ठंड से ठिठुरते लोगों को "दी हेल्प एनजीओ" ने ओढ़ाए कंबल


दिल्ली । दिल्ली सहित उत्तर भारत मे दिनों कड़ाके की ठंड में कांपते हुए गरीबों को दी हेल्प ngo की टीम के कुछ जिम्मेदार लोग घुमने हेतु दिल्ली से गड़वाल पोड़ी उत्तराखण्ड पहुँचें ,उत्तराखण्ड से निकलते समय बिजनोर नजीबाबाद मेन रोड पर, एक मासूम बच्ची ओर एक बुज़ुर्ग बाबा को कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर ते हुएँ देखा तो हमारी टीम ने उनको भी कम्बल उढ़ाकर उनकी ठण्ड को कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया। इनका प्रयास है कि ठंड की वजह से किसी गरीब की जान खतरे में न पड़े ।टीम में दी हेल्प एनजीओ के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाज सेवी जिनेंद्र जैन जी ओर पदाधिकारी अजय कुमार, संजय कंडेरा, जीतेन्द्र कटारिया, राजेश पंथारी मौजूद रहे ।ये जानकारी एनजीओ के मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र कटारिया ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है



 


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !