी के आवश्‍यक उपाय कर लिए गए हैं। इस वायरस के मनुष्‍य में संक्रमण से मनुष्‍यों में फ्लू जैसे लक्षणों के प्रकट होने की संभावनाएं व्‍यक्‍त की गई हैं। संयुक्‍त जिला चिकित्‍सालय में स्‍वाइन फ्लू / कोरोना वायरस के आईसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है। समस्‍त बचाव के उपकरण, पीपीई ( परसनल प्रोटेक्टिव इक्‍यूपमेण्‍ट किट , एन – 95 मास्‍क, ट्रिपल लेयर मास्‍क व कैप्‍सूल की प्रचुर मात्रा समस्‍त चिकित्‍सा इकाइयों में उपलब्‍ध है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के सिन्‍हा के नेतृत्‍व में रैपिड रिस्‍पांस टीम का ...

जनपद इटावा पुलिस द्वारा आज विभिन्न थानों पर किए गए सराहनीय कार्य

Image
*जनपद की इटावा पुलिस द्वारा बुधवार दिनांक 29.01.2020 को  विभिन्न थानों पर किए गए सराहनीय कार्य-  *थाना कोतवाली-* थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं082/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त  राहुल कुमार पुत्र रामशंकर निवासी बहरीपुर थाना जसवंतनगर को 01चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।   *थाना फ्रेंड्स कॉलोनी-*       थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए  1.संजय पुत्र राधेश्याम निवासी कुनेरा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी  2.मनीष पुत्र शिवराम सिंह निवासी शिवपुरी साला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी 3.रॉकी पुत्र रामनरेश निवासी तुलसी अड्डा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी  4.गुलशन पुत्र दिलासा राम निवासी सुंदर पुर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी 5.पिंटू पुत्र दिलासा राम निवासी उपरोक्त  6.अमित पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार  किया गया।  *थाना इकदिल*     थाना इकदिल पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त   फरमान पुत्र अनीस निवासी देशरा मऊ थाना इकदिल को विस्तार किया गया।   *थाना बलरई*     थाना बलरई पुलिस...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर ने थाना इकदिल एवं थाना बकेवर का किया औचक निरीक्षण

Image
 इटावा ।  बुधवार दिनांक 29.01.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा थाना  इकदिल एवं थाना बकेवर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें थाना कार्यालय, हवालात सीसीटीएनएस कक्ष, भोजनालय, बैरक एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया गया  जिसमें अभिलेखों  को पूर्ण करने एवं रखरखाव,साफ सफाई एवं विवेचको को लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।  *सोशल मीडिया सेल*  

अब महिलाएं 24वें हफ्ते भी करा सकेंगी गर्भपात,मोदी कैबिनेट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (अमेंडमेंट) बिल, 2020 को दे दी मंजूरी

Image
नई दिल्ली । मोदी कैबिनेट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (अमेंडमेंट) बिल, 2020 को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के साथ ही मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट, 1971 में संशोधन का रास्ता साफ हो गया है. अब इस बिल को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा. इस बिल के जरिए अब महिलाएं 24वें हफ्ते भी गर्भपात करा सकेंगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बुधवार को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (अमेंडमेंट) बिल, 2020 को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट, 1971 में संशोधन के लिए मंजूरी दे दी है. इस बिल को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा. सरकार ने कहा था-कर रहे विचार-विमर्श पिछले साल गर्भपात कराने की अवधि बढ़ाने को लेकर कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले साल अगस्त में दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि गर्भवती महिला के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उसके गर्भपात की समयसीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 से 26 हफ्ते करने को लेकर मंत्रालय ने विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. सरकार की ओर से दाखिल हलफनामे में कहा गया कि संबंधित मंत्रालय और नीति आयोग की रा...

फिर टल सकती है निर्भया के हत्यारों की फाँसी, ये है खास वजह

Image
बुधवार को विनय की दया याचिका राष्ट्रपति के पास पहुंची विनय की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है निर्भया के हत्यारों की फांसी फिर टल सकती है. फांसी की सजा से बचने के लिए चारों दोषियों में से एक विनय ने नया पैतरा चला है. विनय के वकील एपी सिंह ने दया याचिका दाखिल कर दी है. बुधवार को राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की गई. विनय की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है. वहीं, अक्षय और पवन के पास क्यूरेटिव याचिका का विकल्प भी है. क्यूरेटिव खारिज होने के बाद दया याचिका और वो भी खारिज होने के बाद उसे चुनौती देने का विकल्प भी उनके पास है. विनय की दया याचिका खारिज होने के बाद मुकेश की तरह वो भी चुनौती याचिका दायर कर सकता है. ऐसे में अब लगभग तय है कि 1 फरवरी को इनकी लाइफ लीज थोड़ी बढ़ जाएगी.                                     विज्ञापन मुकेश की याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को निर्भया मामले के एक दोषी मुकेश की याचिका खारिज कर दी. उसने राष्ट्रपति द्वारा उसकी दया याचिका खारिज किए ...

निर्भया केस में दया याचिका खारिज, कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया.  चारों दोषियों को अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी होगी फांसी

Image
नई दिल्ली । दया याचिका खारिज करने के विरोध में लगाई थी याचिकामुकेश का दावा राष्ट्रपति के समक्ष कई दस्तावेज नहीं रखे गए निर्भया गैंगरेप केस के दोषी मुकेश सिंह की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कोई सबूत नहीं है कि प्रासंगिक दस्तावेज राष्ट्रपति के सामने नहीं रखे गए थे. मुकेश ने अपनी दया याचिका खारिज करने के लिए खिलाफ अर्जी दाखिल की थी. मंगलवार को मुकेश की वकील अंजना प्रकाश ने कहा था कि राष्ट्रपति के सामने कई दस्तावेज नहीं रखे गए थे, इसलिए दया याचिका खारिज होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को विचार करना चाहिए. अपनी वकील के जरिए मुकेश ने कहा था कि उसका जेल में यौन उत्पीड़न हुआ था और उसके भाई राम सिंह की हत्या की गई थी. हमने दस्तावेज देखेंः सुप्रीम कोर्ट इस मामले में बुधवार को फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने खुद को संतुष्ट करने के लिए राष्ट्रपति के पास भेजे गए सारे दस्तावेजों को देखा. गृह मंत्रालय ने सारे दस्तावेज भेजे थे. मुकेश की याचिका में कोई मेरिट नहीं है. जेल में प्रताड़ना दया के लिए कोई आधार नहीं है. इसके बाद मुकेश की याचिका ...

संतकबीरनगर के बेलहर कला में हुई भाजपा पदाधिकारियों की बैठक, गाँव स्तर पर CAA के प्रचार प्रसार हेतु कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी

Image
संतकबीरनगर । बुधवार को दिन मे 12 बजे बेलहर कला मंडल की बैठक बाबा शेहुआ नाथ मंदिर बेलहर कला पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता मे हुई, जिसमे मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथ पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सन्तकबीर नगर अजीत सिंह जी उपस्थित रहे । बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में विस्तृत चर्चा  हुई इसके बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए घर-घर जनसंपर्क कर लोगों को इसके बारे में जानकारी देने के लिए बताया गया इसके भ्रामक प्रचार से लोगों को बचने के लिए बताया गया जिसके प्रचार-प्रसार हेतु कार्यकर्ताओं को बूथ हस्तर पर गांव स्तर पर जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष उदय राज यादव,संचालन अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामहित चौहान जी ने किया,कार्यक्रम मे,श्याम जी यादव, जय नाथ सिंह ,महेश दुबे, राजेश राय ,चंद्र हरीनाथ कनौजिया ,भीम बहादुर सिंह, सुनील कुमार राय ,सुनील यादव, राकेश सिंह ,भीम बहादुर सिंह, रुद्रनाथ निषाद, पाटेश्वरी , विजय नाथ त्रिपाठी, राहुल सिंह, देव नारायण पांडे, प्रेमचंद निषाद आदि उपस्थित रहे।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश--50 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले ये अभ्यर्थी बनेंगे टीचर,

Image
स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक वाले 73 अभ्यर्थी परिषदीय प्रा. विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक पद पर नियुक्त किए जाएंगे। 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निदेशक एससीईआरटी डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रयागराज समेत 21 जिलों के बीएसए और डायट प्राचार्यों को इनकी नियुक्ति का निर्देश दिया है। क्या है मामला: 30 नवंबर 2011 को 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकला था। एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार पीजी आधार पर बीएड करने वालों ने भी आवेदन किया था। ये वे अभ्यर्थी थे जिनके स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक थे पर पीजी में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होने पर बीएड में दाखिला मिला था। हालांकि शासन की हाईपावर कमेटी ने पीजी के आधार पर बीएड करने वालों को भर्ती से बाहर कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अन्य अभ्यर्थियों को तो नौकरी मिलती गई और 25 जुलाई 2017 को अंतिम फैसला भी आ गया। लेकिन पीजी के आधार पर बीएड करने वालों को विभाग ने नौकरी नहीं दी। इस पर गोरखपुर के नवीन श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मिली राहत इस ...

11 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म, बाप को मिली 25 साल की सज़ा

Image
इंटरनेशनल पॉप सिंगर और रैपर निकी मिनाज के भाई जेलानी मिनाज पर अपनी नाबालिग बेटी से रेप करने का आरोप है. जेलानी को इस मामले में 25 साल की सजा सुनाई गई है. न्यूयॉर्क के न्यायाधीश ने उनकी इस मामले में कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि तुमने इस बच्ची का भविष्य बर्बाद कर दिया है. 11 साल की पीड़िता ने बताया- 'उसने धमकी दी थी कि अगर मैंने इस बारे में किसी को बताया तो मुझे मेरी मां से अलग कर देगा. मैं इतना तनाव में थी कि मेरे दिमाग में आत्महत्या के ख्याल आते थे. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जब मैंने तनाव नहीं झेला हो.' इस बच्ची ने कहा था कि उसका यौन उत्पीड़न सप्ताह में चार बार और कभी-कभी दिन में दो बार होता था. बता दें कि 2017 में मिनाज को नाबालिग से यौन शोषण के लिए दोषी ठहराया गया था. हालांकि बाद में निकी ने अपने भाई को बेल दिलवा दी थी. मिनाज के अटॉर्नी ने इस मामले में सजा को घटाकर 10 साल करने की मांग की है और उन्होंने कहा कि वे इस मामले में जज के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. मिनाज ने कहा कि वो शराब की लत से जूझ रहा था. इसके अलावा उनके अटॉर्नी ने कहा कि वो हाइपोथर्मिया और अनेमिया ...

इस स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज - नाटक में कथित रूप से पेश की गई थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खराब छवि

Image
कर्नाटक के बीदर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर छात्रों को नाटक करने की कथित तौर पर अनुमति देने के लिए एक स्थानीय स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इस नाटक में कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खराब छवि पेश की गई थी। शाहीन स्कूल के प्रबंधन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) और 153 (ए) के तहत विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रक्षयाल की शिकायत पर 26 जनवरी को मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि स्कूल के अधिकारियों ने 21 जनवरी को नाटक मंचन में छात्रों का इस्तेमाल किया, जहां उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर मोदी के लिए असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया। याचिकाकर्ता रक्षयाल ने कहा कि प्रबंधन ने मुस्लिमों के बीच भय पैदा करने की कोशिश की कि अगर सीएए और एनआरसी को लागू किया जाता है तो उन्हें देश छोड़ना होगा। शिकायत में कहा गया है कि बाद में एक स्थानीय निवासी ने कार्यक्रम का विडियो फेसबुक पेज पर डाल दिया। पुलिस ने कहा...

निर्भया केस के दोषी ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप, कहा सह-अभियुक्त अक्षय के साथ शारीरिक संबंध बनाने को बाध्य किया गया

Image
नई दिल्ली. दया याचिका खारिज होने के बाद निर्भया के दोषी मुकेश की न्यायिक समीक्षा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। जस्टिस आर भानुमती, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच से मुकेश की वकील अंजना प्रकाश ने कहा कि दया याचिका खारिज किए जाते वक्त दिमाग लगाए जाने की जरूरत थी। इस पर बेंच ने सवाल किया कि आप यह कैसे कह सकती हैं कि राष्ट्रपति ने ऐसा करते वक्त दिमाग नहीं लगाया। इसके बाद अंजना प्रकाश ने दलील दी कि मुकेश के साथ जेल में बुरा बर्ताव हुआ और उसे पीटा गया। इसका विरोध करते हुए केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ऐसा जघन्य अपराध करने वाला जेल में बुरा बर्ताव होने के आधार पर दया का हकदार नहीं हो सकता है। निर्भया केस के 4 दोषियों में से एक मुकेश सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दया याचिका भेजी थी। 17 जनवरी को राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका खारिज कर दी। इस पर मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट से न्यायिक समीक्षा की मांग की थी। अदालत इस पर अपना फैसला बुधवार को सुनाएगी। चारों दोषियों को एक फरवरी को सुबह 6 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जानी है। कोर्ट रूम म...

कनिष्ठ सहायक छः हज़ार ₹ घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

Image
आगरा। भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई आगरा के निरीक्षक/प्रभारी द्वारा घूसखोर कनिष्ठ सहायक राहुल गुप्ता कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद जिला आगरा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत कर्ता श्री भोला सिंह पुत्र त्रिभान सिंह सहायक अध्यापक पूरागूगरन ब्राह्मण , फतेहाबाद जनपद-आगरा ने बताया कि माह सितम्बर 2018से अप्रैल 2019 तक के वेतन एरियर बरामद कराये जाने के एवज में उससे 6000रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई आगरा को दे दी गई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम प्रभारी /निरीक्षक श्री जसपाल सिंह पवार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को अवन्ति बाई चौराहा फतेहाबाद ,आगरा से करीब  2:20बजे 6000रूपये घूस लेते हुए गिरफतार कर लिया गया। उक्त के विरूद्ध थाना-फतेहाबाद , जनपद- आगरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।