टीवी जगत को लगा गहरा सदमा इस अभिनेता की आई मौत की खबर.
मुम्बई ।
टीवी जगत के लिए आज का दिन बुरी खबर लेकर आया है टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता कुशाल पंजाबी का निधन हो गया है.
कुशान पंजाबी की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।कुसाल पंजाबी की उम्र अभी महज 37 वर्ष की थी।
कुशाल ने अपने करियर में कई टीवी में काम किया है, किसी ने सोचा नहीं था की अचानक वो इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगे| कुशाल को टीवी पर आखरी बार सीरियल इश्क़ में मरजावां में देखा गया था|
कुसाल पंजाबी एक बहेतरीन अभिनेता थे अभिनेता करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख दुख व्यक्त किया है और इस बात की जानकरी दर्शकों तक शेयर की है।
Represent by Balram G
Comments
Post a Comment