थाना मो0पुर खाला पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा व दो अदद कारतूस 315 बोर बरामद।


बाराबंकी ।
  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के दिशा निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक 27.12.19 को मुखबिर खास की सूचना पर छेदा रोड ग्राम सिंगहा से अभियुक्त रामखेलावन पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम सरैया मसूदपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को समय 16.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 558/19 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद बाराबंकी के साथ साथ जनपद सीतापुर में भी कई आपराधिक मामलें पंजीकृत है।


*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*
रामखेलावन पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम सरैया मसूदपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर।


*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-* 
दिनांक 27.12.19 को समय 16.00 बजे ग्राम सिंगहा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी। 


*बरामदगी:-*
1. एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर
2. दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।


*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 79/17 धारा 3/5/25 ए. एक्ट थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 507/09 धारा 307 भादवि थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 509/09 धारा 3/5/25 ए एक्ट थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर।
4. मु0अ0सं0 558/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।



*पुलिस टीम:-* 
1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 अखिलेश कुमार सिंह थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
3. का0 सुनील चौधरी, का0 अंकित तोमर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
4. का0 वीरेन्द्र कुमार, रि0का0 मनीष कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !