सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 जुआरियों को मौके पर ही थाना जैदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में इनामिया/जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर के नेतृत्व में उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार आजाद मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 24.12.19 को मुखबिर खास की सूचना पर गोल मार्केट के पीछे खाली पड़े मैदान से मौके पर ही अभियुक्तगण 1. अल्ताफ पुत्र स्व0 मो0 हफीज 2. सुनील पुत्र गया प्रसाद निवासीगण मोहल्ला चमरहिया कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 3. शब्बीर पुत्र स्व0 हाजी निवासी मोहल्ला चिकना महला कस्बा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को समय 20.20 बजे को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ 600/-रुपये व जमातलाशी में 600/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 431/19 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. अल्ताफ पुत्र स्व0 मो0 हफीज निवासी मोहल्ला चमरहिया कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. सुनील पुत्र गया प्रसाद निवासी मोहल्ला चमरहिया कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. शब्बीर पुत्र स्व0 हाजी निवासी मोहल्ला चिकना महला कस्बा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
आज दिनांक 24.12.19 को समय 20.20 बजे गोल मार्केट के पीछे खाली पड़े मैदान थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी विवरण-*
1. 52 अदद ताश के पत्ते
2. मालफड़ 600/-रुपये
3. जमातलाशी में 600/-रुपये
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार आजाद थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. का0 फैजान अहमद, का0 गौरव यादव, रि0का0 कपिल पवार थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
Comments
Post a Comment