निर्भया की माँ ने राहुल गांधी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा उन्होंने हमारे साथ


दिल्ली ।


पांच साल पहले 16 दिसंबर 2012 को सामुहिक बलात्‍कार के बाद निर्भया ने 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्‍पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।


तब से लेकर अबतक निर्भया का पूरा परिवार इस शोक से उभर नहीं आ पाया है, आज भी उनके घर वाले उस दिन को याद करते है तो उनका दिल दहल उठता है ,लेकिन अब उनके घर में भी खुश‍ियों ने दस्‍तक दी है। दरअसल, निर्भया का भाई अब पेशेवर पायलट बन गया है। 


इस ख़ुशी में निर्भया की मां ने खुलासा किया है की इस सपना को पूरा करने में जिस शख्‍स ने मदद की है वह और कोई नहीं बल्‍कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी हैं। निर्भया की मां आशा देवी ने बताया है कि राहुल गांधी की बदौलत उनका बेटा पायलट बन पाया।


राहुल गांधी ने न सिर्फ पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्चा उठाया बल्‍कि वो लगातार उनके संपर्क में भी रहे। उन्‍होंने यह भी बताया कि राहुल उनके बेटे से फोन पर बातें भी किया करते थे और उसे सिखाते थे कि कभी हिम्‍मत नहीं हारनी चाहिए।' इस वक्‍त निर्भया का भाई गुड़गांव में ट्रेनिंग के आखिरी चरण में है और जल्‍द ही वो कमर्शियल एयर प्‍लेन उड़ाने लगेंगे।


Represent by Balram G


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !