लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के किनारे मिला, "कंडोम का जखीरा" भीड़ को रोकने पहुंची पुलिस


उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के किनारे कंडोम का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया। हाईवे किनारे कंडोम का बड़ा ढेर होने की सूचना पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस भी दौड़ी और उसने वहां घेरा डालकर भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस ने कंडोम के जखीरे को कब्जे में ले लिया। मामले की जांच के आदेश एसडीएम ने दिए हैं।


 


लगा कंडोम का ढेर
नेशनल हाईवे किनारे फेंका गया कंडोम उन्नाव मेडिकल कॉ़लेज का बताया जा रहा है। जिन कंडोम को जनता के लिए सरकार ने मुहैया कराए थे उनको अस्पताल कर्मचारी सड़क किनारे फेंक कर चले गए। जानकारी के मुताबिक, कुल 12 ट्रक कंडोम हाईवे के किनारे फेंक गए जिससे वहां बहुत बड़ा ढ़ेर लग गया। खुले में रबर को इस तरह फेंकने से प्रदूषण का भी खतरा है।




पुलिस ने कंडोम किए जब्त
ये कंडोम सोहरामऊ थानाक्षेत्र में मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंडोम को जब्त कर लिया। सोहरामऊ थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। एसडीएम ने इस बारे में बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस को इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


साभार One India


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !