निर्वाचक पुनरीक्षण का विशेष कार्यक्रम,29 दिसंबर,5 जनवरी,और 12 जनवरी को-अपर जिला मजिस्ट्रेट
संत कबीर नगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट रणविजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर उ0प्र0 राज्य के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 29 दिसम्बर 2019, 05 जनवरी 2020, एवं 12 जनवरी 2020 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया है। उन्होंने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में लगाये गये समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियेां, समस्त बी0एल0ओ0, सहित इस अभियान में लगाये गये अन्य अधिकारियांे/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए अर्हता तिथि के आधार पर नये मतदाताओं को जोड़ने एवं मतदाता सूची को परिष्कृत करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें।
Comments
Post a Comment